Tuesday, September 09, 2008

जीतेंन्द्र चौधरी के जन्मदिन पर एक बातचीत

http://web.archive.org/web/20140419213101/http://hindini.com/fursatiya/archives/525
rowse: Home / पुरालेख / जीतेंन्द्र चौधरी के जन्मदिन पर एक बातचीत

35 responses to “जीतेंन्द्र चौधरी के जन्मदिन पर एक बातचीत”

  1. ई-गुरु राजीव
    ताऊ का जनम दिन तो अत्यन्त ऐतिहासिक ढंग से मन गया.
    हम तो फुरसतिया चाचा के हाथों ताऊ का बर्डे सेलिब्रेट होते देख छोटे बच्चे की तरह कूद रहे हैं, :0
    एक संयोग देखिये कि आज मेरी बहन का भी जन्मदिन है.
  2. - लावण्या
    सारी बातचीत और ब्लोगीँग का शैशव काल जीवित हो गया !
    आपके इत्ते प्यारे Friend alias White House Gal;-)
    जीतू भाई की सालगिरह पर
    हमारी बधाई भी शामिल कीजिये
    अनूप भाई बातेँ बडी रोचक लगी हैँ !
    स स्नेह,
    - लावण्या
  3. Sanjay
    जीतू भाई जन्‍मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
  4. ज्ञानदत्त पाण्डेय
    मैने जो पाया है – जीतेन्द्र हरफनमौला ब्लॉगर ही नहीं; अभूतपूर्व इन्सान भी हैं। और उनकी उपस्थिति सहज लगती है – बौद्धिक आतंकवाद नहीं!
  5. उन्मुक्त
    जीतू जी का हिन्दी चिट्ठजगत में उनका महत्वपूर्ण योगदान है। उन्हें जन्मदिन की शुभकामनायें।
  6. Tarun
    जीतू भाई की तारीफ में इतने कसीदे पहले ही पढ़े जा चुकें हैं कि कुछ भी कहेंगे तो सागर में बूँद के माफिक होगा। फिर भी यही कहेंगे कि किसी जमाने में टिप्पणी किंग जीतू ही हुआ करते थे। यही नही वो काम करवाने में भी उस्ताद हैं, आप काम निपटा भी लोगे फिर भी आपको पता नही चलेगा कि आप से मजदूरी करवा दी गयी है। अब जीतू भाई की क्या तारीफ करें, देखो इन्होंने अपने जन्मदिन के लेख में हमारी भी तारीफ कर दी, कितना बड़प्पन टपक रहा है चालीस की उम्र में। हम कम से कम जन्मदिन के लिये नंबर ९ शेयर करते हैं, आपको जन्मदिन की लख लख बधाई।
  7. दिनेशराय द्विवेदी
    जीतू भाई को जन्म दिन की बधाई। हम ब्लागरी में देर से पैदा होने वालों के लिए आज की पोस्ट एक इतिहास का पन्ना है। वह भी मजेदार।
  8. आशीष
    जितु भाई,
    जन्मदिन की हार्दिक बधाई !
  9. प्रत्यक्षा
    हैप्पी बर्थडे हैप्पी हैप्पी …
  10. संजय बेंगाणी
    बधाई स्वीकारें.
  11. pankaj bengani
    हिन्दी ब्लॉगिंग के क्षेत्र मे ताऊजी के योगदान को याद रखा जाता है / जाएगा. उनकी मेहनत आगे भी जरूर रंग लाएगी.
    इतनी लम्बी और सार्थक पोस्ट लिखने के लिए धन्यवाद. :)
  12. eswami
    बहुत बढिया रहा!
    जीतू भाई, जन्मदिन पर हार्दिक बधाई!
  13. डा. अमर कुमार
    .
    मेरा एक प्रश्न अनुत्तरित है.. जरा पूछ कर बताओ गुरु,
    जितेन्दर छाँ खराबी थियों, हेड्डे इंडिया केड़ी… बुधाँय ?
    तहाँ खे इंडिया केड़ी तकलीफ़ आहे, यो बुधाँयोजी.. मेहरबाणी ।
    साथ में यह शुभकामनायें भी दे देना..
    तहाँ खे जनमडिण दियों जी लख लख वाधायूँ ।
  14. seema gupta
    ” Jitender Sir, many many happy returns of the day, my god cant believ kee taau ke bhumika neebhane wale aap he hain.. mind blowing. Its really very interesting to know about you”
    Regards
  15. SHUAIB
    जीतू भाई को बुज़र्गी मुबारक
  16. Amit
    अपने को जो कहना था अपन कहे दिए हैं और पोस्टवा में फुरसतिया जी छापे भी दिए हैं, अब और का कहें, बस जन्मदिन की बधाई भर रह गई, तो आफिशियल रिकॉर्ड के लिए यहाँ भी कहे देते हैं, पर्सनली तो दे ही दिए हैं! ;)
  17. Amit
    अरे कहना तो रह ही गया – “हैप्पी बड्डे भाईसाहब, आप जिएँ हज़ारों साल, हर साल के दिन हों पचास हज़ार”! :)
    अब जीतू भाई सोचें तो बताए देते हैं कि पिछले साल उन्होंने जो गिफ़्ट दिया था उसी ब्रांद का हम खरीद के इनको दिए हैं, कि अपने को लगा जीतू भाई को यहीच्च पसंद है!! :D
  18. satish saxena
    जितेन्द्र भाई ! !जन्म दिन की शुभकामनाएं
  19. garima
    बडे भईया.. जन्मदिन की ढेरो शुभकामनायें, और आने वाले ऐसे और हजारो जन्मदिन की शुभकामनायें, भी एडवान्स मे ले लिजीये :)
    तुम जियो हजारो साल, साल के दिन हो पचास हजार वाले तर्ज पर :)
    डिनर पर जायेंगे तो एक अलग से ही एक टेबल मेरे लिये बोक कर लिजीयेगा :P खाते खाते हैप्पी बर्थ डे वाला गाना गाऊँगी।
  20. parul
    बधाई !
  21. kanchan
    sakshatkaar behatarin…. kavita lajawaab
  22. Dr .Anurag
    जीतू जी को ….जन्मदिन की हार्दिक बधाई !ऐसे लोगो को सक्रिय रहना चाहिए….गाहे बगाहे ही सही
  23. ranju
    जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई जी .बहुत अच्छा लगा इस को पढ़ के ..
  24. ताऊ रामपुरिया
    हम नए कबूतरों के लिए ये पोस्ट एक मील का पत्थर
    है ! जिन चीजों के बारे में सहज ही जान कारी की
    इच्छा होती है ? उनका बहुत कुछ जवाब और जानकारी
    इस पोस्ट द्वारा सहज और दिलचस्प अंदाज में मिल जाती है !
    @ ताऊ जीतेन्द्र जी आपके बारे में आज पता चला ! तो ताऊ जी
    थमनै इस ताऊ रामपुरिया की तरफ़ तैं जन्म दिन की घणी
    शुभकानाएं ! और भई अनुभव म्ह तो हम थारै बालक ही सै !
    सो आशीर्वाद देते रहणा ! इब रामराम !
  25. Shiv Kumar Mishra
    जीतू भाई को जन्मदिन की हार्दिक बधाई…
    ये सवाल-जवाब कार्यक्रम शानदार रहा. ऐसे सवाल आप ही पूछ सकते हैं. और ऐसे जवाब भी जीतू भाई ही दे सकते हैं.
  26. सिद्धार्थ शंकर त्रिपाठी
    जीतू जी को जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएं। हम तो जब से यहाँ आये हैं किसी ने इनके बारे में बताया ही नहीं। कम से कम मुझे तो याद नहीं कि किसी ने बताया हो। फुरसतिया जी को इस परिचय के लिए धन्यवाद।
  27. anitakumar
    Many Happy Returns of the Day Jitendra ji
  28. Theluwa
    happy birthday to Jitu! Jitu ki bahut khinchai karne ka man ho raha hai!
  29. Dr Prabhat Tandon
    janam din manane ka yeh tarika badhiya raha , mauj ki mauj aur birthday wishes alag se :)
  30. प्रियंकर
    हीरो को मुबारकां जी मुबारकां !
    यह चेहरा ऐसा ही चहकता-दमकता रहे !
    हमारी शुरुआती ब्लॉगरी के मार्ग के कांटे बिन्ने’इ साफ किए थे जी . सो बहुतै अहसान है जी हम पर बिनका . होर ऐसा मनई है जी कि कोई कैसी भी मदद की पुकार-गुहार करे , भाई तिनके का सहारा लिए हमेशा हाज़िर रहता है अलादीन के चिराग की माफ़िक .
    हज़ारी उमर होवे जी !
  31. Sanjeet Tripathi
    इंटरनेट की खराबी के चलते बिलेटेड हैप्पी बर्थ डे विश करना पड़ रहा है, मुआफी के साथ स्वीकार करें।
  32. : फ़ुरसतिया-पुराने लेखhttp//hindini.com/fursatiya/archives/176
    [...] [...]
  33. mahendra mishra
    jitendra ji ko janmadin par badhai …
  34. SHOAIB
    जनम दिन मुबारक जीतू जी
    SHOAIB की हालिया प्रविष्टी..नम्मा मेट्रो
  35. SHOAIB
    जीतू जी के दोस्तों में हमारा नाम छोड़ दिए :(
    हम तो उनसे गले भी मिल चुके थे ८ वेर्ष पहले.
    SHOAIB की हालिया प्रविष्टी..नम्मा मेट्रो

No comments:

Post a Comment