Saturday, August 31, 2013

हमारा प्रधानमंत्री कैसा हो

http://web.archive.org/web/20140420082850/http://hindini.com/fursatiya/archives/4440

हमारा प्रधानमंत्री कैसा हो

Classएक सरकारी स्कूल का सीन।
गुरुजी कहीं निकल गये हैं। रोज की तरह। शायद पान खाने गये हैं चौराहे तक।
बच्चे हुड़दंग मचा रहे हैं। कापियां फ़ाड़कर जहाज उड़ाने की उमर से आगे के बच्चे। बारिश हो रही है इसलिये मैदान में बस्ता जमाकर क्रिकेट खेलने से वंचित बच्चे क्लास में अबे-तबे कर रहे हैं। कुछ देर अंताक्षरी खेलने के बाद वे कुछ नया करने की सोचने लगे।
एक बच्चे ने सुझाव दिया- चल बे अपना मॉनीटर चुनते हैं। मजा आयेगा।
अबे मॉनीटर चुनने से क्या होगा? क्या मॉनीटर पर्चा आउट करायेगा? हमको पास करायेगा? – कई लोगों का सवाल था।
अबे नहीं यार, मॉनीटर चुनने से क्लास के हाल सुधर जायेंगे। जैसे देश का अगला प्रधानमंत्री चुनते ही देश के हाल चकाचक हो जायेंगे वैसे ही मॉनीटर बनते ही क्लास का कल्याण हो जायेगा। -मॉनीटर चुनने का सुझाव देने वाले बच्चे ने बताया।
अबे तुम तो मीडिया वालों की तरह बातें करने लगे। लगता है किसी भाड़े के टीवी के एंकर बनोगे आगे चलकर। यहां क्लास में प्रैक्टिस कर रहे हो। करो, करो। जब मीडिया को बेवकूफ़ी करने से नहीं रोका अपन ने तो तुम तो फ़िर भी दोस्त हो।- बच्चे में मीडिया एक्स्पर्ट का अंदाज था।
आखिर में दो बच्चे, जिनकी सब खिल्ली उड़ाते थे अलग-अलग कारणों से , तय हुये मॉनीटर के चुनाव के लिये। दो दल बन गये। प्रचार होने लगा अपने-अपने मॉनीटर पद के प्रत्याशी का।
-अबे तुम्हारा मॉनीटर सुबह जब आंख मलते हुये उठता है तब तक हमारा मॉनीटर चार घंटे का रियाज करके नाश्ता करता है। मॉनीटर नं एक की टीन ने मिसरा उठाया।
-अबे मेरा मॉनीटर सब पढ़ाई रात को करके देर तक टीवी देखकर सोता है। तेरे मॉनीटर की तरह रात का काम सुबह पर नहीं छोड़ता। – दो नंबर मॉनीटर की टीम ने सुर मिलाया।
-अबे तेरा मॉनीटर हिन्दी वाली ’कुमार मित्तल’ से फ़िजिक्स पढ़ता है। -मॉनीटर नंबर एक की टीम व्यक्तिगत स्तर पर उतर आयी।
-अब देख ये सीडी इसमें तेरा मॉनीटर ’रेसनिक हेलीडे’ की फ़िजिक्स की किताब के नीचे इंगलिश टू हिन्दी वाली भार्गव डिस्कशनरी दबाये है। छद्म इंग्लिशिया है तेरा मॉनीटर। -दो नंबरी टीम ने दहला मारा।
Monitor-अबे तेरा मॉनीटर मैदान में निपटने जाता है। कमोड पर बैठ नहीं पाता है।
-अबे तेरा मॉनीटर कमोड पर वज्रासन लगाता है।
-अबे तेरा मॉनीटर अभी तक सर को सर कहना नहीं सीखा- गुरुजी कहता है। बालकांडिया है तेरा मॉनीटर।
-अबे तेरा मॉनीटर तो मोहब्बत की बात ऐसे करता है जैसे लंकाकाण्ड पढ़ रहा हो।
-अबे तेरे को मॉनीटर तो अभी तक बाइक को बाइक कहना नहीं सीखा। मोटर साइकिल बोलता है।
-तेरे वाले को अभी तक लड़कियों से बात करने में शरम आती है। क्या बनेगा क्लास का मॉनीटर?
-तेरा मॉनीटर को सब लड़कियों को बहन जी नमस्ते कहता है। जैसे स्कूल कोई गुरुकुल हो।
-अबे तेरे मॉनीटर की तो नकल के नाम पर नानी मरती है। अपन का मॉनीटर तो गुरुजी की आंख के सामने सबको खुल्लम खुल्ला नकल करवाता है।
-अबे मेरा मॉनीटर सबको पर्चा आउट करवाता है। घर जाकर बताता है। पास कराता है।
-अबे तेरे मॉनीटर को बोलना तक नहीं आता- मिमियाता है।
-अबे तेरे वाला तो हर बात में चिल्लाता है। वीर रस की कविता जैसा सुनाता है।
अचानक गुरु जी के कक्षा में प्रवेश से मॉनीटर सभा में उसी तरह सन्नाटा छा गया जिस तरह परशुराम जी के जनक सभी में प्रवेश से कभी छाया होगा।
गुरुजी ने सब बच्चों को बताया कि आज वे आगामी परीक्षा में आने वाले निबंध का रियाज करायेंगे। विषय बताया – हमारा अगला प्रधानमंत्री कैसा हो?
हमारे मॉनीटर जैसा हो- दोनों मॉनीटरों के समर्थक बच्चे एक साथ चिल्लाये।
गुरु जी ने माजरा समझने के लिये क्लास को घूरना शुरु किया। ऐसा लगा कोई विकसित देश तमाम विकासशील देशों की आत्मनिर्भर होने की कोशिशों को घूर रहा हो। दोनों मॉनीटर पद के प्रत्याशी सर झुकाये अपने पेंसिलें छीलते हुये बगल की कन्याओं की नजरों के इशारे से माहौल का जायजा ले रहे थे जैसे देश के अनेकानेक प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी अपनी पी.आर. एजेंसियों से लेते हैं।
सूचना: तस्वीरें फ़्लिकर से साभार!

15 responses to “हमारा प्रधानमंत्री कैसा हो”

  1. धीरेन्द्र पाण्डेय
    अबे तेरा मॉनीटर कमोड पर वज्रासन लगाता है। बचपन में नए नए थे तो हमहूँ कमोड पर हिन्दुस्तानी तरीके से बैठे हैं | और आप भी बैठे ही होगे तभी मालुम है
  2. Pawan Mishra
    हमारा प्रधानमंत्री मास्टर जी जैसा हो।
    Pawan Mishra की हालिया प्रविष्टी..आन के लोखरिया सगुन बतावे अपुना कुकुरन से नोचवावे
  3. shikha varshney
    @अबे तेरा मॉनीटर कमोड पर वज्रासन लगाता है।…..हा हा हा …वज्रासन में कैसे बैठ सकते हैं lol.
    shikha varshney की हालिया प्रविष्टी..गृह विज्ञान ..किसके लिए ?
  4. Gyandutt Pandey
    जिस देश में इतने तर्कशील बच्चे हों, वहां प्रजातंत्र की जड़ें बरगद की तरह जम चुकी होंगी। शर्तिया।
    Gyandutt Pandey की हालिया प्रविष्टी..शैलेश का उत्तराखण्ड के लिये प्रस्थान
  5. संतोष त्रिवेदी
    …मस्त ।
    .
    .
    मुलुक के परधानमंतरी का चुनाव कक्षा के मनीटर जैसा हो गया !
  6. masijeevi
    परजातंतर किलास से दूर रखा जाए… यहॉं पर शिक्षकों के अधिनायकवाद को जमा रहने दें :)
    masijeevi की हालिया प्रविष्टी..दर्शक की परीक्षा है शांघाई
  7. देवांशु निगम
    यही डिसकसियाने के लिए आपको फोन किये थे, आपका फोने नहीं मिला, अब पता नहीं कैसे चुनाव होगा पिरधानमंतरी का !!!!
    देवांशु निगम की हालिया प्रविष्टी..इतिहास में डुबकी और बिजली का टोका !!!
  8. : फ़ुरसतिया-पुराने लेख
    [...] हमारा प्रधानमंत्री कैसा हो [...]
  9. प्रवीण पाण्डेय
    बच्चे ऐसे ही तर्किया बने रहें..भविष्य दमदार है..
    प्रवीण पाण्डेय की हालिया प्रविष्टी..महीने भर का ऱाशन या महीने भर का लेखन
  10. उदयन पी के तुलजापूरकर
    आपका ब्‍लाग बहुत ही अच्‍छा है। ज्‍यादा पढने का समय नहीं था इसलिए एक ही चिठ्ठा पढ पाया। बहुत दिनों के बाद अच्‍छी हिंदी पढने को मिली। आपका एक मित्र : उदयन
  11. नाज़िम नक़वी
    फ़ुरसतिया जी…
    कमाल का लेखन… ज्ञानदत्त पांडेय जी की टिप्पणी बिल्कुल सटीक… इंटरनेट का शुक्रिया जिसकी वजह से ये सब संभव हो पा रहा है… बधाई…
  12. हमारा प्रधानमंत्री कैसा हो | SportSquare
    [...] हमारा प्रधानमंत्री कैसा हो [...]
  13. anonymous
    the reason some personal blogs inside of a blogroll do not have their newest article included and other people do? Ways to difference that?
  14. Web Site
    How can i look for alternative folks web blogs I like with try to find, however just got a Blogger bill, it really works nice. I recall there exists a way, even so am not finding it now. Appreciate your your serve..
  15. click this link now
    What sites and weblogs perform surfing network correspond most on?

No comments:

Post a Comment