इंदौर के CHL APPOLO अस्पताल के आई.सी.यू.वेटिंग रूम में बचपन के दिन याद करते अपने भाई नन्हें Krishna Narayan Shukla के साथ। हमारी अम्मा यहाँ आई.सी.यू. में भर्ती हैं। हार्ट अटैक,पैरालिसिस से मुकाबला करती अम्मा पहले भी पैरालिसिस, टी.बी. ,सांस की तकलीफ, घुटनों के दर्द से पंजा लड़ाती अदम्य जिजीविषा की मिशाल हैं।हार्ट अटैक के बाद 75 पार अम्मा की चिंता थी कि जुलाई में बहू Suman Shukla के स्कूल खुलने हैं। कानपुर जाना है नहीं तो बहू परेशान होगी।
भाई से बात करते हुए एहसास हुआ कि बचपन का कितना कठिन समय हम लोग मजाक-मजाक में बिता गए।अब वह बीता हुआ समय हमारे लिए खुशनुमा याद सा है।अम्मा उस समय फुल फार्म में थीं।
यह समय भी ऐसा ही याद आएगा। दो-चार- दस दिन बाद।
फोटो खैंचा भतीजे Akhilesh Kumar ने।
- Shailendra Kumar Jha mataram ke sighra swasthyalabh ke liye prarthan. aap yunhi muskiyate rahiye........nanhe saath dete rahenge.........pranam.
- Mukesh Tiwari अनूप जी,
अम्माँ के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना ईश्वर से करते हुए यही कहना चाहूँगा कि शायद हमारा मिलना नहीं था इस बार, जिस जगह आप बैठें हैं वहीं से बस एक किलोमीटर की दूरी पर मेरा घर है, और कल ही हम लोग सोमनाथ, द्वारका के लिए गुजरात निकले हैं।
इस तस्वीर से ही याद आया गत १४-अगस्त को मैं, छोटा भाई और माँ ऐसे बैठे बतियाते रहते थे इसी अस्पताल में, इसी वेटिंग हाल में जब पापा कि बायोमास सर्जरी हुई थी। ईश्वर की कृपा से पापा पूर्ण स्वस्थ हों, आज हमारे साथ देवदर्शन हेतु गुजरात प्रवास पर हैं।
किसी भी प्रकार की आवश्यकता हो तो निस्संकोच कहिएगा....मैं रविवार इन्दौर लौट रहा हूँ....
मुकेश / वाकांनेर / गुजरात - Reena Mukharji Get well soon
- Nitish K Singh ऐसे ही हँसते मुस्कुराते अम्मा भी भली चंगी हो जाएँगी और फिर से फॉर्म में लौट आएँगी. हम सबकी प्रार्थनायें उनके साथ हैं.
- Parveen Chopra ईश्वर पर भरोसा रखें, आप की अम्मा जल्द ही भली-चंगी हो जायेंगी और आप सब फिर से मिल बैठ कर पुराने दिनों की यादों को तरोताजा करेंगे।
इस समय मां की शीघ्रातिशीघ्र रिकवरी की शुभकामनाओं के साथ...... आमीन।
Get well soon, dear Amma. Lots of love! - Krishn Adhar मां की स्वास्थ्य कामना के साथ,आप द्वारा उनकी वीमारी से उत्पन्न विषम परिस्थितियों के सामना करने में भी विनोद को जीवित रखने के साहस कोप्रणाम।
- Rk Nigam विपरीत परिस्थितियों में भी चेहरे पर हास्य दृष्टिगोचर होना प्रशंसनीय है ... माँ जल्द ही स्वस्थ्य होंगी... विश्वास है.. ईश्वर कृपा करेंगे ।
- Priyankar Paliwal अम्मा एकदम ठीक होकर अस्पताल से लौटें जल्दी से ! फिर घर पर आप सबकी बैठकी जमे उनके साथ .
- Nidhi Tripathy · 5 पारस्परिक मित्रI hope dadiji is fine now.. my heartiest Get well soon.. her ever smiling face and loving nature.. not to forget her ladoos made kanpur such a better place
No comments:
Post a Comment