Sunday, March 17, 2019

पहिया विहीन कार

 


कारों की दुनिया में इस एक पहिया विहीन कार को क्या कहेंगे? 'तैमूर लंग कार' या फिर ' दिव्यांग कार' ? पिछली बत्ती भी गुल है कार की । मतलब कार 'दृष्टि बाधित' भी है। कोई इसे मार्गदर्शक कार भी कहना चाहेगा। कभी सड़क पर फर्राटा भरती कार को आज सड़क किनारे फुटपाथ पर अकेली खड़ी देखकर जो लगा वह हम बताएंगे लेकिन पहले आपको कैसा लगा, आप बताइए।

हमारे एक मित्र ने नाम बताने की शर्त के साथ अपनी राय जाहिर की है कि यह निकला हुआ पहिया किसी दूसरी कार की स्टेपनी बनकर उसकी सरकार बनवाने में सहयोग करने गया है। जैसे ही वह कार चलने लगेगी वैसे ही यह अपनी सहेली कील की सहायता से कार के किसी पहिये को पंक्चर करवा के उसकी जगह ले लगा। 🙂

https://www.facebook.com/anup.shukla.14/posts/10216372308833782

No comments:

Post a Comment