Saturday, July 27, 2013

12 रुपये में भरपेट खाना- शर्तें लागू

http://web.archive.org/web/20140420081629/http://hindini.com/fursatiya/archives/4545

12 रुपये में भरपेट खाना- शर्तें लागू

खानाआजकल में मीडिया में खाने वाले बयान का हल्ला है। बमचक मची है। कोई कहता है 12 रुपये में खा सकते हैं, कोई बोलता है 5 रुपये में ही काम चल जायेगा।
बयान का विरोध हुआ। प्रतिक्रिया में बयान आये। मूल बयान सार्थक हुआ। बयानों की सार्थकता उसके चर्चित हो जाने में है। मीडिया बयानों को चर्चित करने वाला बिचौलिया है।
मीडिया दिन भर तमाम तरह के बेवकूफ़ी के बयान की तलाश में छुछुआता रहता है। जहां कोई उलजलूल बयान उसे मिलता है वह उसे दुनिया भर को चीख-चिल्लाकर दिखाने/सुनाने लगता है। बयान देने वाला मीडिया के प्रति आभारी होता है।
खाने के मामले में 12 रुपये वाला वापस लेना पड़ा। 5 रुपये वाला अभी तक टिका है। देखिये कब उसका विकेट गिरता है। हो सकता है अगले किसी चिरकुट बयान की ओट में भूल जायें लोग उसे।
बयानची से इस मामले में तकनीकी चूक हुई। बारह/पांच रुपये थाली वाले बयान में अगर जनप्रतिनिधि (शर्तें लागू) जोड़ देते तो कोई माई का लाल उनको गलत साबित न कर पाता न उनको अपना बयान वापस लेना पड़ता।
विज्ञापन में शर्तें लागू लिखकर लोग कुछ भी बेंच लेते हैं। जहां फ़ंसते हैं कह देते हैं- ये तो शर्तों में था ही नहीं।
खाने वाले बयान में बयानवीर कह सकते थे:
  1. 12 रुपये में खाने वाली थाली में आलू के दाम तब के लागू होंगे जब आलू की बम्पर पैदावार के चलते कोल्ड स्टोरेज वाले उसे अपने यहां रखने से मना कर देते हैं और किसान उसे सड़क किनारे सड़ने के लिये छोड़ के चले जाते हैं।
  2. टमाटर के दाम वे लिये जायेंगे ,जो घरों में सॉस बनाने मे मौसम में, मंडियों में सडनोत्सुक टमाटर के लगाये जाते हैं।
  3. गेहूं, चावल के दाम उस क्वालिटी वाले गेहूं और चावल के लगाये जायें जो गोदामों में सड़ता है और जिसके लिये सुप्रीम कोर्ट कहता है कि सड़ाने से अच्छा है मुफ़्त में बांट दो जनता को।
  4. बयान में रुपये का मतलब सन सैतालिस का रुपया है। सन सैतालिस में रुपये की जो औकात थी वो बारह रुपये अगर मिल जायें तो खाना भरपेट खाया जा सकता है।
इसी तरह के और भी तर्क बयानवीर दे सकते थे अगर वे अपने बयान के साथ शर्तें लागू जोड़ सकते थे। लेकिन जनप्रतिनिधि को इत्ता समय कहां सोचने का। उनको तो हड़बड़ी रहती है। बयान देने का भयंकर दबाब रहता है कि कहीं बयान देने में देरी हुई तो किसी और का बयान आ जायेगा।
वैसे आज भी जनप्रतिनिधि कह सकते हैं- बयान देना आज की राजनीति का फ़ैशन है और फ़ैशन के दौर में गारण्टी की अपेक्षा करके शर्मिन्दा न करें।

8 responses to “12 रुपये में भरपेट खाना- शर्तें लागू”

  1. देवांशु निगम
    १ रुपये में एयरलाइन का टिकेट मिलता है ( उसके साथ ४५९९ का फ्यूल चार्ज जोड़ दिया जाता है बस) |
    बस ऐसे ही १२ रूपये की थाली है , १५० रूपये सर्विस चार्ज, २०० रूपये इंटरटेनमेंट टैक्स ( खाना खाना मनोरंजन की बात है ) , और पूरे ८८ रूपये टिप !!!!
    बस १२ रूपये की थाली के आपको ४५० रूपये देने होंगे !!!!
    ( वही शर्ते लागू वाली कंडीशन ) !!!!
  2. Gyandutt Pandey
    शर्तें जो हों, खाने की पतरी शानदार है। ह्रमारा पेट भर ही जायेगा।
    Gyandutt Pandey की हालिया प्रविष्टी..मन्दाकिनी नदी पर रोप-वे बनाने में सफल रही शैलेश की टीम
  3. Kajal Kumar
    :)
  4. arvind mishra
    टंच माल पर की तलाश में आया था -
    arvind mishra की हालिया प्रविष्टी..कुछ छुट्टा तूफानी विचार -फेसबुक से संकलन!
  5. प्रवीण पाण्डेय
    सच ही है, बेस ईयर तो बताया नहीं, ४७ का ही ठीक है, १२ डॉलर अर्थात ७२० रु, ३ स्टार होटल में मिल जायेगा।
    प्रवीण पाण्डेय की हालिया प्रविष्टी..सोते सोते कहानी सुनाना
  6. हितेन्द्र अनंत
    “सडनोत्सुक टमाटर” :D
    हितेन्द्र अनंत की हालिया प्रविष्टी..पुस्तक समीक्षा – दीवार में एक खिड़की रहती थी (विनोद कुमार शुक्ल)
  7. go now
    I’m in search of blog pages that have already really great tips on what’s in vogue and just what the leading cosmetics is..
  8. Web Site
    why some blogs within a blogroll do not have their most recent post named as well as others do? Ways to alteration that?

Leave a Reply

No comments:

Post a Comment