Tuesday, July 01, 2014

पानी का अर्थशास्त्र

पानी का अर्थशास्त्र। इलाके में पानी की कमी है। पचास जगह बोर कराने पर एक जगह निकला पानी। नम्बर लगाकर भरते हैं लोग पानी। लड़ना,झगड़ना भी चलता रहता है। संगत की तरह।घर तक पहुँचने का पानी का खर्च 50 रूपये प्रति ड्रम है। इसमें दस रूपये ड्रम का किराया,दस रूपये पानी भरने की मजूरी और तीस रुपये पानी भरा ड्रम घर तक ले जाने की मजूरी शामिल है। गर्मी में जल समस्या बढ़ जाती है। इन तकलीफों के बावजूद फोटो खिंचाते हुए आई मुस्कराहट से यह लगता है-बड़े खुशदिल हैं ये जलसंकट का सामना करते लोग।

(जगह इंदौर बुरहानपुर प्रदेश राजमार्ग SH-27 पर खंडवा जिले के पास का एक गाँव।)


No comments:

Post a Comment