Wednesday, October 29, 2014

दुनिया का सबसे बड़ा गाँव गहमर

 अनूप शुक्ल की फ़ोटो.
कल पुलिया पर राम आशीष उपाध्याय से मिलना हुआ।2006 में फैक्ट्री से दरबान की पोस्ट से रिटायर हुए।फैक्ट्री में भरती होने के पहले 17 साल फ़ौज की नौकरी भी कर चुके थे।

उमर के लिहाज से कमजोर दिख रहे उपाध्याय जी पुलिया पर धूप सेंकने आये थे। चलने-फिरने में तकलीफ है थोडा। यहाँ कंचनपुर में रहते हैं। फैक्ट्री के कई बड़े-बड़े लोगों के नाम गिनाये कि उनको व्यक्तिगत तौर पर जानते हैं।

गाजीपुर के गहमर गाँव के रहने वाले हैं राम आशीष उपाध्याय। बता रहे थे कि दुनिया का सबसे बड़ा गाँव है गहमर। 30-32 हजार फ़ौज के पेंशनर हैं गाँव में। बच्चे वहां जाने को राजी नहीं हुए तो यहीं रह गये।
 अनूप शुक्ल की फ़ोटो.
उपाध्याय जी से बतियाते हुए ही सामने की पुलिया से कचहरी वाले तिवारीजी भी अपने साथी के साथ आ गए। तिवारी जी ने उपाध्याय जी को सुरती तम्बाकू देने की पेशकश की जिसे उपाध्यायजी ने मना कर दिया यह कहते हुए कि-"अभैऐन तो खाए हैं।"

हम उनको धूप में छोड़कर दफ्तर चले आये।

(फोटो में गले में अंगौछा लटकाए उपाध्यायजी। टोपी लगाये तिवारी जी)

No comments:

Post a Comment