कल देश के जाने-माने परोपकारी उद्योगपति रतनटाटा का 86 वर्ष की अवस्था में निधन लम्बी बीमारी के बाद निधन हो गया। स्व. रतन टाटा को विनम्र श्रद्धांजलि।
रतन टाटा के अनमोल बोल :
1. हम लोग इंसान हैं कोई कम्प्यूटर नहीं, जीवन का मज़ा लीजिए इसे हमेशा गम्भीर मत बनाइए।
2. जीवन में आगे बढ़ने के लिए उतार-चढ़ाव बहुत महत्वपूर्ण हैं क्योंकि ईसीजी में एक सीधी रेखा का मतलब है कि हम जीवित नहीं हैं।
3. हम सभी के पास समान प्रतिभा नहीं है,लेकिन हम सब के पास समान अवसर हैं अपनी प्रतिभा को विकसित करने के लिए।
4. 'सत्ता' और 'धन' मेरे दो प्रमुख सिद्धांत नहीं हैं।
5. अगर आप तेज चलना चाहते हैं , तो अकेले चलिए लेकिन अगर आप दूर तक चलना चाहते हैं तो ,साथ-साथ चलें।
6. अगर लोग आप पर पत्थर मारते हैं तो उन पत्थर का उपयोग अपना महल बनाने में करें।
7. अच्छी पढ़ाई करने वाले और कड़ी मेहनत करने वाले अपने दोस्तों को कभी मत चिढ़ाओ। एक समय ऐसा आएगा कि तुम्हें उनके नीचे भी काम करना पड़ सकता है।
8. मैं सही फ़ैसले लेने में विश्वास नही करता। फ़ैसला लेता हूँ और फिर उसे सही साबित कर देता हूँ।
9. जिस दिन मैं उड़ान भरने में सक्षम नहीं हूँ , वो मेरे लिए एक दुखद दिन होगा।
10. टीवी जीवन का असली नहीं होता और ज़िंदगी टीवी सीरियल नहीं होती। असल जीवन में आराम नहीं होता ,सिर्फ़ और सिर्फ़ काम होता है।
11. अपना जीवन उतार-चढ़ाव से भरा रहता है , इसकी आदत डाल लो।
-हिंदी दैनिक हिंदुस्तान से साभार
No comments:
Post a Comment