Friday, July 24, 2009

बादल से बदली भिड़ी फ़िर होती गयी तकरार

http://web.archive.org/web/20140419221546/http://hindini.com/fursatiya/archives/661

38 responses to “बादल से बदली भिड़ी फ़िर होती गयी तकरार”

  1. समीर लाल 'उड़न तश्तरी वाले'
    मुंबई डूबी रो रही, है कम्पू गर्मी से हलकान,
    टब सा उसको उलट दो, आये जान में जान!
    -आप तो बारिश में कवि हो लिए जी!! कुछ लेते क्यूँ नहीं?
  2. Dr.Arvind Mishra
    शानदार जानदार धारदार
    मुला अपुन का तो अभी यही हाल है -
    बादल से बदली भिड़ी फ़िर होती गयी तकरार,
  3. seema gupta
    बादल से बदली भिड़ी फ़िर होती गयी तकरार,
    विदा हुये जब बरसकर हो गया उनमें प्यार।
    खुबसूरत पंक्तियाँ भई, उ का है न बादल बदली का प्यार वाह ”
    regards
  4. mahendra mishra
    जब बादल से बदरी भिडी
    अब पैदा हो गई है.. बूंदे
    खूब बरस रही है….. बूंदे
    जोरो से होने लगी बरसात
    पंडित जी आपकी रचना बहुत ही बढ़िया है . खूब लिखी है आपने .आभार
  5. mehek
    बादल से बदली भिड़ी फ़िर होती गयी तकरार,
    विदा हुये जब बरसकर हो गया उनमें प्यार।
    waah bahut khub
  6. दिनेशराय द्विवेदी
    जनजीवन को आप बहुत सुंदर तरीके से अभिव्यक्त कर लेते हैं।
  7. शिव कुमार मिश्र
    बादल से बदली भिड़ी फ़िर होती गयी तकरार,
    विदा हुये जब बरसकर हो गया उनमें प्यार।
    बादल ने ही कुछ कहा होगा पहिले….लेकिन अंत भला त सब भला.
  8. विवेक सिंह
    बारिश आवत देख के, अम्मा करिन पुकार
    कपड़ा अरगनी से उतार के, कमरा में दो डार।

    उपरोक्त पंक्तियों से सिद्ध होता है कि बिना अम्मा के कहे कवि अपनी समझ से बाहर से कपड़ों को अन्दर नहीं लाता, और लाकर भी व्यवस्थित करके रखने की बजाय उससे यही उम्मीद की जाती है कि वह डाल ही दे तो काफ़ी है, अम्मा की नजरों में कवि कितने काम की चीज है इससे साफ़ पता चलता है .
    बादल फ़टा पहाड़ पर मर गये दो सौ लोग,
    जांच हुई पता चला उसको गुस्से का था रोग।

    यहाँ बादल की गलती को रोग बताकर उसकी सजा कम करवाने की साजिश रचने से कवि के वकील होने का आभास होता है .
    बादल से बदली भिड़ी फ़िर होती गयी तकरार,
    विदा हुये जब बरसकर हो गया उनमें प्यार।

    बादल से बदली भिड़ी को यह क्यों नहीं कहा कि बदली से बादल भिड़ा ? इससे कवि के पुरुषवादी , और महिला विरोधी विचारों का खुलासा हो रहा है.
    बदरी-बदरे की प्रीत से सुलगे पंचायत के लोग,
    फ़ांसी, आगी , चिता का अब प्रेमकुंडली में योग।

    पंचायत के लोगों को सुलगा हुआ बताने में अतिशयोक्ति अलंकार है .
    मुंबई डूबी रो रही, है कम्पू गर्मी से हलकान,
    टब सा उसको उलट दो, आये जान में जान!

    मुंबई को उलटने की बात कहकर कवि ने मराठी मानुष को ठेस पहुँचाई है .
  9. पी सी गोदियाल
    बादल फ़टा पहाड़ पर मर गये दो सौ लोग,
    जांच हुई पता चला उसको गुस्से का था रोग।
    ये पहाडियों पर ही क्यों गुस्सा उतारा बादल जी ने ?
  10. PN Subramanian
    बहुत ही सुन्दर. आभार
  11. Anonymous
    दोहे मन को सोह रहे भैया शुक्ल अनूप.
    बारिश कब तक होएगी रुला रही है धूप.
  12. Lovely
    बदली के (बहाने) खूब मौज लिए जा रहे हैं :-)
  13. ताऊ रामपुरिया
    बादल पहाड पर क्युं फ़टा? इस साजिश मे कौन कौन शामिल था? तुरंत एक जांच आयोग बैठाया जाये. और इस बात की तसल्ली की जाये कि इस घटना मे कहीं आतंक वादियों का हाथ तो नही है. और हो सकता है लादेन साहब के शहजादे भी उपर पहुंच कर बादलों को बरगला कर यह आतंक वादी कारवाई करवा रहे हों.
    रामराम.
  14. रचना.
    बरस बरस जब थक गयी, कमर गयी है टूट!
    “प्यार हुआ क्यूं देरी से?” बदली गयी है रूठ!!
    मुम्बई मे साहस भरा, बादल से वो डरती नही!!
    डर कर या फ़िर घबरा कर, ऐसे कभी वो रुकती नही!!
    :)
  15. वन्दना अवस्थी दुबे
    सचमुच इधर कवितायें ज़्यादा लिख रहे हैं आप…सूखे की स्थिति ने कवि बना दिया? है बहुत अच्छी कविता. बधाई.
  16. anita kumar
    :) बहुत खूब , वाकई बहुत ज्यादती है जी, कानपुर कब से नंबर लगाये खड़ा है। यूं तो समीर जी की टिप्पणी से विक्स वालों को कानपुर में एक नयी मार्केट का पता चल गया होगा लेकिन विवेक की टिप्पणी से हम पूर्णत्या सहमत हैं।
  17. हर्षवर्धन
    बढिया बरसाती लाइन है
  18. काजल कुमार
    बहुत अच्छे :)
  19. अशोक पाण्‍डेय
    अब पता चला हमारे यहां बारिश क्‍यों नहीं हो रही… बादल बदली प्‍यार कर फरार जो हो जा रहे हैं :(
  20. कुश
    आखिर भिड़ा ही दिया.. मुझे तो पहले ही पता था..
  21. अजय कुमार झा
    बादल से बदली लड़ गयी,
    बढ़ गयी फिर तकरार ,
    इहाँ इत्ती गर्मी बड़ी,
    हमने कपडे लिए सब फाड़.
    कोई डूबत है..कोई सूखत है,
    अजब लीला है सरकार ,
    ना जान इहाँ बचे , न जान उहाँ ,
    कैसे होइंहें बेडा पार
  22. Dr.Manoj Mishra
    बादल से बदली भिड़ी फ़िर होती गयी तकरार,
    विदा हुये जब बरसकर हो गया उनमें प्यार।……..
    क्या खूब वर्णन है.
  23. रौशन
    गजब का विश्लेषण किया विवेक जी ने
    मजे की बात यह है की हम अनूप जी के ब्लॉग पर आ कर उनकी पोस्ट की धुलाई की तारीफ़ कर रहे हैं
  24. गौतम राजरिशी
    अहा!
  25. बवाल
    वाह वाह फ़ुर्सतिया जी क्या बेहतरीन कविता लिख डाली साहब! बहुत ही लाजवाब! और उतना ही बढ़िया विश्लेषण हमारे भाई विवेक जी का, इस पोस्ट पर टिप्पणी के माध्यम से।
  26. - लावण्या
    बरसात में बदली से मिले बादल राजा
    और बज गया कविता का बंद बाजा ;-)
    सस्नेह,
    - लावण्या
  27. चण्डीदत्त शुक्ल
    अच्छा लिखते हैं आप…ऐसे ही लिखते रहें…शुभकामनाएं. एक बात और–आप मेरे ब्लॉग http://www.chauraha1.blogspot.com पर आए. आपने एक पोस्ट पसंद की….अपनी टिप्पणी दी….अच्छा लगा. ऐसे ही चौराहे पर आते रहें और हौसला बढ़ाते रहें. बहुत-बहुत धन्यवाद.
    चण्डीदत्त शुक्ल, फोकस टेलिविजन, नोएडा
  28. Gyan Dutt Pandey
    अच्छा हुआ विवेक सिंह ने अर्थ समझा दिया। वर्ना इतनी कड़ी कविता पल्ले नहीं पड़ रही थी!
  29. विकास पाण्डेय
    पहली लाइन बडी ही भावपूर्ण लिखी।
    महोदय अम्मा कवि से कपड़े उतारने को नही कह रही है।
    कवि कोई हिरोइन थोड़े ही हैँ।
    परिहास भी स्तरीय होने चाहिऐँ।
  30. yuva
    बारिश पर ऊपर इतनी व्याख्या हो चुकी की अब नया कुछ करने की गुंजाइश कम ही है. पर हमारे ब्लॉग पर आने और टिप्पणी के लिए धन्यवाद
  31. Abhishek Ojha
    सुकवि फुरसतिया का बारिश सौन्दर्य !
  32. kanchan
    :) :)
  33. sushila puri
    aapka blog padha…achcha laga,ab krisan bihari ji ko thanx kahna padega aapse parichay ke liye…..
  34. Abhishek
    बदरी संग बादल गए इ कैसन बतिया
    बिन बरखा कवि बन गए भैया फुरसतिया!
  35. Darbhangiya
    बदरा बदरी की का कहें
    इहाँ (बंगलोर में) छुप के रहें
    मौज मनावत छुप छुप के
    उत्तर में लोगबाग झुलस रहे.
  36. रंजना
    वाह वाह वाह !!!!! क्या बात कही…….कमाल के दोहे हैं…
  37. Priyankar
    बादल से बदली को यूं ही भिड़ाते और प्रेम की वर्षा कराते रहिए . बल्कि एक-दो बादल-बदली को तो अर्मापुर में स्थाई रूप से बसा दीजिए . बार-बार बुलाने झंझट से मुक्ति और मर्जी से टैम-टैम पर बारिश की व्यवस्था . जमताऊ दोहे .
  38. फ़ुरसतिया-पुराने लेख
    [...] बादल से बदली भिड़ी फ़िर होती गयी तकरार [...]

Thursday, July 23, 2009

रामू, जरा चाय पिलाओ

http://web.archive.org/web/20140419214301/http://hindini.com/fursatiya/archives/659

33 responses to “रामू, जरा चाय पिलाओ”

  1. कुश
    हमने तो आपका मॉल से अपना माल उठा लिया..
    साहब अब बरसने से क्या फ़ायदा। पहले बरसते थे तो लोग भीगते थे हमारे पानी से। बच्चे छप्प-छप्प , छैयां-छैयां खेलते थे। अब तो जहां बरसाती हूं लोग छतरी तान देते हैं। कित्ता दुख होता। हम यहां से बरसने के लिये धरती पर जायें और वो हमसे परदा कर लें। छाते की नोक भाले सी चुभती है।
    बहुत सही लिखा है जी..
  2. Dr.Arvind Mishra
    मैं तो इंदर देवता की आराधना कर कहता हूँ कुछ काले घने पुरायट बादलों के लिए कुछ निर्झर बदलियाँ कानपुर जल्दी भिजवाए -कानपुरिया बिचारे निराश हो चले हैं !
  3. PN Subramanian
    सुबह सुबह मजा आ गया. बाहर बारिश हो रही है.!
  4. archana
    रामू चाय के साथ भजिये भी……………..आखिर बारिश का मौसम है………
  5. विवेक सिंह
    ऐसा मूर्ख बादल तो हमने आज तक नहीं देखा जो बदली के छेड़ने से परेशान है,
    लल्लू कहीं का !
  6. Dr.Manoj Mishra
    बदली ने कारण बताते हुये कहा- अब साहब आपसे क्या छिपायें? आपकी बात सही है कि शहरों में कूड़ा,कचरा के सिवा और कुछ नहीं है लेकिन बड़े-बड़े माल्स तो हैं। वहां अपना पानी फ़ेंक कर मैं किसी माल में घुस जाती हूं और एक के साथ दो फ़्री वाली स्कीम से अपनी पसंद के क्रीम पाउडर ले आती हूं। इसलिये शहर मुझे ज्यादा पसंद आते हैं।
    इन्द्रजी ने चेताते हुये कहा- वो तो सब ठीक है लेकिन ऐसा कब तक चलेगा? ड्यूटी चार्ट में तुमको गांवों में बरसने की ड्यूटी दी जाती है। लेकिन बरसती तुम शहरों में हो। किसी ने सूचना के अधिकार के तहत जानकारी लेकर सवाल पूछ दिये तो रोते नहीं बनेगा। सारा क्रीम पाउडर धुल-पुछ जायेगा।
    बदली इठलाती और बल खाते हुये बोली- आपके रहते हुये मुझे किसी बात की चिन्ता नहीं। अब मैं चली। शहर के माल खुल गये होंगे। देखूं कौन से नये ब्रांड की क्रीम की सेल लगी है आज!
    इन्द्र भगवान आगे खड़े ढेर सारे बादलों से पूछताछ के लिये बढ़े लेकिन तब तक पता चला कि बादलों का चाय का समय हो चुका था। इंद्र भगवान को भी चयास लगी थी। वे लपक कर अपने चैम्बर में पहुंचे और घंटी बजाकर बोले- रामू, जरा चाय पिलाओ।………..
    बहुत बेबाक और सटीक चित्रण है .
  7. Lovely
    आज बहुत दिनों बाद फुरसतिया जी असली रंग -ढंग में दिखे हैं ..सुन्दर!
  8. दिनेशराय द्विवेदी
    कोन इंदर? कैसा इंदर? उस की बादलों पर सियासत कभी की छिन चुकी। किसन जी की गोरधन पूजा का नहीं पता क्या। अब तो वह भी पुराना पड़ गया। हमारे यहाँ तो बरसात के राजा दारू के शौकीन देवता घास भैरू हैं। जो कहीं अली-गली में नाली के किनारे पड़े रहते थे। जब बरसात न होती तब उन्हें याद किया जाता है। पूजा कर के, नारियल चढ़ाते हुए बैलों की जोड़ियों से बिना पहिए की लकड़ी के तीन टुकड़ों को जोड़ कर बनाई गई गाड़ी को खींचा जाता है। वह अटक जाती है तो और बैल जोड़ियां लगाई जाती हैं। सैंकड़ो नारियल फोड़ दिए जाते हैं। इस के बाद बारिश हो ही जाती है।
  9. निट्ठल्ला
    @ विवेक सिंह,
    मूर्ख नहीं मित्र यह उसकी मज़बूरी है । बदली को नये ज़माने की हवा लगेली है, वह पुरुष मानसिकता का ताना दे देकर बेचारे को बिलगाये हुये है । क्या करे बेचारा, वह भरा बैठा है..

    बदलिया ससुरी मान जाय तो झड़ी लगाये :)
    एक सँभावना यह भी कि उस बेचारे की फ़ाइलें सचिवालय में घूम रही हों, बाबू ने दबा रखा हो कि, सूखा राहत का पैसा रिलीज़ हो जाये, तो वह इनके बरसने की समयसारिणी दराज़ से बाहर निकाले ।
    निट्ठल्ला स्टिंग आपरेशन वाले तो यह भी दावा कर रहे हैं कि, केन्द्र और राज्य के झगड़ों की माया ने हाई कोर्ट से स्थगनादेश ले रखा है कि पहले तय होजाय कि यह किसके परिक्षेत्र का मामला है, और इसमें एक दूसरे को बदनाम करने की कितनी सँभावनायें हैं ।
    मत भूलो कि तुम फ़ुरसतिया के ब्लाग पर टिप्पणी दे रहे हो । सँभावनाये अनन्त हैं, प्रभु ।
    इण्डिया इज़ अ कँन्ट्री फ़ुल आफ़ पासिबिलीटीज़ – हिल्लोरी :)
  10. vijay gaur
    बहुत ही सुंदर। भाषा भी खूब है। बधाई।
  11. बवाल
    रामू ज़रा चाय पिलाओ। तीन स्पेशल … एक हमारे लिए, एक इस फ़ुरसतिया बादल के लिए और एक इस बदली के चक्कर में हुए बवाल के लिए। मलाई मार के……………
  12. preeti barthwal
    हम तो रोज़ सुबह इन्द्र देव से यही प्रार्थना बार-बार करते हैं लेकिन असर नहीं हो रहा, कृपया हमारी भी गुहार सुनी जाये, बारिश की झमाझम बोछार हम तक भी आये। और रामू से चाय के साथ समोसे जरुर मगंवायें।
  13. पी सी गोदियाल
    अन्दर की बात बताऊ, टैंकरों से पानी सप्लाई करने वाले जल माफिया गिरोह के लोगो से कुछ सांठ-गाँठ हुई है, इन्द्र के मत्रिमंडल के कुछ मंत्री उस इलाके में मंडराते देखे गए है !
  14. ज्ञानदत्त पाण्डेय
    हाय, हम बादल न हुये!
    रामू की चाय पी पी कर ऊब लिये हैं। टूर पर निकलें तो शायद कोई बदरी दिखे!
  15. anil kant
    वाह…मजेदार
  16. dr anurag
    जे बदली …..किस दिशा में निकली है .जरा बतलायेगे शुक्ल जी.. वो क्या है की हम भी मार्केट निकलने की सोच रहे थे….
  17. शिव कुमार मिश्र
    अद्भुत!
    इन्द्र के दरबार का स्टिंग ऑपरेशन! बड़ा रोचक दरबार है इन्द्र बाबू का.
  18. ताऊ रामपुरिया
    गर्मी का मौसम बदस्तूर जारी है। बारिश आई लेकिन हांफ़ते हुये। लगता है बादलों का पानी रास्ते में बिचौलिये ले उड़े।
    भाई वो ताऊ हांक लेगया आपके बादलों को तो अपनी भैंस समझ कर. और उसके शहर मे कल १५ घंटे मे ९ इंच बारिश करवा ली. आपको करवाना हो तो इंद्र को छोडो..ताऊओं से बात करो. आजकल बारिश का ठेका भी उनके पास ही है और ठेका जरा ज्यादा मे छूटा है सो पैसे तगडे लगेंगे.:)
    रामराम.
  19. अर्कजेश
    मस्त सरकारीकरण किया है, पूरे मामले का |
    पोस्ट पढ़कर लगता है किसी ने बहुत बड़ा मानसून घोटाला किया है |
    जांच होनी चाहिए !
    बढ़िया लेखन |
  20. रचना.
    मजेदार!!!! इन्द्र भगवान के यहां भी व्यवस्था एकदम धरती के जैसी. :)
  21. nitish raj
    वाह जी बहुत मजा आया, रोचक।
    मुंबई पर मेहरबान है यहां दिल्ली में हम परेशान हैं
  22. वन्दना अवस्थी दुबे
    वाह!!!!मज़ा आ गया. वैसे यहां भी बादलों का हाल कुछ ऐसा ही है.
  23. रंजना
    एक एक लाइन बेजोड़………कित्ता आनंद आया ,क्या बताएं…..बादल बदली ले न जाने कहाँ कहाँ बरस आये…..
    लाजवाब लिखा है आपने…वाह !!
  24. समीर लाल
    ये हुई न रियल फुरसतिया पोस्ट..क्या चित्र खींचा है.
    जान गये कि काहे बम्बई पर बादल बदली का कहर बरप रहा है और ग्राम सूखे पड़े हैं.
    वाह!!
    अब चाय पी जाये.
  25. ई-स्वामी
    बदरी बरसी -फ़ाईनली!
  26. Abhishek
    तो असली कारन ये हैं… वो शापग्रस्त अप्सरा वाला इंसिडेंट मस्त है !
  27. चंद्र मौलेश्वर
    अजी, इन्दर भगवान को क्या मस्का मारना, क्लौड सीडिंग कराई देबे:)
  28. बी एस पाबला
    मजेदार!
  29. गौतम राजरिशी
    दिनों बाद फुरसत मिली है अबके देव को?….
    यहाँ बिहार में तो खूब जम के बरसी है दू ठो बदली कल से……
  30. Pankaj
    यहाँ दमन में तो लग रहा है बादल और बदली मिल गए है इसीलिए चार दिन से लगातार जोरदार बारिश हो रही है हा ए़क बात है जैसे यह केंद्र शासित राज्य है और यहाँ कि सुरक्षा राष्ट्रपती करता है वैसे शायद वहा भी कोई अलग इंतजाम किया हो इन्द्र देवता ने :)
  31. Rashmi Swaroop
    मज़ा आ गया सर जी ! जांच और आयोग वाला पैरा तो मुझे अत्यंत प्रिय है!
    आप है ना, बड़े कलाकार हैं, बड़ी भारी भारी बातेँ बड़े ही हल्के फुल्के से लिख डालते हैं…
    ज़रूर इन्द्र देव ने सभी बदलियों को मेकअप भत्ता नहीं दिया होगा… या फिर दिया भी होगा तो किसी ने बीच में ही सड़प लिया होगा… तभी बहाने कर रही हैं…!
  32. amit
    मस्त! लवली जी से सहमत, आज बहुत दिन बाद फुरसतिया टिपिकल मौजी स्टाइल में लिखे हैं! :)
  33. : फ़ुरसतिया-पुराने लेखhttp//hindini.com/fursatiya/archives/176
    [...] रामू, जरा चाय पिलाओ [...]