आज
दोपहर को भाईजी अपनी ठेलिया में तमाम प्लास्टिक का सामान लिये पुलिया पर
मिले। बताने लगे कि पहले यहां बहुत लोग रहते थे। अब कम हो गये तो सामान
बिकता नहीं। प्लास्टिक के ग्लास, छन्नी, थाली और न जाने कितना सामान था
ठेलिया में। यह भी बताया भाई जी ने-" इस बार सहालग के चलते नाते-रिश्तेदारी
में बहुत जाना पड़ा तो दुकानदारी का बहुत नुकसान हो गया। लेकिन क्या करें ?
दुनियादारी तो निबाहनी ही पड़ती है। "
हमने पूछा कि कुल सामान कितना होगा तो बताया तीन-चार हजार का होगा। अब जमाना है और।
आज ही हमने एक खबर देखी कि देहरादून के पेट्रोलियम संस्थान ने प्लास्टिक से ईंधन बनाने की तकनीक खोज ली है। अब पता कि इत्ते प्लास्टिक से कित्ता पेट्रोल बनेगा। पता होता तो शायद कहते कि प्लास्टिक का पेट्रोल बनवा लो भाई! मजे से रहो।
हमने पूछा कि कुल सामान कितना होगा तो बताया तीन-चार हजार का होगा। अब जमाना है और।
आज ही हमने एक खबर देखी कि देहरादून के पेट्रोलियम संस्थान ने प्लास्टिक से ईंधन बनाने की तकनीक खोज ली है। अब पता कि इत्ते प्लास्टिक से कित्ता पेट्रोल बनेगा। पता होता तो शायद कहते कि प्लास्टिक का पेट्रोल बनवा लो भाई! मजे से रहो।
- Preeti Barthwal, Amitabh Tripathi, Naveen Tripathi और 41 अन्य को यह पसंद है.
- Amit Kumar Srivastava जितनी फोटो इस पुलिया की खींची गई है ,उतनी तो हावड़ा ब्रिज की भी नहीं खींची गई होगी |
- Kiran Dixit Puliya bari bhagyesali hai jiskey karan vahan se gujerna vala her insan facebook per highlight to hota hai.
- Jitendra Kumar I am very happy to see your picture after some gap. Pul or pulia is the same. One is small & other is big. Work is same to pass the vehicles & persons.
- Kajal Kumar प्लास्िटक से इंधन बनाने की ख़बरें पढ़ते पढ़ते ज़माना हो गया, सभी रामार पिल्लै निकले...
No comments:
Post a Comment