तमाम और बच्चों की तरह यह बच्ची भी दीपावली के मौके पर दिए, खिलौने बेचती दिखी। ठेलिया पर दिए खिलौने। हाथ में मिठाई । हाथ की मिठाई को टुकड़ा-टुकड़ाकर , आहिस्ता-आहिस्ता खाती जा रही थी। किसी गरीब की पूंजी की तरह मिठाई धीरे-धीरे खत्म होती जा रही थी। बच्ची के मन में शायद डर होगा कि कहीं मिठाई खत्म न हो जाये।
उसके साथ खड़े , शायद उसके परिवार के ही सदस्य का मन भी मिठाई खाने को ललक उठा। उसने बच्ची से मिठाई मांगी। बच्ची ने कुछ देर बाद अधखाई मिठाई उसे दे भी दी।
जिस जगह यह बच्ची अपनी ठेलिया और अधखाई मिठाई के साथ दिखी वह जगह बिरहाना रोड है। यहां शहर के सबसे नामी-गिरामी ज्वैलर्स के शो रूम हैं। करोड़ो का सोना बिका होगा कल यहां।
https://www.facebook.com/anup.shukla.14/posts/10217949076571990
No comments:
Post a Comment