Wednesday, September 10, 2008

शशि सिंह- जन्मदिन मुबारक

http://web.archive.org/web/20140419215507/http://hindini.com/fursatiya/archives/526

31 responses to “शशिं सिंह- जन्मदिन मुबारक”

  1. - लावण्या
    आपके चाँद से प्यारे और हिन्दी ब्लोग जगत के जगमगाते शशि सिँह जी को सालगिरह पर बधाई आप उन्हेँ याद कर रहे हैँ तो शायद उनका लिखना फिर शुरु हू जाये ! ये अच्छी बात होगी अनूप भाई …
    Many happy returns of the day to Shashi bhai &
    many many more …
    warm regards,
    -लावण्या
  2. संजय बेंगाणी
    एक सवाल. आपसे नहीं शशीसिंह से…
    “ये शशीसिंह कौन है?”
  3. ज्ञानदत्त पाण्डेय
    शशि सिंह जी को जन्मदिन मुबारक।
    यह “जी” लगाना अवाइड होना चाहिये पर पहचान तो हो!
  4. शशि सिंह
    हमें तो लगा भूल-भाल गये होंगे सब… हां ये उम्मीद जरूर थी कि अगर हड़प्पा की आदि संस्कृति की तरह कभी जो हिन्दी ब्लॉगर संस्कृति की खुदाई-उदाई हुई तो टेराकोटा के टुकड़ों की तरह जरूर याद कर लिया जाऊंगा। मगर परम आशावादी हमरे बड़े भाई अनुपजी को हमारे ब्लॉगर रूप के शेष होने की उम्मीद ने विभोर कर दिया! धन्यवाद भाई सा’ब! लावण्याजी आपको भी धन्यवाद!
  5. ताऊ रामपुरिया
    शशि जी को जन्म दिन की हार्दिक बधाई !
    आप इस क्षेत्र के दिग्गजों का परिचय करवा
    कर नए कबूतरों (हमारा) ज्ञान वर्धन कर रहे
    हैं इसके लिए आपको भी बधाई ! धन्यवाद !
  6. Ghost Buster
    ये आपकी पोस्ट्स के शीर्षक में पेज नंबर्स पेट्रोल पम्प के टेम्पर्ड काउंटर की तरह क्यों भागते हैं जी? “http://hindini.com/fursatiya/?p=494″ के बाद सीधे p=499, फ़िर 501, 506, ५११ पर कूदते-कूदते चार छलांगों में आज सीधे 526.
    रहस्य से जल्द परदा उठाया जाए. आप तो जानते हैं कि हम कैसे शक्की मिजाज हैं. कुछ का कुछ सोच बैठेंगे.
    शशि जी को तो हम जानते नहीं हैं जी, पर आप जानते हैं इतना काफी है. उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएँ प्रेषित हैं.
  7. डा. अमर कुमार
    काश कि हम भी आपसे जन्मदिन की शुभकामनायें ले पाते !
    पिछली तारीख़ में पोस्ट ठेलने का कोई जुगाड़ हो, तो बताइये..
    मे्रा अवतार दिवस तो 29 अगस्त है,
    महापुरुषों के जन्म तिथि की तर्ज़ पर, यह संप्रति अपने ही स्रोत पर विवादित है..
    कुछेक जन 1 जुलाई मानते हैं, किन्तु अम्मा 29 अगस्त की ही पुष्टि करती आयीं हैं ।

    यदि इस विवाद पर शोध प्रबंध कोई लिखना चाहे तो मैं कृतज्ञ रहूँगा,
    यह निपटारा मेरे जीवनकाल में ही हो जाता, तो मैं संतोष से इहलीला समाप्त कर पाता !
    मेरी बधाइयाँ भी टुकड़ों में सबको बाँटते रहिये..
    समीर लाला टंकी से प्रसन्नचित्त उतर आयें हैं, कुछ जूस वूस पिला देते..
    हिंदी चिट्ठाकारी पर आपका बहुत उधार चल रहा है…
    पिछली डिपाज़िट्स को भूल जाइये, RBI के नियम बदल रहे हैं !

  8. sangita puri
    जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई स्वीकारें।
  9. अफ़लातून
    शशि को साल गिरह मुबारक़ ।
  10. जीतू
    शशि भाई को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं।
    शशि से मेरा कुछ विशेष स्नेह है। शशि मेरे लिए छोटे भाई से भी बढकर है। इसने मेरे साथ कई प्रोजेक्ट्स पर काम किया है, कई बार डाँट भी खायी, लेकिन उससे ज्यादा प्यार और प्रोत्साहन पाया। अपने ब्लॉगिंग और कैरियर के हर पड़ाव पर मेरे से सलाह लेकर मेरे को बड़े भाई होने का अहसास कराया। अनुज शशि, तुम जियो हजारों साल, साल के दिन हो पचास हजार। ईश्वर करे आने वाला साल तुम्हारे और तुम्हारे परिवार के लिए हजारों ख़ुशियाँ लाए। (और हमारे लिए मिठाई खाने के बहाने)
    लिखने मे शशि काफी धाकड़ है, लेकिन आजकल कलम कम चला रहा है। शायद बहुत कम लोगो को पता होगा कि शशि ने पहला भोजपुर ब्लॉग/साइट बनायी थी। पॉडकास्टिंग मे विशेष शौंक रखने वाले शशि को तमाम टीवी चैनलो ने भी कवर किया है। शशि तनिक भोजपुरी मे भी लगातार कलम चलाओ ना। तुम्हारे नए प्रोजेक्ट का हम सभी को इंतजार रहेगा।
  11. रवि
    शशि जी को जन्मदिन की ढेरों बधाईयाँ.
  12. anil pusadkar
    shashi ji ko meri or se bhi janm din ki shubhkamnayen
  13. ई-गुरु राजीव
    अरे यह नया बन्दा है कौन !
    नहीं $$$$$$$, ये तो पुरानी शराब है. लगता है कि लिंक वाली पोस्ट पर जाकर ही कुंडली मिलेगी. :)
    खैर बधाई ले लो भाई. फ्री का माल है.
  14. देबाशीष
    जन्मदिवस की शुभकामनायें! मानद चिट्ठाकार से वास्तविक चिट्ठाकार बनने के प्रोजेक्ट शशि को सबसे पहले पकड़ना चाहिये।
  15. शशि सिंह
    आज लग रहा है जैसे ब्लॉगिंग के पुराने दिन फिर से जीवंत हो गये। बीतते समय ने इंटरनेट की आभासी दुनिया में बने संबंधों को मजबूती ही प्रदान की है। ये पोस्ट और इस पर मिलती आप सब की शुभकामनायें इस बात का सबूत है।
    संजय भाई, जिस शशि सिंह को आप ढूंढ रहें है उसकी मुझे भी शिद्दत से तलाश है… उपर टंगी उसकी तस्वीर गुमशुदा तलाश केंद्र में भी भिजवा दी है। कहीं दीख जाये तो मुझे भी सूचित करना।
    ज्ञान जी, संस्कारों से मजबुर हूं, आपके लिए मुझे “जी” का प्रयोग करना ही पड़ेगा मगर इन्हीं संस्कारों की दुहाई… आपको हमें सिर्फ शशि ही कहना पड़ेगा।
    सभी मित्रों को बहुत धन्यवाद!!!
  16. Abhishek Ojha
    शशिजी को जन्म दिन की बधाई..
  17. प्रियंकर
    जे शशी तो ईद का चांद हो गिया है भाई !
    ओ भाई ससी जरा जल्ली-जल्ली प्रगटा करो . कि जे फ़ुरसतिया माट्टर संटी मारेंगे जभईं निकरा करोगे .
    जन्मदिन बहुत-बहुत मुबारक हो !
  18. समीर लाल 'उड़न तश्तरी वाले'
    शशि भाई को जन्मदिन मुबारक.इसी बहाने कम से कम जागे तो. हम तो उतर ही आये हैं टंकी से. :)
  19. anitakumar
    शशी जी जन्म दिन की ढेर सारी शुभकामनाएं, आशा है आप जल्दी ही लिखना शुरु कर देगें और जो आनंद पहले वाले ब्लोगरों ने लिया वो आनंद हम भी उठा पायेगें
  20. अशोक पाण्‍डेय
    शशि जी को जन्‍मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं और आभार अपका उनसे मिलवाने के लिए।
    शशि जी, राउर भोजपुरिया ब्‍लॉग पर सासाराम के विश्‍व भोजपुरी सम्‍मेलन के रपट पढ़के बहुत नीमन लागल। राउर विचार से हम सहमत बानी। दरअसल ओकर आयोजक लोग के उद्देश्‍य भोजपुरी के कल्‍याण ना होके, आपन प्रचार मात्र रहे।
    रउआ से निहोरा बा कि आपन उ ब्‍लॉग में लेखन जारी रखीं, एह से हमरा नियन ढेर लोग के बड़ी खुशी होई। रउआ से मिलवावे खातिर एक बार फिर अनूप भइया के धन्‍यवाद।
  21. Theluwa
    Badhai ho Shashi Singh ko!
    Kitne basant – patjhad ne inka deedar kiya hai?
  22. Sanjeet Tripathi
    बधाई व शुभकामनाएं शशि भाई को।
  23. उन्मुक्त
    मेरी तरफ से भी बधाई।
  24. सिद्धार्थ शंकर त्रिपाठी
    अन्तर्जाल की तकनीकी बाधा ने देर तो करा दी, लेकिन फिर भी शशि (सिंह) जी को मेरी ओर से भी जन्म-दिन की शुभकामनाएं। ‘सिंह’ इसलिए लिख दिया कि लड़कियों में भी प्रचलित इस नाम का ‘पुरुष’ होना स्पष्ट कर सकूँ। लेकिन नतीजा वहीं का वहीं रहा। …क्या करना चाहिए?
    इनसे कहिए चूड़ी पहनकर न बैठें, कलम उठाकर हमारे लिए कुछ लिखना शुरू कर दें।
    परिचय देने के लिए आभार…।
  25. Sanjay
    शशि भाई जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई!
  26. हिंदी ब्लॉगर
    देर से ही सही, हमारी ढेर सारी शुभकामनाएँ!
  27. अतुल शर्मा
    शशिजी को बधाई और अनूपजी को धन्यवाद।
  28. Amit
    अभी यह पोस्ट देखी, शशि भाई को जन्मदिन की (विलम्बित) बहुत सारी बधाई। इनका डोमेन इंडीब्लॉगीज़ में जीतने पर हम ही पुरस्कार में दिए थे इसलिए और भी अधिक अफ़सोस होता है कि काहे शशि भईया इतने अच्छे डोमेन को बर्बाद कर रहे हो, तनिक ब्लॉग वगैरह लिखा करो, आपका भी लिखना हो और हमारा भी पढ़ना हो। :) आशा है कि आप जल्द ही पुनः लिखना आरंभ करेंगे।
    और पिता बनने पर आपको और भाभी जी को बहुत-२ बधाई। :)
  29. ….ब्लाग की लाज बचाना बेटा
    [...] शशि के पिछले जन्मदिन के किस्से यहां बांचें! [...]
  30. : फ़ुरसतिया-पुराने लेखhttp//hindini.com/fursatiya/archives/176
    [...] शशिं सिंह- जन्मदिन मुबारक [...]
  31. RAJKISHOR MISHRA
    जन्मदिन मुबारक हो उनको ,,,,
    चाहत का अम्बार मिले ,,,,,
    खुशियाँ समृधि रहे सुखमय ,,,
    स्वह्र्दय में अति अनुराग लसे ,,,
    मनोकामना पूर्ण हो उनकी ,,,,
    चाहत का संसार मिले ,,,
    अह्लाद सदा अनुकंपित हो ,,,
    नेह स्व प्रेम निछावर को ,
    रवि अनुराग भरे ऐसा ,,,
    विज्ञान का भाव जगे जैसा ,,,
    शशि शीतल भाव भरे निसदिन ,,
    मलयागिरि मंद सुगंध बहे ,,
    नवजीवन का अहसास रहे ,,
    चाहत का अम्बार मिले ,,,,
    खुशियाँ समृधि रहे सुखमय ,,,
    सतत ही आता रहे,
    मधुर डे ,,,
    जीवन में नव उत्साह भरे ,,
    सद्भाव सदा जागृत होवे ,
    नभ मंडल भी गुणगान
    करे ,,,
    जन्मदिन मुबारक हो उनको ,,,,
    चाहत का अम्बार मिले ,,,,
    शशि सिंह जी जन्मदिन मुबारक हो ,,,,,,,,
    राजकिशोर मिश्र [प्रतापगढ़ ]
    http://www.blogger.com/blogger.g?blogID=4346059438305619084#editor/target=post;postID=410880655518012961;onPublishedMenu=allposts;onClosedMenu=allposts;postNum=18;src=postname

Leave a Reply

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)

one × 6 =

No comments:

Post a Comment