http://web.archive.org/web/20140420082413/http://hindini.com/fursatiya/archives/3679
विकास तो हो के रहेगा जी
कोई हीला-हवाली नहीं चलेगी
विकास बिना दुनिया सूनी है
जिंदगी की कल्पना मुश्किल है।
तुम्हारे पास गरीबी है
हमारे पास पावर है, पैसा है,
उनके पास धांधली है, करप्शन है,
हम सब मिलकर तुम्हारा विकास करेंगे।
जब तुम्हारा विकास हो जाये
तो तुम भी विकास के धंधे में आ जाना
अपन मिलकर बाकियों का विकास करेंगे
विकास तो अनवरत प्रक्रिया है।
सादर
AKASH की हालिया प्रविष्टी..तुम कुछ-कुछ मेरे जैसे हो
एकदम…….टनाटन है……
प्रणाम.
प्रणाम.
Alpana की हालिया प्रविष्टी..बरसे मेघ…अहा!
प्रवीण पाण्डेय की हालिया प्रविष्टी..संस्कृति बुलाती है
Kajal Kumar की हालिया प्रविष्टी..कार्टूल :- रैन-बसेरे में वॉलमार्ट
देवांशु निगम की हालिया प्रविष्टी..कहानी कोफ्ते की !!!
arvind mishra की हालिया प्रविष्टी..अखंड प्रेम का एक खंडित प्रतीक – लोरिक पत्थर( सोनभद्र -एक पुनरान्वेषण यात्रा, 2 )