Sunday, September 06, 2015

नर्मदा तुम कितनी सुंदर हो

अमृत लाल वेगड़ जी की कोलाज और स्केच बुक
नर्मदा तुम कितनी सुंदर हो
----------------------------------
कल वेगड़ जी से मिलने गया। वेगड़ जी की कोलाज और स्केच की किताब 'नर्मदा तुम कितनी सुंदर हो'...
दो हफ्ते पहले छप कर आ गयी। मैंने और हमारी दीदी Nirupma Ashok ने वायदा किया था कि उनकी 100 किताबें हम बिकवायेंगे। 27 किताबें हम लोगों के सौजन्य से बिक चुकी हैं। दीदी ने बताया कि उनके कालेज में आर्ट्स की दो बच्चियों को उनके कालेज के लोगों ने चंदा करके किताब भेंट की।


भोपाल में हो रहे विश्व हिंदी सम्मलेन में आने वाले प्रतिनिधियों को भेंट में देने के लिए भी 300 किताबों का आर्डर मिला है । कुल 2000 किताबें छपवाई हैं वेगड़ जी ने।

फेसबुक पर इस बारे में जब मैंने लिखा था तब कुछ दोस्तों ने किताब लेने की इच्छा जाहिर की थी। अब जब किताब आ गयी है तो जिनको लेना हो वो वेगड़ जी को सीधे पैसा भेजकर किताब हासिल कर सकते हैं।
आर्ट पेपर पर छपी इस किताब में कुल 78 पेज हैं। विवरण हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में है।


प्रगति आफसेट, हैदराबाद में छपी है यह किताब जो कि वेगड़ जी के अनुसार इस तरह की किताब छापने का सबसे बेहतरीन प्रिंटिंग प्रेस है।


किताब का छपित मूल्य 800 रूपये है।वेगड़ जी हमारे मित्रों के लिए इसे 700 रूपये में देने को तैयार हैं। किताब भेजने की व्यवस्था मतलब डाकखर्च वेगड़ जी स्वयं करेंगे।


वेगड़ जी का पता निम्नवत है:
अमृत लाल वेगड़
1836, राइट टाउन
जबलपुर-482002
फोन नम्बर: 0761-2410434, 2403812
E-mail:amitvegad@hotmail.com

उनके खाते का विवरण नीचे चित्रों में दिया है।

Name:Amrit Lal Vegad
A/c No.: 35001749120
SBI branch code (07665)
KAMALA NEHRU NAGAR
GARHA ROAD, DIST: JABALPUR
MP PIN-482002
IFSC Code: SBIN0007665


किसी किस्म की समस्या होने पर वेगड़ जी से उपरोक्त फोन पर या मुझसे सम्पर्क कर सकते हैं।


जो साथी पैसा भेजें चाहे बैंक से या मनीआर्डर से वे अपने घर का पता और फोन नम्बर भी अवश्य भेज दें ताकि उनको उनके पते पर किताब भेज सकें वेगड़ जी।

No comments:

Post a Comment