Saturday, March 31, 2007

कानपुर तेरे कितने नाम…

http://web.archive.org/web/20140419215603/http://hindini.com/fursatiya/archives/263

कानपुर तेरे कितने नाम…


जे.के.मंदिर
[कुछ साल पहले भारत के जिलों के नाम बदलने की प्रक्रिया शुरू हुई। कलकत्ता, कोलकता हो गया। मद्रास, चेन्नई। बंबई, मुंबई में बदल गया। और अब बंगलौर, बंगलूरु के रास्ते पर है। इस नाम परिवर्तन में हमारे कानपुर के क्या हाल हैं! बहुत पहले गांव में हम कानपुर के लिये 'कम्पू' सुना करते थे। 'कान्हैपुर' के हैं, अभी भी यदा-कदा सुनाई दे जाता है। आज से उन्नीस साल पहले जब हमने अपनी फैक्ट्री में पहली बार कदम रखा तो सोचते थे कि OFC का मतलब क्या है। बाद में पता चला कि यह Ordnance Factory, Cawnpore है। कानपुर को अंग्रेजी वर्तनी पहले यही थी। इस बारे में कानपुर से निकलने वाली अनियत कालीन पत्रिका कानपुर कल, आज और कल के खण्ड-२ में एक लेख छपा है- कानपुर ने बनाया वर्तनी का इतिहास। इसके लेखक श्रीमनोज कपूर ने यह लेख कानपुर से जुड़े लोगों की संस्था , कानपुरियम के लिये लिखा है। कानपुर के नामों के बारे में लोगों की जानकारी के लिये यह लेख मनोज कपूरजी के प्रति आभार व्यक्त करते हुये पोस्ट किया जा रहा है।]
कानपुर कब स्थापित हुआ , इस प्रश्न पर आज भी इतिहासकारों में मतैक्य नहीं है, परन्तु इस मुद्दे पर सभी एकमत हैं कि ‘कानपुर जनपद’ की राजकीय स्थापना
२४ मार्च, १८०३ ईसवी को ईस्ट इण्डिया कम्पनी ने की। सन १७७८ में कम्पनी की फौज ने इस नगर की धरती पर पहली बार कदम रखे। कम्पनी द्वारा नियुक्त प्रथम सर्वेयर जनरल आफ बंगाल जेम्स रेनेल (James Rennel) ने बंगाल के गवर्नर के निर्देश पर गंगा-जमुना के दोआबा का सर्वेक्षण किया तथा सन १७७९ में प्रकाशित मानचित्र में कानपुर को अंग्रेजी में CAUNPOUR लिखा।
१८ वीं शताब्दी के अन्त तक कानपुर एक प्रमुख फौजी छावनी के रूप में स्थापित हो चुका था। अनेक प्रशासनिक एवं फौजी अधिकारियों का कानपुर आना-जाना भी नियमित होने लगा था। साथ ही फौज की आवश्यकताऒं की सम्पूर्ति के लिये योरोपीय व्यवसायी भी यहां आकर बसने लगे थे। तभी से ‘कानपुर’ की अंग्रेजी भाषा में वर्तनी, स्पेलिंग, हिज्जे ने उनकी सुविधा के अनुरूप स्वरूप ग्रहण करना प्रारम्भ किया।

कानपुर
पुरानी कहावत- “कहें खेत की सुने खलिहान की” को चरितार्थ किया अंग्रेजों ने अपनी भाषा में लिखने में। भारतीय स्थान नामों से पूर्णतया अनभिज्ञ इन लोगों ने अपनी-अपनी सुविधानुसार भारतीयों द्वारा उच्चारित शब्दों को जिस रूप में ग्रहण किया उसी को शुद्ध मानते हुये अपनी भाषा में लिख मारा। इसी कारण सन १७७० से सन १९४८ तक अंग्रेजी भाषा में कानपुर की १८ वर्तनी मिलतीं हैं। वैसे तो कानपुर के अतिरिक्त भी अनेक भारतीय नगर हैं जिनकी स्पेलिंग को अंग्रेजों ने अपनी समझ और सुविधा के अनुसार तय करके एक नया रूप दे दिया। यथा -’दिल्ली’ अंग्रेजी में ‘देहली’ हो गया। ‘कलकत्ता’ अंग्रेजी में ‘कैलकटा’ हो गया। आदि-आदि। परन्तु कानपुर की बात ही निराली है। वर्तनी के इतने विविध रूप तो सम्भवत: विश्व के किसी भी अन्य नगर की संज्ञा को प्राप्त नहीं हुये होंगे जितने ‘कानपुर’ को।
कम्पनी शासन काल में कानपुर का सर्वप्रथम उल्लेख अवध के नबाब के यहां नियुक्त रेजीडेंट, गेव्रियल हार्पर के १० अप्रैल, १७७० के पत्र में प्राप्त होता है। यह पत्र उसने बंगाल के गवर्नर को लिखा था। इस पत्र में उसने कानपुर की अंग्रेजी को CAWNPOOR लिखा था। स्वतंत्रता के बाद तक कानपुर को अंग्रेजी मेंCAWNPORE लिखा जाता था। इस वर्तनी का प्रयोग सन १८५७ में भी हुआ था तथ इम्पीरियल गजट में भी इस वर्तनी को स्थान मिला। यद्यपि इस वर्तनी का सर्वप्रथम प्रयोग सन १७८८ में थामस टिबनिंग(Thomas Twinning) ने अपनी पुस्तक में किया था। यही सर्वाधिक स्वीकृत स्पेलिंग रही।
अंग्रेजों के अतिरिक्त अमेरिकी निवासियों ने भी कानपुर की अंग्रेजी वर्तनी को अपनी समझ के अनुसार नया स्वरूप दिया तथा ‘इन्साइक्लोपीडिया आफ अमेरिका’में इसको CAWNPOR तथा COWNPOR के रूप में लिपिबद्ध किया।

कानपुर
कानपुर ने विदेशियों की समझ की व्यवहारिक कठिनाई के कारण सन १७७० से १९४८ तक, १७८ वर्षों में, अंग्रेजी में १८ वर्तनियां (स्पेलिंग) पाईं, जो सम्भवत: विश्व के किसी भी नगर के संदर्भ में एक कीर्तिमान है।
स्पेलिंगों का यह अध्ययन यह रेखांकित करता है कि CAWNPORE नाम पुकारने का कारण -दूर या पास से KHANPUR इसकी पृष्ठभूमि में था। आगे जिन २०
प्रकार से उल्लिखित कानपुर(CAWNPORE) की वर्तनी पाठक पढे़गे, उनमें ८ अंग्रेजी के K से प्रारंभ होती हैं। ये प्रकारान्तर से ‘कान्हपुर’ या ‘कान्हापुर’ से संदर्भित
हैं और इस नगर के प्राचीन इतिहास का संकेत करती हैं। शेष १२ वर्तनी की भिन्नता की अंग्रेजी के CAWN से जुड़ी हैं इनमें उच्चारण की भिन्नता की प्रधानता
ही विभिन्न स्पेलिंगों से यह रेखांकित होता है कि CAWN किसी न किसी प्रकार KHAN से जुड़ा था। इसका निर्णय पाठक करेंगे।
वर्तमान वर्तनी -KANPUR स्वतंत्रता प्राप्ति के उपरान्त सन १९४८ में निश्चित हुई। इससे पूर्व प्रचलित विभिन्न की तालिका ज्ञान रंजन के लिये प्रस्तुत है-
वर्तनीप्रथम प्रयोगकाल प्रयोगकर्ता
1.CAWNPOOR– 1770– गेव्रियल हार्पर
2.CAUNPOUR– 1776– जेम्स रेनेल
3.CAUNPORE– 1785– जेम्स फार्वेस
4.CAWNPOUR– 1788– जेम्स रेनेल
5.KAWNPORE– 1790– फोर्ट विलियम पत्राचार
6.CAWNPORE– 1788– थामस टिवनिंग(सर्वाधिक स्वीकृत वर्तनी, 1857 की क्रांति के बाद से 1948 तक प्रचलित)
7.CAWNPOR — 1795– फोर्ट विलियम पत्राचार
8.CAWNPOR — 1798– फोर्ट विलियम पत्राचार
9.KAUNPOOR– 1798– नक्शा तथा फोर्ट विलियम पत्राचार
10.KHANPORE– —— श्रीमती डियेन सैनिक अधिकारी की पत्नी
11.KHANPURA– —— वाटर हेमिल्टन, ईस्ट इंडिया गजेटियर
12.KHANPORE– —— फारेस्ट एक अंग्रेज यात्री
13.CAUNPOOR– 1815– ईस्ट इंडिया गजेटियर
14.KHANPOOR– 1825– भारत का नक्शा
15.KANHPUR — 1857– नामक चंद की डायरी, मांटगोमरी मिलेसन
16.CAWNPOUR– 1857– क्रांति के उपरान्त प्रकाशित एक पिक्चर पोस्ट कार्ड1881 में प्रकाशित गजेटियर आफ इंडिया
17.CAAWNPORE 1879– मारिया मिलमेन आफ इन्डिया
18.CAWNPOR ——- इनसाक्लोपीडिया आफ अमेरिका
19.COWNPOUR ——- उपरोक्त
20.KANPUR 1948– अन्तिम तथा वर्तमान
कानपुर कल, आज और कल भाग-२ से साभार
मेरी पसन्द
लाल कानपुर लाल हुआ, सन सत्तावन की होली में,
जिला कानपुर जिला रहा है,जाने कितनी जानों को ।
पीस नहीं सकती चक्की, लोहे के बने किसानों को ।।
राज विदेशी से टकराया, नाना नर मरदाना था ।
चतुर अजीमुल्ला को अपनी चतुराई अजमाना था ॥
यहीं लक्ष्मी नाम ‘छबीली’ रखकर छवि दिखलाती थी।
यहीं तांतिया के कर में तलवार नित्य इठलाती थी॥
हो रही सुबह जिनके बल पर फूटा उस दिन उजियाला था।
कम्पनी हुकूमत चूर-चूर ‘कम्पू’ का ठाठ निराला था॥
स्वतंत्रता का नृत्य ताण्डव होता चलती गोली में।
लाल कानपुर लाल हुआ , सन सत्तावन की होली में॥
‘तिलक भूमि’ से जन्मभूमि के बेटों की हुंकार उठी।
‘कामदत्त’ से कामगार दल की अभेद्य दीवार उठी॥
चौक सराफे जनरलगंज में तूफानों के मेले थे।
सेनानी रघुवरदयाल चेतक पर चढे़ अकेले थे।।
यहीं अमर हजरत मोहानी, साम्यवाद की शान लिये।
यहीं गूंजते श्रीगणेश के बलिदानी जयकारे थे।।
लाहौर और काकोरी के केसों ने केश संवारे थे।
किसे याद है, लोग रहे होंगे कितने इस टोली में॥
लाल कानपुर लाल हुआ , सन सत्तावन की होली में॥
उठा यहीं मजदूर कांड ‘खूनी काटन’ में खेला था।
बेदर्द हाकिमों के द्वारा बैलट में गया ढकेला था॥
‘देवली वंदियों’ के हित में विद्यार्थी वर्ग समूचा था।
‘चर्चिल’ के पुतले के मुख को कोतवाली पर ही कूंचा था॥
कोठियां चमाचम कहीं, कहीं कोठरियों का दिन काला था।
है किसी घर में दीवाली तो किसी के घर दीवाला था।।
शासन विधान बन गया नया, तब शुरू दूसरा दौर हुआ।
ध्वज लाल उड़ा जब मीलों पर, अड़तीस में गहरा और हुआ॥
उठ गयी खाट जल्लादों की, मजदूरों की जरा ठिठोली में।
लाल कानपुर लाल हुआ , सन सत्तावन की होली में॥
- क्रांतिवीर राजाराम शर्मा द्वारा सम्पादित ‘कानपुर टाइम्स’ के १५.०४.५७ के अंक में ‘क्रांतिकारी कानपुर’ शीर्षक से प्रकाशित।

34 responses to “कानपुर तेरे कितने नाम…”

  1. समीर लाल
    बहुत ज्ञानवर्धक जानकारी दी. कभी इस विषय पर जाना नहीं था कि नाम में इस तरह परिवर्तन होते रहे.
    –कविता बड़ी दमदार रही. बहुत धन्यवाद, लाल कानपुर लाल हुआ पढ़वाने के लिये.
  2. RC Mishra
    बहुत अच्छी जानकारी है, फ़िर भी अभी कानपुर के मुख्य (केन्द्रीय) रेलवे स्टेशन का कूट CNB है, ये कैसे?
  3. श्रीश शर्मा 'ई-पंडित'
    बहुत अच्छी जानकारी इस लेख का लिंक विकिपीडिया के ‘कानपुर’ पेज पर भी डाल दीजिए।
  4. PRAMENDRA PRATAP SINGH
    achchhi jankari
  5. Naresh (नरेश)
    वीर रस की कविता ने रोंगटे खडे कर दिये।
  6. SR Shankhala
    बहुत ज्ञानवर्धक जानकारी दी. कभी इस विषय पर जाना नहीं था कि नाम में इस तरह परिवर्तन होते रहे
  7. arun kumar tiwari
    I am surprised to note that my city has 18 new sounds of Kanpur. Realy it is nice to note that this type of information is avilable in the net. Congratuations for this research.
  8. aditya verma
    very sincere efforts to provide the facts about kanpur.thanks to author
  9. Laxmi N. Gupta
    कानपुर के नामों में इतनी विविधता थी, यह मुझे पता नहीं था। कानपुर की महिमा के बारे में दो लघु कविताएं प्रस्तुत कर रहा हूँः
    ‍१। भुइयाँ गइये कानपूर की माता नाँव न जानौं त्वार
    जग माँ महनामत रचिबे को दुसरी बेला को औतार
    —प्रतापनारायण मिश्र
    २। कानपुर कनकइया, जहँ पर बहैं गंगा मइया
    ऊपर चलै रेल का पइहा, नीचे बहैं गंगा मइया
    —अज्ञात
  10. akhil tiwari
    हमारे अपने कानपुर के बारे में इतनी रोचक और उपयोगी जानकारी देने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद…
  11. Ravinder Singh
    हमारा प्यारा कानपुर वाह कितना सुन्दर…टूटी सड्के और खुले सीवर के समन्दर..कूडे के ढ़ेर और प्यारे प्यारे से सूअर…
  12. फ़ुरसतिया-पुराने लेख
    [...] कानपुर तेरे कितने नाम… [...]
  13. aarti sehgal
    very good. thanks
  14. prabhat shukla
    आप को पढ़कर अच्छा लगा
    दुआ है ki यूं ही लिखते रहिये
    अनजान कानपुरी
  15. rahul tripathi
    Sir, my name is rahul tripathi . I’m student of journalism field. Aapke KANPUR ke jankare srahneey hai. Mai ne aap k lek ka kuch ansh follbag mujiyam se pad jald prakasit apne pustak m b dale h. Jis k liy THE NEWS 1 MEDIA GROUP APKA ABHARE H. Krapya apna mobile no. Mujay mail kr mera margdershan kray.
    Rahul tripathi
    MD/EDITOR THE NEWS 1
    thanku
  16. सत्येन्द्र सचान
    हमारा प्यारा कानपुर वाह कितना सुन्दर…टूटी सड्के और खुले सीवर के समन्दर..कूडे के ढ़ेर और प्यारे प्यारे से सूअर…
    प्रिय रविन्द्र सिंह आप अपने मोहल्ले के नेता को अपनी बात बताये वही सही मंच है मोहल्ले की परेशानी को नगर से तुलना न करे कानपूर का इतिहास ,वर्तमान और भविष्य गर्व करने के काबिल था,है, और रहेगा
  17. Rahul Tripathi
    hi ,
    मेरा नाम राहुल त्रिपाठी , मैंने कानपूर के लोगो के लिए एक वेबसाइट kanpur.busi.in कर रहा हूँ . कृपया आप लोग अपने सुझाव मुझे admin@oxynovasoft.com ,
    Do something for Kanpur..
  18. Anonymous
    cnb=central north barrick British time mei Army ki sabse badi chhawni kanpur mei thi.
  19. ravi prakash
    i like kanpur
  20. ravi prakash
    कानपूर बहुत सुंदर शहर हए, ,
  21. abhay mehrotra
    i am a resident of kidwai nagar kanpur. This time i am living in ahmedabad. Sometime after seeing the development of ahmedabad i feel that our lovely native city kanpur is in very poor condition.
  22. ashok kumar goyal
    कानपुर कनकइया, जहँ पर बहैं गंगा मइया
    ऊपर चलै रेल का पइहा, नीचे बहैं गंगा मइया कानपूर
    तथा
    ‘झाड़े रहो कलट्टरगंज’
    पढ़ कर पुरानी याद ताज़ा हो गई मै कानपूर मे २० साल रहा हु
  23. ashok kumar goyal jaipur
    जय गंगा मैया की
  24. rajendra pratap singh
    मै चाहता हूँ| की हमारे कानपूर का नाम पुरे दुनिया में जाना जाये हमारा कानपूर एक दिन बहुत उन्नति करे गा और सभी कानपूर निवासी को कानपूर पर फक्र होगा की हम सब कानपूर मै रहते है | और मैभी कानपूर का हूँ
    i लव कानपूर | हमारे कानपूर मै दस रूपये मै पेट भर खाना मिलता है | पूरी दुनिया में कहीं नहीं मिलता दस रूपये मै खाना और सबसे अच्छा है मेरा कानपूर भले ही लोग कैसे हो लकिन प्यार है लोगो में| मै कानपूर के एक छोटे से गँवा का हूँ | मेरे गाँव का नाम ठाकुर प्रसाद का पुरवा है पोस्ट भीमसेन थाना सचेंडी कानपूर महा नगर है हमारे गँवा के लोग पढ़े लिखे है केलिन अंग्रेजी कम आती है मुझे भी अंग्रेजी कम आती है और इसी कारण हम सब बेरोज गार रहते है और मै चाहता हूँ की कानपूर के रहे वालो को नौकरी मिलनी चाहिए | अगर इसमे कंही गलती हुई हो तो माफ़ कर देना .
  25. फ़ुरसतिया-पुराने लेख
    [...] कानपुर तेरे कितने नाम… [...]
  26. Anonymous
    बहुत अच्छी जानकारी दी।
  27. Anonymous
    कानपुर शहरों का शहर है इसमें कोई दो राय नहीं है..इस शहर की एक खास बात है कि यहा १०० रुपए कमाने वाला भी बसर कर सकता है और १०,००० वाला भी…जबकि इलाहाबाद, लखनऊ, दिल्ली जैसे कई शहरों में मैने भ्रमण किया है..लेकिन वहां हजारों कमाने वाले भी भूख से तड़प रहे है…कानपुर की जितनी तारिफ की जाए कम है और क्या क्या लिखू….
  28. deepika mishra
    कानपुर शहरों का शहर है इसमें कोई दो राय नहीं है..इस शहर की एक खास बात है कि यहा १०० रुपए कमाने वाला भी बसर कर सकता है और १०,००० वाला भी…जबकि इलाहाबाद, लखनऊ, दिल्ली जैसे कई शहरों में मैने भ्रमण किया है..लेकिन वहां हजारों कमाने वाले भी भूख से तड़प रहे है…कानपुर की जितनी तारिफ की जाए कम है और क्या क्या लिखू….
  29. manav
    गर्व है हमें कनुरिया होने का
  30. dheeraj kuamr awasthi
    कानपुर सहर एक अच्हा सहर है हमें भी कानपुर में जाना आना अच्हा लगता है ,
  31. Shashwat dwivedi
    the great KANPUR
  32. rating site
    I got this web page from my friend who told me regarding this web
    site and now this time I am visiting this website and reading very informative articles or reviews at this
    place.
    rating site की हालिया प्रविष्टी..rating site
  33. Anonymous
    Bahot khoob
  34. i loved this
    I’m looking for blog pages who have really good information on what’s in fashion and whatever the ideal makeup products is..

Thursday, March 29, 2007

ब्लागिंग में भी रिश्ते बन जाते हैं

http://web.archive.org/web/20140419214349/http://hindini.com/fursatiya/archives/262

ब्लागिंग में भी रिश्ते बन जाते हैं

कानपुर के गीतकार प्रमोद तिवारी की एक बहुत प्यारी पारिवारिक कविता है-


राहों में भी रिश्ते बन जाते हैं
ये रिश्ते भी मंजिल तक जाते हैं
आओ तुमको एक गीत सुनाते हैं
अपने संग थोड़ी सैर कराते हैं।

कुछ ऐसा ही पिछले दिनों अपने हिंदी ब्लाग जगत में हुआ। ब्लागिंग के मैदान में अपने कुंवारेपन के किस्से बड़ी शान से गाते रहने वाले आशीष के कुंवारेपन की गिल्लियां उड़ गयीं और वे मुस्कराते हुये उत्फुल्ल कदमों से पवेलियन (शादी के मंडप) की तरफ़ से चले जा रहे हैं।
गेंद रविरतलामी की थी और आशीष को कोई मौका नहीं मिला के वे अपने स्टम्प उड़ने से बचा पाते। वे अंपायर की तरफ़ देखे बिना पवेलियन की तरफ़ चल दिये। अपने कुंवारे पन की पारी विकेट से हटते ही उन्होंने घोषित कर दी। कुंवारेपन के स्वघोषित अध्यक्ष पद से भी उन्होंने चहकते हुये इस्तीफ़ा दे दिया।
रवि रतलामी अपनी इस उपलब्धि को अपनी चिट्ठाकारी के जीवन की सर्वश्रेष्ठ उपलब्धि मानते हैं। उनकी चिट्ठाकारी सफल हुई।
पहले कई बार दोहराया सत्य एक बार फिर से दोहरा दूं। रवि रतलामी भले देबाशीष के कहने से ब्लागिंग की दुनिया में आये हों लेकिन रविरतलामी इस बात के दोषी हैं कि उन्होंने अपने लेख ‘ब्लाग क्या है’ से तमाम लोगों को ब्लाग लिखने के लिये उकसाया।
मैं भी उन पीड़ितों में से एक हूं जो रविरतलामी का यह लेख पढ़कर ही इस ब्लाग जगत में आया। इसलिये अगर किसी को मुझसे कोई शिकायत है तो वह रवि रतलामी से हिसाब बराबर करे।
हम तो खैर तब आये जब बाल-बच्चेदार थे। लेकिन और तमाम लोग अपने कुंवारेपन का झंडा फहराते हुये रवि रतलामी के लेख से बहककर आये। उन्हीं कुंवारों में से एक आशीष भी थे। आशीष अपने कुंवारेपन की शौर्य गाथायें यदा-कदा क्या कहें सदा-सर्वदा सुनाते रहते थे। इस कन्यापुराण में उन्होंने अब तक के सारे किस्से सुनाये थे। कन्याऒं को परेशान करने के सारे किस्से सुना डाले। किसी की चोटी खींची तो किसी को कन्टाप मारा। जिस बालिका ने इनसे लटपटाने की कोशिश की उसकी शादी किसी से करा दी। शादी करके किसी के बच्चों के पिता बनने से ज्यादा मेहनत इन्होंने लोगों के ‘भगवत पिता’( गाड फादर) बनने में की। किसी भी कन्या द्वारा इनको अपने दिल का राजा बनाने की साजिश सूंघते ही आशीष ने झट से उसका गाडफादर, बोले तो फ्रेंड फिलासफर एंड गाइड, बनकर साजिश विफल कर दी। गर्ज यह कि सारे काम कन्याओं के दुखी करने के लिये किये।
दुखी हम भी कम नहीं हुये। हम सुलगते रहते थे कि बताओ यह कैसा विधि का विधान है कि हमारे ऊपर आजतक कोई कन्या (अब महिला भी) फिदा नहीं हुयी। (वह भी तब जबकि हमारी कुंडली में बकौल ज्योतिषाचार्या मानसी, ‘फ्लर्ट-योग’ है)| जबकि ये देखो इस लड़के पर जो देखो वहीं कन्या फिदा है।
बाद में हमने समझ लिया कि आशीष एक ऐसा बस-स्टाप हैं जहां लड़कियां शादी की बस पकड़ने के लिये इंतजार करते हुये कुछ देर रुकती रहीं।:)
बहरहाल, इनका कुंवारेपन का झंडा, बहुत दिन तक बदस्तूर फहराता रहा।
लेकिन अपनी हरकतों से ये रवि रतलामी की नजरों में चढ़ चुके थे। वे आशीष के व्यक्तित्व, व्यवहार, काबिलियत पर फिदा होते गये। रवि रतलामी ने खुद प्रेम विवाह किया। अभी खुशी को दिये इंटरव्यू में उन्होंने स्वीकार किया उनका प्यार शादी के बाद ॠणात्मक दिशा में लगातार बढ़ रहा है। मतलब उन्होंने शादी के बाद अपने प्यार में कोई वैल्यू एडीशन नहीं किया। जो एक बार कर लिया सो कर लिया। प्यार का प्लांट लगा लिया लेकिन आफ्टर सेल्स सर्विस के नाम पर कुच्छ नहीं किया! वह भी तब जबकि भाभीजी उनके सारे चिट्ठे पढ़ती हैं। क्या शादी के बाद आदमी प्यार करने लायक नहीं रहता! :)
अब जब रविरतलामी ने आशीष को देख परख लिया तो सोचा ये लड़का प्रेम विवाह तो कर नहीं पायेगा। इसका विवाह ही क्यों न करा दिया जाये।
जो लोग आशीष से परिचित हैं वे जानते होंगे कि उनके पिताजी का असमय निधन हो गया। बड़े भाई होने के नाते घर की तमाम जिम्मेदारियां उन्होंने निबाही। पढ़ाई के बाद नौकरी फिर अपनी बहनों के विवाह। ये ऐसे जिम्मेदारी के काम हैं जिनको करते हुये आदमी अनचाहे बुजुर्गियत के पाले में चला जाता है। आशीष के लेखन में बचपना, शरारत, खिलंदड़ापन है। लेकिन पारिवारिक परिस्थितियों ने उनको गम्भीर दायित्व निभाने में लगा दिया।
पिछले साल अपनी बहन की शादी का निमंत्रण आशीष ने सबको भेजा था। हमको, रविरतलामी और तमाम ब्लागर साथियों को जिनसे उनकी चिट्ठी-पत्री थी।
आशीष के कुंवारेपन के खिलंदड़े किस्से रवि रतलामी पढ़ते रहते थे। आशीष की बहन की शादी का निंमंत्रण पत्र पाने पर रवि रतलामी ने आशीष से कहा-अब अपनी शादी कब कर रहे हो। और कुछ योजना है तो बताओ, रिश्ते हम बताते हैं। अपनी बात को पुखता करने के लिये एक कहावत भी नत्थी कर दी – मैरिजेस आर मेड इन हैवन एंड सफर्ड आन अर्थ - शादियां स्वर्ग में तय होती हैं लेकिन उनको झेलना धरती पर पड़ता है।
रतलामी जी ने आगे यह चुनौती भी उछाल दी- देखते हैं कि तुम कहाँ किधर सफर करते हो!
बहरहाल, बात आगे बढ़ी। आशीष की शादी रवि रतलामी की भान्जी निवेदिता से तय हो गयी। इसके किस्से आशीष ने अपने अंदाज में लिखे हैं।उसमें कुछ लोगों ने कयास लगाये थे कि शायद हमारी भांजी से आशीष की शादी तय हुयी है। :)
रविरतलामी के पिछले जन्मदिन पर आशीष ने उनको शुभकामनायें देते हुये लिखा था रवि भैया को जन्मदिन की शुभकामनायें। इसबार अपने रवि मामा को बधाई देंगे। कम मेहनत करके काम हो जायेगा। एक बार ‘मा’ लिखकर ‘कापी-पेस्ट’ से ‘मामा’ लिखकर अपने ‘रवि मामा’ को शुभकामनायें दे देंगे। आलसी को इससे बड़ा सुख कहां।
चिट्ठेकारी से शुरू हुये संबंध रिश्तेदारी में बदल गये। रविरतलामी ने पहले आशीष को चिट्ठा लिखना सिखाया। आशीष से रविरतलामी और हम लोगों की भी जानपहचान चिट्ठों के माध्यम से ही हुयी। यह जान-पहचान अब रिश्तेदारी में बदल गयी। एक चिट्ठे के सफल होने का इससे बड़ा प्रमाण और क्या हो सकता है।
रविरतलामी बहुत दिनों से लिख रहे हैं और लगभग हर विधा में लिखते हैं। लेख, कविता, व्यंग्य, कहानी अटरम-सटरम सब कुछ। यह संयोग रहा कि आजतक ब्लागिंग से संबंधित कोई इनाम उनको नहीं मिला। इंडीब्लागीस में वोटों के मामले में सबसे कम वोट पाकर हमेशा नींव की ईंट बने रहे। भाषा इंडिया क इनाम घोषित हुआ लेकिन मिला अभी तक नहीं। शायद यह इसलिये कि एक बड़ा इनाम उनका इंतजार कर रहा था- दामाद के रूप में झालिया नरेश के रूप में उनको यह इनाम मिला। रवि रतलामी के लेख ब्लाग क्या है का भुगतान उन्हें इस रूप में मिला। रवि रतलामी की चिट्ठाकारी सफ़ल हुयी।
प्रथम ब्लागर भेंटवार्ता, प्रथम ब्लागजीन, प्रथम इंकब्लागिंग की तर्ज पर यह पहली हिंदी ब्लागर शादी है।
आशीष हमसे लड़की पसंद करने के किस्से पूछते रहते थे। हमने यही कहा था- अपने दिमाग का न्यूनतम इस्तेमाल करो। :) आशीष ने विस्तार से जानकारी मांगी। हम जानकारी देते इससे पहले ही एक दिन उन्होंने रवि रतलामी का फोन नंबर मांगा। हमने देबाशीष से लेकर नंबर भेजा। अगले दिन जब हमने फोन करके पूछा नंबर मिल गया था न! तो बालक साक्षात्कार के दौर से गुजर रहा था। हमने कहा- चढ़ जा बेटा सूली पर भली करेंगे राम!
इस बीच हमने रविरतलामी से भी इस बारे में बात की -पहली बार!रवि रतलामी ने आशीष की तारीफ़ के साथ -साथ अपनी भांजी के बारे में विस्तार से बताया।
निवेदिता इस वर्ष एम.एस.सी. गणित की परीक्षायें दे रही है। रवि रतलामी का विचार था कि दोनों के स्वभाव को देखते हुये अगर यह शादी तय होती है तो दोनों के लिये अच्छा रहेगा। इसी बहाने हमारी रवि रतलामी से पहली बार बातचीत हुयी।
फिर आशीष ने बताया कि उन्होंने तो अपनी सहमति भेज दी है। इसके बाद का निर्णय निवेदिता के घर वालों को लेना था। कुंडली में कुछ ग्रहों का चक्कर था। लेकिन उनके घर वालों ने प्रगतिशीलता का परिचय देते हुये अपनी सहमति दे दी।
आशीष के मोबाइल का बिल और कानों का काम तेजी से बढ़ता जा रहा है। मुंह अभी से बंद होने के अभ्यास में जुट गया है। प्रैक्टिस मेक्स के मैन परफ़ेक्ट! :) हमारे चेन्नई के सूत्र बताते हैं कि आशीष के मोबाइल की घंटी बजते ही उनके दोस्त हल्ला मचाने लगाने लगते हैं! उन्हे उनका हर फोनकाल एक ही जगह से लगता है! :)
अब शादी शायद दिसम्बर में होगी। हम अपने आपको उसके तैयार कर रहे हैं। इस बात कोई मतलब नहीं है कि हम किसकी ओर से शादी में शामिल होंगे। आशीष हमको भैया कहते हैं इसलिये हमारा जाना बनता है, रवि रतलामी की भांजी हमारी भांजी ठहरी इसलिये भी शामिल होने का योग है इसके अलावा एक ब्लागर होने के नाते ब्लागर परिवार में होने वाली शादी में तो हम तो जबरिया जइबे यार हमार कोई का करिहै!:) मनोहर श्याम जोशी के ये मे लो, वो मे ले , वो हू मे ले के अनुसार हमारा इधर से जाने का, उधर से जाने का और उधर से भी जाने का सुयोग और कर्तव्य बनता है। हम कैसे उसकी उपेक्षा कर सकते हैं।
शादी के बाद जैसा कि शायद रचना बजाज जी ने सवाल किया था- आशीष निवेदिता को c++ में प्रोग्रामिंग करके दिखायें/सिखायें। उधर निवेदिता एक बार फिर पोहा बनाकर हम लोगों को खिलायें और आशीष को सिखायें भी ताकि आगे कोई तकलीफ़ न हो।
यह वाकई खुशी की बात है कि ब्लाग एक माध्यम के रूप में इस मांगलिक अवसर की स्थितियां बनाने का निमित्त बना। प्रमोद तिवारी की कविता की तर्ज पर आशीष-निवेदिता की आगे पीढ़ी जब कभी ब्लाग पर इन किस्सों को पढे़ तो शायद आशीष भी कहें-


अब पत्नी, बच्चे साथी सब मिलकर
मुझको ही मेरा ब्लाग सुनाते हैं,
राहों में भी रिश्ते बन जाते हैं
ये रिश्ते भी मंजिल तक जाते हैं।
हम तो फिलहाल यही कहते हैं जैसे इनके दिन बहुरे वैसे सबके बहुरैं।
आज की मेरी पसन्द में मैं अपनी शादी के अवसर पर सुना गया स्वागत गीत खासतौर से पोस्ट कर रहा हूं। ९ फरवरी, १९८९ को पहली बार सुना यह गीत सैकड़ों बार सुन चुका हूं। कविवर कंटकजी का यह गीत आज भी जब पोस्ट करने के बहाने दो-तीन बार सुन लिया। :)
संबंधित कड़ियां:
१.आशीष का कच्चा चिट्ठा
२. रवि रतलामी का साक्षात्कार
३. प्रमोद तिवारी की कविता

मेरी पसंद

जीवन पथ पर मिले इस तरह जैसे यह संसार मिला,
नयन-नयन से मिले परस्पर दो हृदयों का प्यार मिला।

बरसों बाट जोहते बीते था नयनों को कब विश्राम ,
सहसा मिले खिला उर उपवन सुरभित वंदनवार ललाम।
वर ‘आशीष’ को ‘निवेदिता’ सदृश सुरभित झंकृत उर तार मिला।
जीवन पथ पर मिले इस तरह जैसे यह संसार मिला।
देते आशीर्वाद सुहृदजन, घर बाहर के सज्जन वृंद,
जब तक रवि, शशि रहें जगत में तब तक रहें अटल संबंध
आज सुखद बेला में प्रतिपल मित्र जनोंका प्यार मिला
जीवन पथ पर मिले इस तरह जैसे यह संसार मिला।
युग-युग अमर रहे ये जोड़ी इसको पग-पग प्यार मिले,
फूले-फले जवानी प्रतिपल नवजीवन संचार मिले,
जैसे ‘कंटक’ की बगिया में प्रिय फूलों का हार मिला,
जीवन पथ पर मिले इस तरह जैसे यह संसार मिला।
‘कंटक’ लखीमपुर खीरी।

32 responses to “ब्लागिंग में भी रिश्ते बन जाते हैं”

  1. प्रत्यक्षा
    उम्मीद है ऐसे और कई रिश्ते बनेंगे । कुँवारों के लिये एक रास्ता और खुला :-)
    आशीष और निवेदिता को ढेर सारी शुभकामनायें , रवि जी को बधाई , मामा श्वसुर की उपाधी प्राप्त करने के लिये और अनूप जी को मध्यस्थता करने के लिये ।
  2. PRAMENDRA PRATAP SINGH
    अशीष भाई को शुभकामनाऐं, भगवान से प्रर्थना है कि उनका नव दाम्‍पत्‍य जीवन सुख मय हो।
  3. Anonymous
    ब्लागिंग में भी रिश्ते बन जाते हैं…
    कुछ ऐसा ही पिछले दिनों अपने हिंदी ब्लाग जगत में हुआ। ब्लागिंग के मैदान में अपने कुंवारेपन के किस…
  4. समीर लाल
    यह हिन्दी चिट्ठाकारी की एक बहुत बड़ी उपलब्धि है.
    आशीष और निवेदिता को बहुत शुभकामनायें.
    स्वागत गीत अति सुंदर है… :)
  5. notepad
    भावी दम्पत्ति को हमारी भी शुभकामनाए!
    जानकारी के लिए अनूप जी का धन्यवाद!
    हम आज ही एक कुवारे मित्र को ब्लागिग का रास्ता दिखा कर आए है ।
    लगता है वह भी शायद कामयाब हो जाएगा।
  6. अफ़लातून
    आशीष और निवेदिता को हार्दिक शुभकामना ।
  7. संजय बेंगाणी
    क्या बात है! बधाई हो. एक मांगलिक कार्य हो गया. कोई एक और भी फंस गया. :)
    आशीष भाई व नवोदिताजी को ढ़ेर सारी बधाई व शुभकामनाएं.
    हम भी लगे हाथ नया मस्त चकाचक कूर्ता सिलवा लेते है. क्या पता कब निमंत्रण आ जाए? :)
  8. प्रियंकर
    वर-वधु को ढेर सारी शुभकामनाएं . दूल्हे के ममिया ससुर को भी बहुत-बहुत बधाई इस नए कीर्तिमान के लिए. बस एक ही खतरा है कि बारात बड़ी होने की संभावना/आशंका है . इतने बराती तो नारद पर ही पंजीकृत हैं .
  9. हिंदी ब्लॉगर
    आशीष और निवेदिता जी को बहुत-बहुत शुभकामनाएँ!
    हिंदी ब्लॉगिंग जगत की इस बड़ी उपलब्धि पर सारे ब्लॉगरों को बधाई!
    धन्यवाद अनूप जी, यह जानकारी बाँटने के लिए!
  10. मनीष
    आशीष और निवेदिता को ढेर सारी शुभकामनायें !
  11. रवि
    आप सभी का बहुत-2 धन्यवाद. खुशी के मारे मेरी उंगलियाँ कुंजीपट पर चल नहीं पा रही हैं, और प्रतिक्रिया देने को शब्द टाइप नहीं हो पा रहे हैं…
    यह सत्य है कि मेरी चिट्ठाकारी सफल हो गई. बकिया आगे जो मिलेगा या मिलना है, वह तो बोनस है..:)
  12. जगदीश भाटिया
    वर-वधु को ढेर सारी शुभकामनाएं, कुछ जुगाड़ किया जाये कि शादी में बलागर आनलाईन भाग ले सकें।
  13. राकेश खंडेलवाल
    स्वर्णमयी हों दिवस और हों चाँदी वाली रातें
    द्वारे पर गुलाब, निशिगंधा से करते हों बातें
    चंदन की गंधें बिखराते, कलश भरे द्वारे पर
    मौसम लेकर आये हर पल सावन की सौगातें
    शुभकामनायें
  14. eswami
    आशीष, अब निवेदिता को उपहार में उनका अपना ब्लाग बना कर दो और तकनीकी ब्लागर धर्म निभाओ भई! शुभकामनाएं!
  15. rachana
    @ आशीष, निवेदिता को बताया की नही कि कितना बडा परिवार है आपका? एक टिप्पणी उससे भी करवाकर परिचय करवा दीजिये!
  16. उन्मुक्त
    यह भी चिट्ठाकारिता का एक नया आयाम है।
  17. pankaj Bengani
    आशीष और निवेदिता को बहुत बहुत बधाई. :)
  18. ग़िरीश सिह
    आशीष और निवेदिता को ढेर सारी शुभकामनायें !
    ईश्वर से प्रर्थना है कि उनका नव दाम्‍पत्‍य जीवन सुख-मय हो।
  19. masijeevi
    जगदीशजी की बात से हम भी सहमत हैं, शादी में एकठो लैपटॉप से सीधे ब्‍लॉग प्रसारण की व्‍यवस्‍था की जाए।
    वैसे हाथी के पॉंव में सबका पॉंव की तर्ज पर अनूप की भागीदारी में हमें भी शामिल मानें।
    और आशीष हिंदी ब्‍लॉगिगं के लिए तुम्‍हारी इस ‘शहादत’ को पफ, मिष्‍टी और मानसी जैसे बाल ब्‍लॉगर सदैव याद रखेंगे।
  20. SHUAIB
    या ख़ुदा कुछ ऐस चमत्कार चला कि हिन्दी चिट्ठाकारी मे नई नई नारीयां भेज और हम कुंवारों को एक आध टिप्पणी मिले – आमीन :) आशीष भाई के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं और साथ मे रवी जी और अनूपजी को बधाई।
  21. Dr Prabhat Tandon
    कमाल हो गया , ब्लागिंग मे भी जुगाड :) ,आशीष और निवेदिता को बहुत-2 शुभकामनायें.
  22. फुरसतिया » जहां न पहुंचे रवि, वहां पहुंचे कवि
    [...] सवाल: कुछ लोग कहते हैं कि अब कविता लिखने के भी कोई मशीन आती है। क्या यह सच है? जवाब: हां सुना तो हमने भी है कि हमारे रविरतलामी के पास के कोई मशीन है। इसमें वे हजार दो हजार शब्द डाल देते हैं। जैसे लोग आटोमैटिक वाशिंग मशीन में कपड़े डाल देते हैं और वे धुल-पुछ के निकल आते हैं वैसे ही जब रवि भाई कोई पोस्ट लिखते हैं तो अपनी मशीन चला देते हैं। जब तक इनकी पोस्ट पूरी होती है तब तक उससे कविता निकल आती है। साफ, धुली-पुछी, चमकदार। उसे ही वो व्यंजल का टैग लगाकर अपनी पोस्ट के नीचे फैला देते हैं। जैसे -जैसे कविता लिखने वाले मित्र बढ़ रहे हैं उससे लगता है कि यह मशीन और भी तमाम लोगों के हत्थे चढ़ गयी है। या यह भी हो सकता है कि व्यव्सायिकता के पैरोकार रवि भाई अपनी मशीन को कुछ किराये पर चलाने लगे हों। तुम मुझे शब्द दो, मैं तुम्हें कविता दूंगा। लोग उधर से अपने से शब्द भेजते होंगे इधर से रवि भाई कविता निकाल के उनको दे देते होगें। फीस के रूप में वे शायद अभी ब्लागर कवियों से यह वायदा करा रहे होंगे कि आशीष की शादी में आना लेकिन बरात के साथ नहीं, आशीष के यहां रिसेप्शन में आना! [...]
  23. फुरसतिया » एक खुशनुमा मुलाकात…
    [...] डा.अनिका लखनऊ में हमारी भाभी थी। लेकिन कानपुर में हम उनके मायके वाले हो गये।मायके में होने के कारण वे लखनऊ के मुकाबले अधिक खिली-खिली लग रहीं थी। विदाई में घर में उगाई गयी हल्दी भेंट की गयी। विदाई में बहनों को यही तो दिया जाता है। हल्दी ,कुंकुम। ब्लागिंग में भी रिश्ते बन जाते हैं। [...]
  24. फुरसतिया » ब्लागिंग् के साइड् इफ़ेक्ट्…
    [...] हिंदी ब्लागिंग का सबसे खुशनुमा साइड इफ़ेक्ट हुआ आशीष की शादी तय होने का। वे अपनेखाली-पीली के कुंवारेपन के अनुभव सुनाया करते थे। बात चली और उनकी शादी रवि-रतलामी की भांजी से तय हुयी। इसका विवरण विस्तार से हमने अपनी पोस्ट ब्लागिंग में भी रिश्ते बन जाते हैं में किया है। आशीष की शादी पहली दिसम्बर को होने वाली है। राजनांदगांव से। कौन-कौन पहुंच रहा है ब्लागर विवाह में? [...]
  25. अक्षरग्राम » ब्लॉगिंग में भी रिश्ते बन जाते हैं - २
    [...] फुरसतिया जी ने अपने पोस्ट – ब्लॉगिंग में भी रिश्ते बन जाते हैं में हिन्दी चिट्ठाकार आशीष श्रीवास्तव जिनके हिन्दी ग्राम में अभी शादी-विवाह के उपलक्ष्य में छुट्टी सी चल रही है, की सगाई के बारे में लिखा था. [...]
  26. anitakumar
    मैं ये पोस्ट काफ़ी देर से देख रही हूँ अब तक तो शादी हो चुकी होगी, नव दंपति को ढेर सारी शुभकामनाएं
    ये रविरतलामी जी को पकड़ना पड़ेगा पूछने के लिए कोई और भांजी है क्या?…:)
  27. रवि
    जी हाँ, अनिता जी, शादी हो चुकी. वर्णन यहाँ http://raviratlami.blogspot.com/2007/05/last-laugh-hindi-blogger.html है.
    और, रहा सवाल भांजी के लिए, तो प्रतिप्रश्न है – क्या आपका बेटा हो गया है शादी लायक?
  28. इलाहाबाद के सच्चे किस्से
    [...] लेकिन एक घटना जिसका मैं जिक्र करना चाहता जो उस समय ध्यान नहीं आयी वह थी ब्लागिंग के जरिये संपन्न हुई शादी की। रविरतलामीजी की भांजी और अपने समय के चर्चित ब्लागर आशीष श्रीवास्तव के विवाह में ब्लागिंग का भी योगदान रहा है। जो लोग यह प्रचार करते हैं कि ब्लागिंग से घर उजड़ने का खतरे आते हैं , लड़ाई झगड़े हो जाते हैं, गुटबाजी है, मठाधीशी है उनकी जानकारी के लिये मैं बताना चाहता था कि ब्लागिंग में रिश्ते भी बन जाते हैं। [...]
  29. चिट्ठाचर्चा –यादों का एक सफ़र
    [...] रह गये कि उनकी शादी ब्लाग जगत की एक उल्लेखनीय घटना [...]
  30. बॉयगानी शादी का पढ़वईया दीवाना

    ई झालिया नरेश का होवत है, पँडिज्जी ?
    इतना विस्तृत ब्यौरा दिहौ, पर यह काहे नाहिं स्वीकार किहौ के पुरोहिताई आपै की रही ।

  31. : फ़ुरसतिया-पुराने लेखhttp//hindini.com/fursatiya/archives/176
    [...] ब्लागिंग में भी रिश्ते बन जाते हैं [...]
  32. Dr. Zakir Ali rajnish
    आशीश जी के लिंक से यहां तक पहुंचा। दरअसल उनके बारे में ब्‍लॉगवाणी में लिख रहा हूं। अब आपको भी पकडता हूं घेर घार कर किसी दिन…