http://web.archive.org/web/20140419155656/http://hindini.com/fursatiya/archives/4106
चल बबुबा अब उठ बिस्तर से,
हो तैयार औ चल दफ़्तर को।
काम-धाम कर खुब अच्छे से,
हंसी-खुशी जी ले हर पल को!
मस्त मिलो, हंसकर के सबसे,
चिंता को रख तू निज ठेंगे पे।
काम करो,सब धांस के बच्चा,
रहो सजग कोई दे न गच्चा।
शाम मिलेंगे तो फ़िर देखेंगे,
अभी निकल ले तू दफ़्तर को।
-कट्टा कानपुरी
Padm Singh पद्म सिंह की हालिया प्रविष्टी..मगर यूं नहीं
ajit gupta की हालिया प्रविष्टी..डॉक्टर ने कहा – आप चुप रहिए, बस मुझे सुनिए
सतीश सक्सेना की हालिया प्रविष्टी..एक चिड़िया ही तो थी,घायल हुई -सतीश सक्सेना
सरकार भौत काम लेती है …
Kajal Kumar की हालिया प्रविष्टी..कार्टून :- हर मर्ज़ की एक दवा है हकीम लुकमान
तभी कहें फुर्सत में भी ब्लॉग्गिंग काफी तेज रहती है.
दीपक बाबा की हालिया प्रविष्टी..प्रणाम
लाने को सामान बहुत है।
प्रवीण पाण्डेय की हालिया प्रविष्टी..हम जिये है पूर्ण, छवि व्यापी रहे
जितेन्द्र भगत की हालिया प्रविष्टी..गुलमर्ग: सपरिवार
दिनांक 14/03/2013 को आपकी यह पोस्ट http://nayi-purani-halchal.blogspot.in पर लिंक की जा रही हैं.आपकी प्रतिक्रिया का स्वागत है .
धन्यवाद!
Kailash sharma की हालिया प्रविष्टी..हाइकु (अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर)
चिंता को रख तू निज ठेंगे पे …
वाह … मज़ा आ गया इनको पढ़ के …