Saturday, February 27, 2010

…जहां भी खायी है ठोकर निशान छोड आये

http://web.archive.org/web/20140419215125/http://hindini.com/fursatiya/archives/1272

…जहां भी खायी है ठोकर निशान छोड आये


तीन दिन पहले ऑफ़िस में बैठे थे। पता चला सचिन 186 पर खेल रहे हैं। काम भर की शाम हो गयी थी। घर चले आये। टेलीविजन के सामने पसर गये। धोनी अपना बचपना दिखा रहे थे। हां यह बचपना ही है भाई! दूसरे छोर पर आपके साथी द्वारा इतिहास बनने का इंतजार सारा देश कर रहा है और आपका उसका भूगोल बिगाड़ने के लिये पसीना बहा रहे हैं। बहरहाल सचिन ने दो सौ रन पूरे किये और कमेंन्ट्रेटर ने कहा- फ़र्स्ट टाइम इन द हिस्ट्री ऑफ़ प्लानेट! इस ग्रह के इतिहास में पहली बार किसी ने एक दिवसीय इतिहास में दो सौ रन बनाये ।
धोनी अगर थोड़ी कम बहादुरी और थोड़ी और समझदारी दिखाते तो शायद सचिन दो सौ के पार होकर और बेहतर रिकार्ड बना पाते!
बाद में पता चला कि यह सच नहीं था। पता नहीं उनको पता था या नहीं लेकिन महिला क्रिकेट में यह कारनामा १३ साल पहले ही हो चुका था। आस्ट्रेलिया की बैलिंडा क्लार्क 1997 में ही डबल सैकड़ा मार चुकी हैं। इसकी किसी खिलाड़ी, एक्स्पर्ट को हवा ही नहीं है। या फ़िर है तो वह इतिहास में पहली बार कहने के लालच में बताना नहीं चाहता। :)
मजे की बात है कि यह जानकारी पाने के बाद भी मीडिया में इस बात का जिक्र नहीं है। अखबार भी खामोश हैं। लगता है कुछ बोलोंगे तो सचिन का मह्त्व कम हो जायेगा।
इसके बाद तो शुरु हुआ जय जय कार! सचिन को लोगों ने क्या-क्या नहीं बना डाला। किसी ने कहा देवता है, किसी ने कहा कुछ है। किसी ने कहा कुछ। एक भाईसाहब अलबर्ट आइंस्टाइन और गांधीजी को एक सत्थे उठा लाये और बताइन कि जैसे गांधी जी के बारे में कहा था अलबर्ट आइंसटाईन ने कि आगे आने वाली पीढ़ियां इस बार पर हैरान होंगी कि कभी उनके बीच हाड़-मांस का इस टाइप का आदमी भी था उसी तरह सचिन भी अजायब घर की चीज हो गये हैं।
सचिन बहुत महान खिलाड़ी हैं। अद्भुत ! प्रतिभा, समर्पण, अनुशासन, लगन, मेहनत और विनम्रता और अन्य तमाम अनुकरणीय गुणों का जीवंत प्रतिरूप। लेकिन उनको देवता बता देना अपन को जमता नहीं। देवता बनाना मतलब अपने साथ के एक बेहतरीन इंसान को जाति बाहर कर देना। देवता कुछ करते नहीं हैं केवल मुस्कराते हैं, वरदान देते हैं और किसी की तपस्या से खुद का सिंहासन डोलने पर धरती पर अप्सरायें भेजकर उसकी तपस्या खंडित करवाने में लग जाते हैं। देवता पसीना नहीं बहाते। सचिन पसीना बहाता है, भागकर रन लेता है, डाइव लगाकर तीन रन बचाता है और अपनी टीम को जिताने की कोशिश करता है। देवता यह सब मानवीय काम नहीं कर पाते। वे केवल लीलायें करते हैं, मेहनत नहीं।
वैसे भी अपने देश में करोड़ों देवता हैं। विद्या, शक्ति, धन, धान्य, जल किसके देवी-देवता नहीं हैं अपने यहां! लेकिन इन सबके बावजूद देश न् जाने कब से निरक्षरता, कमजोरी, गरीबी, भुखमरी, अकाल की समस्याओं से जूझ रहा है। अब कुल जमा आठ-दस देशों में खेले जाने वाले खेल क्रिकेट का देवता भी बना के क्या इसकी भी ऐसी-तैसी करानी है। :)
सचिन सिर्फ़ सचिन है, देवता नहीं। उसे सचिन ही बने रहने दें यही उनके लिये और हमारे लिये बहुत है।
जब अपने बीच का कोई व्यक्ति असाधारण उपलब्धियां हासिल करता है तो हम उसको अतिमानवीय बताकर उसको अपने बीच से धकियाकर भगा देते हैं। उसे महान बना देते हैं। देवता बना देते हैं। उसको न भूतो न भविष्यति बताकर उसकी छवि कुछ ऐसी बना देते हैं गोया उस जैसा इंसान बनता नहीं है सिर्फ़ होता है।
सचिन के कैरियर में तमाम उतार-चढ़ाव आये। शुरुआतै चौपट हुई थी। इसके बाद जमें तो ऐसे जमे कि आज तक जम रहा है जलवा। तमाम असफ़लतायें भी मिलीं लेकिन सफ़लताओं की आंधी में वे सब तितर-बितर हो गयीं। एक सफ़ल खिलाड़ी एक असफ़ल कप्तान। एक शानदार क्रिकेट खिलाड़ी के साथ इससे बड़ी विडम्बना और क्या हो सकती है कि पूरे बीस साल बेचारा सच्चे मन से तड़पने के बावजूद वह वह कप अपने देश के लिये नहीं ला पाया जो उसकी तमन्ना है। सचिन देवता होते तो ले आये होते अब तक कई बार यह कप। विश्वकप में पाकिस्तान के खिलाफ़ अविस्मरणीय पारी खेलने के बाद अगले मैच में आस्ट्रेलिया के खिलाफ़ उनकी पारी को हमेशा भूलना चाहता हूं लेकिन याद आता है कि उस समय सचिन अगर चल गये होते तो आज शायद कहानी कुछ और होती। लेकिन नहीं चल पाये क्योंकि वह एक खिलाड़ी है, देवता नहीं।
सचिन ने अपनी यह डबल सेंचुरी तमाम देश वासियों को समर्पित किया। जिस समय सचिन यह बता रहे है और कह रहे थे कि उनको पूरे देश वासियों का प्यार मिला है उस समय मुझे लग रहा था कि वे ठाकरे जी की उस बात का माकूल जबाब दे रहे जिसमें उन्होंने सचिन की इस बात के लिये आलोचना की थी कि उन्होंने यह कहा था कि मुंबई सबकी है! अब वे भी उनके लिये भारत रत्न की मांग कर रहे हैं।
नाना पाटेकर ने कहा कि वे अपनी आंखे दान दे जाना चाहेंगे ताकि अगर उनकी मौत हो जाये तो उनकी आंखें सचिन को खेलता हुआ देखें। नाना के इस बयान का प्रचार करके नेत्रदान के लिये लोगों को उत्साहित किया जा सकता था। लेकिन मीडिया अति की बात करना ज्यादा पसंद करता है। सचिन को भगवान बनाना चाहता है।
सचिन की तमाम उपलब्धियों को नमन लेकिन मुझे लगता है कि सचिन को सचिन ही रहने देना चाहिये भगवान बनाना उसके साथ अन्याय करना है।

मेरी पसंद

आज आपको इसमें सुनाते हैं शाहिज रजा की शायरी। शाहिद शाहजहांपुर की आर्डनेंन्स क्लॉदिंग फ़ैक्ट्री में काम करते हैं। यह बेहतरीन शायर मेरा पसंदीदा शायर है। दस पन्द्रह वर्ष पहले शाहजहांपुर में मेरे घर में एक गोष्ठी हुई थी उसमें शाहिद ने कुछ शेर और एक गजल तरन्नुम में सुनाई थी। आप भी सुनिये ये बेहतरीन शेर और लाजबाब गजल! जिनका नेट कनेक्शन धीमा है उनके लिये यहां टाइप करके भी पेश किया जा रहे हैं शेर/गजल।

फ़ुटकर शेर
मौसमें बेरंग को कुछ आशिकाना कीजिये,
आप भी अपनी जुल्फ़ों को शायराना कीजिये।
दिल की ख्वाहिश है ख्यालों में तेरे डूबे रहें,
जेहन कहता है कि फ़िक्रे आबोदाना कीजिये।
यकींन खत्म हुआ है गुमान बाकी है,
बढ़े चलो कि अभी आसमान बाकी है!
जरा सा पानी गिरा और जमीन जाग उठी,
हमारी मिट्टी में लगता है जान बाकी है।
तलाश करते रहो फ़ितनागर यहीं होगा,
अभी तो बस्ती का पक्का मकान बाकी है।
हर एक बहाने तुझे याद करते रहते हैं
हमारे गम से तेरी दस्तान बाकी है।
तुम उसके जुल्म से डरना ही छोड़ दो ’शाहिद’,
तीर खत्म हुये बस कमान बाकी हैं।
गजल तरन्नुम में
जहां भी खायी है ठोकर निशान छोड आये,
हम अपने दर्द का एक तर्जुमान छोड आये।
हमारी उम्र तो शायद सफर में गुजरेगी,
जमीं के इश्क में हम आसमान छोड आये।
किसी के इश्क में इतना भी तुमको होश नहीं
बला की धूप थी और सायबान छोड आये।
हमारे घर के दरो-बाम रात भर जागे,
अधूरी आप जो वो दास्तान छोड आये।
फजा में जहर हवाओं ने ऐसे घोल दिया,
कई परिन्दे तो अबके उडान छोड आये।
ख्यालों-ख्वाब की दुनिया उजड गयी ‘शाहिद’
बुरा हुआ जो उन्हें बदगुमान छोड आये।
–शाहिद रजा

31 responses to “…जहां भी खायी है ठोकर निशान छोड आये”

  1. rachna
    लगता है कुछ बोलोंगे तो सचिन का मह्त्व कम हो जायेगा। bilkul jo sachin wo koi nahin !!!!!!!!!
  2. suman
    आप और आपके परिवार को होली की शुभकामनाएँ…nice
  3. Dr.Manoj Mishra
    बढ़िया लगी पोस्ट .
    पहले सैकड़ा वाली बात पर मीडिया पता नहीं क्यों मौन है.
    अच्छी जानकारी दी आपनें.
  4. arvind mishra
    किसी की उपलब्धि से जल जाना तो कोई आपसे सीखे- हा हा बुरा न मानो होली है
    आपको सपरिवार होली की रंगारंग शुभकामनाएं
  5. Alpana
    Master Blaster Great सचिन की उपलब्धियों को नमन !
    ———————————–
    Ghazal bahut badhiya hai.
    -Lekin Mic shayar se duur rakha hai…
    shayar se jyada saaf sunNe walon ki awazen aa rahi hain.
    Volume bhi bahut kam hai..full volume kar ke bhi kam hai.
    ———————–
    HOLI KI BAHUT BAHUT SHUBHKAAMNAAYEN !
  6. काजल कुमार
    शाहिद साहब से मिलवाने के लिए आभार. बस आडियो की अपनी सीमा रही.
    जहां तक बात सचिन के दो सौ रन की है यह तो मेरे लिए भी नई जानकारी थी कि आस्ट्रेलियन महिला ने 13 वर्ष पहले ही ये रि कार्ड बना मारा था…
    (हो न हो इस ख़बर का यूं दबे रहना ज़रूर औरतों को आगे न आने देने वाले मर्दों की चाल रही होगी)
    :-)
  7. nirmla.kapila
    गज़लें बहुत अच्छी लगी। शाहिद जी को बधाई मगर आवाज़ मे शोर बहुत है। आप और आपके परिवार को होली की शुभकामनाएँ
  8. अजित वडनेरकर
    अपन तो क्रिकेट को ही आपराधिक गतिविधियों में गिनते हैं। यह भी सही है कि जिस क्रिकेट में महिला ने पहले ही तीर मार लिया हो उसकी चर्चा भी नहीं।
    ऐसा पक्षपात तो क्रिकेट में ही संभव है।
  9. Saagar
    मैंने दैनिक हिंदुस्तान में यह खबर पढ़ी थी… अच्छा है अन्य ब्लॉगर भाइयों को भी यह बात अब पता लग रही होगी… मैं चाहता था की कहीं किसी ब्लॉग पर यह इतिहासी सत्य भी उजागर हो… आपका शुक्रिया और सचिन को बधाई
  10. dr anurag
    हमें याद है जब शारजाह में सचिन ने अपने जन्मदिन पर ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध लगातार दूसरा शतक ठोका था .हॉस्टल के लडको ने जलूस निकाला था ….आज मेरा छह साल का बेटा है पर सचिन उसी तरह अपने कंधो पर देश की जनता की उम्मीदों महत्वपूर्ण बात है उनका चरित्र ओर निरंतरता .इतना यश इतना सम्मान जहाँ लारा,मेराडोना ,बेकहम,शेन वार्न जैसे खिलाडियों को भी विवादों में ले आया .यहाँ तक की हरभजन ओर युवराज सिंह जैसे लोग अनेको विवादों में घिर जाते है ,,,,,,,सचिन बेदाग (नज़र न लगाये )है…..
    किसी भी इन्सान के चरित्र को आप असहमति ओर यश के शिखर पर माप सकते है .सचिन उसमे खरे उतरते है .
    अब आप की एक बात से असहमति….धोनी इसलिए इस तरह से खेल रहे थे क्यूंकि वे जानते ओवर बहुत है .सचिन के पैर में क्रेम्प आने लगा था थकान के कारण .इसलिए वे हित लगा रहे थे .आप उन पर शुबहा मत कीजिये ….यकीन मानिये हमारी आपकी तरह उस टीम के कप्तान को भी इस ऐतिहासिक लम्हे का इंतज़ार होगा……दूसरी बात .उसी रात न्यूज़ में आ गया था के एक महिला खिलाडी ये कारनामा कर चुकी है ….
    खैर होलियाय्ये ……..
  11. ravindra prabhat
    आप और आपके परिवार को होली की शुभकामनाएँ…
  12. anitakumar
    अच्छा लगा देख कर कि मीडिया के भी जेंडर बाय्सड होने की बात की जा रही है। शाहिद रजा जी की शायरी अच्छी लगी
    दिल की ख्वाहिश है ख्यालों में तेरे डूबे रहें,
    जेहन कहता है कि फ़िक्रे आबोदाना कीजिये।
    यकींन खत्म हुआ है गुमान बाकी है,
    बढ़े चलो कि अभी आसमान बाकी है!
    उनका भी ब्लोग है क्या?
    आप को और आप के परिवार को होली की ढेर सारी शुभकामनाएं
  13. Ghost Buster
    महिला टेनिस, पुरुष टेनिस से ज्यादा आकर्षक होता है. पुरुष टेनिस में तो पॉवर गेम ने खेल का आनंद क्षत-विक्षत कर दिया है, पर महिलाओं में बावजूद विलियम्स बहनों के अभी भी कई अच्छी कलात्मक खिलाड़ी दिख जाती हैं.
    महिला हॉकी भी देखना रोचक रहता है. शायद ही कोई खेल हो जहां महिलाएं अपने जौहर ना दिखा रही हों और बखूबी ना दिखा रही हों, यहां तक कि लेडीज़ सॉकर तक में जबर्दस्त खेल देखने को मिलता है.
    लेकिन क्रिकेट में महिलाओं को खेलते देखने से ज्यादा डल और बोरिंग और कुछ नहीं हो सकता. क्रिकेट अपने मूल चरित्र में ही एक सुस्त खेल है. उसमें अगर कोई असली आकर्षण भरता है तो वो या तो सचिन, सहवाग जैसे बड़े हिटर हैं या ब्रैट ली, शेन बांड जैसे तूफ़ानी गेंदबाज. महिला क्रिकेट में ये सब नहीं देखने को मिलता. इसीलिये वहां ज्यादा आकर्षण नहीं बनता. उसकी अलोकप्रियता की यही वजह है.
    तो फ़िर महिला क्रिकेट के रिकॉर्ड्स को कोई तवज्जो दे भी क्या? हां सचिन की इस अन्यतम उपलब्धि को पंक्चर करने के लिये ढूढ-ढांढ कर फ़ालतू के तथ्य लाये जा रहे हैं, बेवजह. मूर्खतापूर्ण.
  14. Saagar
    मौसमें बेरंग को कुछ आशिकाना कीजिये,
    आप भी अपनी जुल्फ़ों को शायराना कीजिये.
    aap par janch raha hai :)
  15. वन्दना अवस्थी दुबे
    आज तो क्रिकेट प्रेमियों की मौज हो गई…हमें क्रिकेट कभी भाया ही नहीं. पहले अन्तिम ५-७ ओवर देख भी लेते थे, लेकिन मैच फ़िक्सिंग के बाद अपनी नापसंदगी को पुख्ता करने का सामान मिल गया. खैर…..पोस्ट बहुत उम्दा है. मै तो मेरी पसंद बार-बार पढ रही हूं..क्या तेवर हैं शाहिद साब के…एकदम दुष्यंत कुमार की तरह. बहुत खूब. कुछ शेर तो लाजवाब हैं-
    दिल की ख्वाहिश है ख्यालों में तेरे डूबे रहें,
    जेहन कहता है कि फ़िक्रे आबोदाना कीजिये।
    और-
    जरा सा पानी गिरा और जमीन जाग उठी,
    हमारी मिट्टी में लगता है जान बाकी है।
    और-
    तुम उसके जुल्म से डरना ही छोड़ दो ’शाहिद’,
    तीर खत्म हुये बस कमान बाकी हैं।
    और-
    फजा में जहर हवाओं ने ऐसे घोल दिया,
    कई परिन्दे तो अबके उडान छोड आये।
    बहुत बहुत सुन्दर. धन्यवाद.
  16. संजय बेंगाणी
    हम आपके विचारों से सहमत है.
  17. vijay gaur
    सुंदर आलेख है अनूप जी। ईश्वरीय नहीं मानवीय कार्यकलापों पर यकीन करता।
  18. Abhishek
    मुझे बहुत अच्छी लगी आपकी ये पोस्ट. कुछ कहूँगा नहीं कहीं कुछ भक्त बिगड़ गए तो, २-४ पाठक कम हो जायेंगे मेरे ब्लॉग के :)
  19. प्रवीण शाह
    .
    .
    .
    आदरणीय अनूप जी,
    सचिन वाकई एक LIVING LEGEND हैं और उनकी यह पारी अविस्मरणीय, परंतु धोनी के बारे में आपके कथन से असहमत, सचिन के इस रिकार्ड तक पहुंचने के पीछे युसुफ और धोनी का योगदान कम नहीं है, जिन्होंने बालरों को कूट कर सचिन के ऊपर दबाव नहीं आने दिया, वैसे भी काफी गेंदें बची थीं।
  20. Anonymous
    फुटबॉल…पेले
    हॉकी…दद्दा ध्यानचंद
    क्रिकेट…सचिन तेंदुलकर
    इन शब्दों को अब पर्यायवाची बना दिया जाना चाहिए…
    महागुरुदेव आपको और परिवार के सभी सदस्यों को रंगोत्सव की बधाई…
    जय हिंद…
  21. Khushdeep Sehgal, Noida
    फुटबॉल…पेले
    हॉकी…दद्दा ध्यानचंद
    क्रिकेट…सचिन तेंदुलकर
    इन शब्दों को अब पर्यायवाची बना दिया जाना चाहिए…
    महागुरुदेव आपको और परिवार के सभी सदस्यों को रंगोत्सव की बधाई…
    जय हिंद…
  22. समीर लाल
    वो ऑडियों कहाँ गया..कल तो सुने थे..अब नहीं दिख रहा…उसे भी देवता की पूजा में चढ़ा दिये क्या? :)
    ये रंग भरा त्यौहार, चलो हम होली खेलें
    प्रीत की बहे बयार, चलो हम होली खेलें.
    पाले जितने द्वेष, चलो उनको बिसरा दें,
    गले लगा लो यार, चलो हम होली खेलें.
    आप एवं आपके परिवार को होली मुबारक.
    -समीर लाल ’समीर’
  23. rashmi
    बेहतर है फ़रिश्ते से इन्सां होना
    मगर लगती है उसमे मेहनत ज़ियादा
    क्रिकेट,किताबों,फिल्मों का ज़िक्र हों तो चुपचाप गुजर जाना मुश्किल होता है
    यकींन खत्म हुआ है गुमान बाकी है,
    बढ़े चलो कि अभी आसमान बाकी है!
    अच्छी ग़ज़ल है
  24. ताऊजी लठ्ठवाले
    आपको होली पर्व की घणी रामराम.
    रामराम
  25. मृगांक
    पंडीजी आप बिलकुल सही फरमा रहे है,इसी लिए बहत से देशों में क्रिकेट खेला ही नहीं जाता मूलतः ये समय की बर्बादी ही तो है
  26. वन्दना अवस्थी दुबे
    होली की बहुत-बहुत शुभकामनायें.
  27. aradhana "mukti"
    मैं आपकी इस बात से सहमत हूँ कि सचिन को भगवान न बनाकर इंसान ही बने रहने देना चाहिये. सचिन एक बेहतरीन खिलाड़ी होने के साथ ही अच्छे इंसान भी हैं और यही उनकी महानता है. धोनी की हरकत पर बहुत लोग नाराज़ हो रहे थे, पर वे एक कुशल रणनीतिकार हैं. अतः मुझे डॉ. अनुराग की बात सही लग रही है. रही बात महिला क्रिकेटर के द्वारा तेरह साल पहले दोहरे शतक की बात, तो महिला क्रिकेट को न सिर्फ़ भारत में बल्कि पूरे विश्व में पुरुष क्रिकेट से कम महत्त्व मिलता है. इसीलिये मीडिया में भी इस बात को अपेक्षित महत्त्व नहीं मिला.
    ग़ज़ल सुन तो नहीं पायी, पर पढ़ी ज़रूर, अच्छी लगी. शाहिद रजा से मिलवाने के लिये धन्यवाद.
  28. प्रमेन्‍द्र प्रताप सिंह
    इत्तफाक से मै भी इस इतिहास का साक्षी हो गया, मै शाम को मिलने के लिये अपने दोस्‍त के यहाँ चला गया तो पता चला कि सचिन 158 पर सचिन है और 200 के कयास लगने शुरू हो चुके थे। जब घोनी ने अपनी महनता दिखानी चालू कि तो दर्शको को शक भी हुआ कि धोनी यह रिकार्ड नही बनने देना चा‍हता था, उसके होते हुये यह रिकार्ड कौन बना सकता है।
    मै तो कहूँगा कि दक्षिण आफ्रीका की महान फिल्‍डिग के कारण यह दोहरा शतक बना अन्यथा, वो चौका न रूका होता तो सचिन को स्‍ट्राइक भी न मिली होती और और आज सचिन 199 पर होते और घोनी के 3 और और ज्‍यादा होते है।
    वकाई आज आपको पढ़ कर बहुत अच्‍छा लगा, सादी सरल हस्‍य व्‍यंग की भाषा, जो मुझे बहत अच्‍छी लगती है।
    होली पर्व की बहुत बहुत बधाई
  29. ashish
    ek dam sahee kaha aapane.
  30. भविष्य का चश्मा स्कूलों में प्रेम पिटाई और प्यार छुपाये घूमता कवि : चिट्ठा चर्चा
    [...] –शाहिद रजा इसे आप शाहिद रजा की आवाज में सुन भी सकते हैं। [...]
  31. फ़ुरसतिया-पुराने लेख
    [...] …जहां भी खायी है ठोकर निशान छोड आये [...]

No comments:

Post a Comment