Tuesday, November 26, 2019

.....और यह एक और छक्का।

हमारे छोटे साहब जादे Anany इंजीनियरिंग की पढ़ाई किये हैं। बैंकिग का काम करने वाली कम्पनी गोल्डमैन सैक्स में काम करते हैं। इसके अलावा कविता तो लिखते ही हैं। उनके कविता पढ़ने के अंदाज को देखकर हमारे कुछ मित्र हमसे कहते भी हैं - सीखो कुछ अनन्य से। 🙂
पिछले हफ्ते अनन्य के यहां क्रिकेट टूर्नामेंट हुआ। करीब 700 लोग शामिल हुए अलग-अलग टीमों से। इस टूर्नामेंट में अनन्य को सर्वाधिक रन बनाने के लिए 'बेस्ट बॉट्समैन' की ट्राफी मिली। रन बनाने में अहम भूमिका अनन्य की जांघ की पेशी में खिंचाव की रही । दर्द की वजह से दौड़ना मुश्किल इसलिए छक्कों से रन बनाने पड़े। 🙂
अब इस बात का कोई मतलब थोड़ी है कि मैच टेनिस बॉल से खेले गए। ट्राफी तो चमकदार है।
बहुत बहुत
बधाई
अनन्य बेटा। बहुत-बहुत प्यार। 🙂






 https://www.facebook.com/anup.shukla.14/posts/10218188319552915

No comments:

Post a Comment