सतगुरु हमस्यूं रीझि कर, एक कह्या प्रसंग,
बच्चा भोपाल मत जाईयो, बहुत होयगा तंग।
बहुत होयगा तंग, इधर-उधर तू भटकेगा,
डाल गले में हाथ किसी के, फ़ोटू खिंचवाएगा।
बच्चा भोपाल मत जाईयो, बहुत होयगा तंग।
बहुत होयगा तंग, इधर-उधर तू भटकेगा,
डाल गले में हाथ किसी के, फ़ोटू खिंचवाएगा।
5 हजार जाएंगे टेंट से, औ सुनना पड़ेगा भाषन,
इतने में आ जाएगा, तेरा महीने भर का राशन।
बीबी बच्चों से और पड़ोसी से बतियाओ हिंदी में,
मजे करो बस यूं ही, नहीं धरा कुछ और जिंदगी में।
-कट्टा कानपुरी
इतने में आ जाएगा, तेरा महीने भर का राशन।
बीबी बच्चों से और पड़ोसी से बतियाओ हिंदी में,
मजे करो बस यूं ही, नहीं धरा कुछ और जिंदगी में।
-कट्टा कानपुरी
No comments:
Post a Comment