Sunday, April 21, 2019

दवा और प्रेम वन लाइनर

 दवाओं की तरह प्रेम की भी एक्सपायरी डेट होती है। Nirmal Gupta

दवाओं की तरह प्रेम के भी साइड इफेक्ट होते होंगे। - अनूप शुक्ल
दवाओं के असर की तरह प्रेम के लिए भी आवश्यक है विश्वास - मनीष मोहन
दवाओं की ही तरह प्रेम जल्द असरदायक भी होता है बेहतरी के लिए 😉😊 ज्योति त्रिपाठी
"रम" जितना पुराना उतना अच्छा और प्रेम जितना पुराना उतना गहरा .....Akram Javed
दवाओं की तरह प्रेम के अलग अलग रंग भी होते हैं। अर्चना चतुर्वेदी
काश दवाइयों की तरह प्रेम भी जेनरिक होता। Alankar Rastogi
दवाओं की तरह प्रेम की अलग अलग खुराकें होती हैं किसी को कम किसी को ज्यादा.. Anup Srivastava
आजकल दवाओं की तरह नकली प्रेम भी मिलते हैं जो बाद (में) बुरा असर करते हैं । - अर्चना चतुर्वेदी
कई बार आराम नहीं आने पर दवा की मात्रा बढ़ानी पड़ती है। इसी तरह नतीजे ना मिलने पर प्रेम की डोज़ बढ़ा देना ही सही रहता है। Poonam Jain
पहले इंजेक्शन का दर्द और पहले प्रेम का दर्द जिसे बता न सके दोनों बहुत याद आते हैं .....Akram Javed.
प्रेम आयुर्वेदिक औषधियों की तरह कुछ खास प्रहरों में ही कारगर होता है। DrArvind Mishra
बीमार हूँ मैं तेरी असरदार नज़र का,
बेअसर दवा है दुआ का असर गया। Harshvardhan Verma
दवा की तरह प्रेम को भी taken for granted लेने से बचना चाहिए -Poonam Jain
एक उम्र के बाद दवा और प्रेम के भरोसे ही जीवन कट पाता है -Poonam Jain
प्रेम के इजहार से ज्यादा साहस का काम प्रेम निभाना है - Pallavi Trivedi
सच्चा प्रेम कोई दवा नहीं खुद एक लाइलाज मर्ज़ है उसकी क्या एक्सपायरी होगी। 😊 -Virendra Bhatnagar
प्रेम के फ्रेम में सेट होना आसान नहीं😊 Alok Nigam
वो प्रेम की दवा ढूंढ रहे हैं तो चलो प्रेम को बीमारी समझ लेते हैं ! -Shweta Sharma
प्रेम कुदरती होता है, बनावटी नही. इसलिए प्रेम के साइड-इफेक्ट दवाओं के साइड-इफेक्ट की तरह अवांछित नही होता.Prahlad Singh
प्रेम नामक बीमारी की कोई उम्र नही होती लेकिन डोज जरूर उम्र के लिहाज से लेनी चाहिए, वरना प्रेम के साइड एफफ़ेक्ट्स भी हो सकते हैं! ALok Khare
बुढ़ापे में दवाओं का डोज़ चिकित्सक को संभल कर देना चाहिए. अपने पुराने चिकित्सक से ही मिलते रहिये. नए चिकित्सक से परामर्श नुक्सान पहुंचा सकता है. Pradeep Kumar Shukla
दवा हो या प्रेम, ये हो नहीं सकता कि कड़वाहट कोई और गटक ले और आराम आपको हो जाए। -Poonam Jain

https://www.facebook.com/anup.shukla.14/posts/10216594888798142

No comments:

Post a Comment