Tuesday, September 30, 2008

ब्लागिंग मस्ती की पाठशाला है -आलोक पुराणिक

http://web.archive.org/web/20140419212721/http://hindini.com/fursatiya/archives/532

37 responses to “ब्लागिंग मस्ती की पाठशाला है -आलोक पुराणिक”

  1. अफ़लातून
    बेहतरीन बातचीत ।
  2. anil pusadkar
    धांसू है।
  3. डा. अमर कुमार ’ निरंतर गुट ’
    मास्साब जी… श्रीमान जी… अरे गुरु जी,
    कुछ पंक्तियों की व्याख्या संदर्भित कर दीजिये,
    हमने मोस्ट इम्पार्टेन्ट का गोलंडा लगा रखा है

    ….तो बताते चलें कि आलोक पुराणिक आदमी चाहे जैसे हों
    क्या उनकी आदमियत पर शक किया जाने की संभावना भी है ?
    ….राखीजी और मल्लिकाजी से बहुत कुछ सीखा है
    का सीखिन हैं भईय्या, हमहूँ का सिखावें तो जानी कि उनसे कछु सीख लायें हैं
    … पहले इनसे वरिष्ठ ज्ञानजी से उनकी दोस्ती हो
    ज्ञानजी का गरिष्ठ वर्ग से वरिष्ठ वर्ग में डिमोशन कब और कैसे हो गया ?
    वह तो नियमित लदान की तरह पोस्ट भी लादे जा रहे हैं,
    किसी वरिष्ठ ब्लागर को ऎसा करना भला शोभा देता है ?

    …मौका पाते ही तड़ से महान लेखक के पद पर कब्जा कर लें।
    यह कैसी दुआ है भाई, सीधे सीधे चुक जाने का संदेश ?
    पुराणिक जी को हमारी बासी शुभकामना पुष्प अग्रसारित करते हुये,
    कृपा कर दास को शंकानिवृत होने में सहायता करें…

  4. rajeev jain
    accha laga puranik ji ke bare mein detail se jankar.
    parichaye karane ke liye dhanayavad
  5. समीर लाल ’उड़न तश्तरी वाले’
    आलोक पुराणिक जी को जन्म दिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाऐं.
    साक्षात्कार पढ़ना अच्छा लगा, अब उनकी किताबें भी पढ़ना है. अगली यात्रा में जुगाडे़गे.
  6. ज्ञानदत्त पाण्डेय
    अहा!!! आज मस्ती का जन्मदिन है। आज तो दही बड़े और गुलगुले का बराबर का कॉम्बिनेशन होना चाहिये!
    पुराणिक जी को बहुत अगड़मी-बगड़मी मुबारक! वैसे वे तो हास्य-व्यंग से रोज जन्मदीमीय वातावरण बनाये रखते हैं। उनके नियमित ब्लॉग से हमें प्रसन्नता से दिन प्रारम्भ करने का बहुत सुन्दर उपाय मिलता है।
    बहुत मुबारक।
  7. सतीश पंचम
    पहली किताब पचास रूपये में…दूसरी किताब छपी तो कीमत एक सौ पचास में……उफ्फ ईतनी महंगाई :)
    एक दिन मैने ईनके मैसेन्जर पर देखा – लिखा था – अभी मर गये हैं……। अब शायद लिखा मिले – नही मरे तो अब मरेंगे शिवराज जी की कृपा से :)
    जन्म दिन की बधाई आलोकजी।
  8. anitakumar
    आलोक जी जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं
  9. Jagdish Bhatia
    आलोक जी को जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई।
    वे इसी तरह लिखते रहें और हम उन्हें पढ़ते रहें।
  10. दिनेशराय द्विवेदी
    कल कद्दू का दिन था। दिन में दो गवाहों से जिरह की शेष कद्दू हो गया। तलाश में थे कि 30 सितंबर किसका दिन होगा। वह आलोक जी का निकला। वैसे पैदा होने के लिए अच्छा दिन है अर्धवार्षिक खाताबंदी तो बैंक और सब अर्थ संस्थाएँ जुटी हैं हिसाब किताब में। मनाने के लिए बेहतर है। आलोक जी को जन्मदिन की बधाई।
  11. Dr.Arvind Mishra
    आलोक पुराणिक को कौन नहीं जानता !
  12. अविनाश वाचस्पति
    जन्‍मदिन पर व्‍यंग्‍यकामनायें।
    खूब व्‍यंग्‍य लिखें और जन्‍मदिन मनायें।
    केक की जगह व्‍यंग्‍य पढ़ायें।
    31 सितम्‍बर 1966 है जन्‍म दिवस
    पर मना एक दिन पहले लेते हैं
    आप कल भी शुभकामनायें दे सकते हैं
    वे भी स्‍वीकार की जायेंगी।
    जो जो भी यहां टिप्‍पणी करेंगे
    निश्चिंत रहें वे सब इनके अगले
    व्‍यंग्‍यों के शिकार बनेंगे
    पर ये न कलम से करेंगे
    सिर्फ कीबोर्ड से शिकार करेंगे।
    आलोक जी की ही कृपा है
    जो आप देख रहे हैं
    शेयर बाजार भी व्‍यंग्‍य बन गया है।
  13. Prashant
    बहुत बढिया.. पिछले माह उनसे मिला था.. अच्छा लगा था.. उनको जन्म दिन कि ढेरों बधाईयां..
  14. उन्मुक्त
    फढ़ कर अच्छा लगा। आलोक जी को जन्मदिन की बधाई।
  15. Shiv Kumar Mishra
    आलोक जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं..
    इंटरव्यू बहुत शानदार रहा. वे ऐसे ही लिखते रहें. हम उन्हें पढ़ते रहें. और मस्ती की पाठशाला कभी बंद न हो.
  16. Ghost Buster
    आलोक जी को जन्मदिन की बधाई।
  17. देबाशीष
    बढ़िया बातचीत! आलोक को जन्मदिन की बधाई और ये सवाल कि अर्थशास्त्र जैसे गंभीर विषय और व्यंग्यलेखन में पटरी कैसे बिठा पाते हैं। बातचीत पेश करने के लिये बड़भैया का भी शुक्रिया!
  18. सिद्धार्थ शंकर त्रिपाठी
    यह सब पढ़ने पहले ही दो जगह जन्मदिन की बधाई समर्पित कर आया हूँ। इसलिएं यहाँ बधाई श्रीमन् ‍अनूप जी को देता हूँ। बेहद प्रेरक व्यक्तित्व से मिलवाने के लिए।
    ***********************************************************
    सर्व मंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थसाधिके।
    शरण्ये त्रयम्बके गौरि नारायणी नमोस्तुते॥

    शारदीय नवरात्रारम्भ पर हार्दिक शुभकामनाएं!
    (सत्यार्थमित्र)
  19. neelima
    भीषन लफडेबाज व्यंग्यबाज़ ,स्कूली बच्चों की कॉपियों से माल उडाऊ ,संडे के संडे वाले घरबारी ,बुश हडकाऊ , घांसू च फांसू आलोक जी ज्न्मदिवस की बधाई स्वीकारें ! फुरसतिया जी को बधाई कि उन्हींके पुन्य प्रयासों से आलोक जी के गुण प्रकाशित हुए !
  20. कुश
    जन्म दिन की हार्दिक बधाई..
    साक्षात्कार घांसू च फांसू रहा..
  21. सतीश सक्सेना
    अलोक पुराणिक के बारे में जानकर अच्छा लगा ! आभार !
  22. ताऊ रामपुरिया
    आ. आलोक जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं..!
    आपकी इन पोस्ट को पढ़ कर सीनियर ( सिटिजन नही )
    ब्लागर्स के बारे में हम बच्चों को अच्छी जानकारी मिल
    जाती है ! कृपया यह इसी तरह जारी रखे , यह अनुरोध है !
  23. Dr .Anurag
    आलोक पुराणिक जी को जन्म दिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाऐं.
    सवाल दिलचस्प अंदाज में है ओर जवाब भी……परिचय भी देने का एक खास अंदाज है.
  24. हिन्दुस्तानी एकेडेमी
    आप हिन्दी की सेवा कर रहे हैं, इसके लिए साधुवाद। हिन्दुस्तानी एकेडेमी से जुड़कर हिन्दी के उन्नयन में अपना सक्रिय सहयोग करें।
    ~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
    सर्व मंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थसाधिके।
    शरण्ये त्रयम्बके गौरि नारायणी नमोस्तुते॥

    शारदीय नवरात्र में माँ दुर्गा की कृपा से आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण हों। हार्दिक शुभकामना!
    (हिन्दुस्तानी एकेडेमी)
    ~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
  25. mamta
    आलोक पुराणिक जी को जन्म दिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाऐं .
  26. अशोक पाण्‍डेय
    आलोक पुराणिक जी के बारे में इतना कुछ बताने और उनसे बातचीत पढ़ाने के लिए आभार। जब ब्‍लॉगिंग से अपरिचित था, तब भी वे प्रिय लेखक रहे हैं। उन्‍हें जन्‍मदिन की हार्दिक बधाई।
  27. Anonymous
    हमारी तरफ़ से भी आलोक पुराणिक जी को जन्म दिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाऐं.
    जब हम ने आगरा छोड तब यह साहिब आगरा मे पधारे(१९६६) थोडा पहले आते तो मिल लेते, आप के दुवारा इन के बारे जान कर अच्छा लगा. आप को नब रात्रो कॊ शुभकामाऎं.
    धन्यवाद
  28. राज भाटिया
    आलोक पुराणिक जी को जन्म दिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाऐं.आप सभी को नव रात्रो की शुभकामनाऎं
  29. GIRISH BILLORE MUKUL
    JANM DIN KEE SHUBH KAAMANAAEN
  30. G Vishwanath
    देरी के लिए क्षमाप्रार्थी हूँ।
    आलोक जी के बारे में बहुत सुन चुका हूँ।
    आज उनके बारे में इतना सब जानकर बहुत अच्छा लगा।
    उनकी किताबें अवश्य खरीदकर पढ़ना चाहूँगा।
    क्या ई मेल द्वारा इन किताबों के लिए ऑर्डर भेज सकता हूँ?
    प्रकाशक का ई मेल आई डी जानना चाहता हूँ।
    जन्म दिन पर आलोकजी को हार्दिक बधाई और हमारी शुभकामनाएं।
  31. : फ़ुरसतिया-पुराने लेखhttp//hindini.com/fursatiya/archives/176
    [...] ब्लागिंग मस्ती की पाठशाला है -आलोक पुर… [...]
  32. next page
    I’m attempting to find sites that contain really good information on what’s in fashion and whatever the top make-up is..
  33. check this site out
    I would personally really like to earn a post but.. I’m unsure what sort of blogs and forums be getting the most traffic? Types of web sites should you search? I pretty much surf pictures blogs and clothing personal blogs. Just ending up with a poll there cheers! .
  34. official site
    Where via the internet can a certified psyciatrist article material (or weblogs) to help them to develop into common?
  35. Alica Erno
    thank you for sharing
  36. imp source
    what exactly are some nice and preferred websites for blogging sites? ?? .
  37. Manoj Dankauri
    बड़े ब्ल्गोरी ….या ब्लागड़…अब क्या कहें

No comments:

Post a Comment