नेपकिन ले जा रही थी व्योम बालिका। हम छिपा लिए और कलम से लिखने लगे कुछ। पहले सोचा आर्ट बनाएं। फिर यह लगा कि लिखेंगे वह भी तो आर्ट की ही तरह टेढ़ा मेढ़ा ही होगा।
बताओ भला और कोई लिखा होगा इतनी ऊंचाई से हिंदी में स्टेट्स। कितनी ऊंचाई पर पहुंचा दिया हमने हिंदी को यह स्टेट्स लिख कर। पर कोई इनाम थोड़ी मिलेगा हमको इसका। इनाम तो सिर्फ 'छंटे हुए लोगों' को मिलता है। smile इमोटिकॉन
यह लिखते समय जहाज ऐसे हिला जैसे मलेरिया का रोगी। बहुत जाडा लग रहा होगा ऊपर उसको इसीलिये। कोई पकड़े भी तो नहीं पहने था मुंडा जहाज। बहुत स्मार्ट बनता है।
पायलट बोला अब आप दिल्ली उतरने वाले हैं। बाहर का तापमान 33 डिग्री ।
No comments:
Post a Comment