Wednesday, May 18, 2022

जो मेरे घर कभी नहीं आयेंगे



जो मेरे घर कभी नहीं आएँगे
मैं उनसे मिलने
उनके पास चला जाऊँगा।
एक उफनती नदी कभी नहीं आएगी मेरे घर
नदी जैसे लोगों से मिलने
नदी किनारे जाऊँगा
कुछ तैरूँगा और डूब जाऊँगा ।
पहाड़, टीले, चट्टानें, तालाब
असंख्य पेड़ खेत
कभी नहीं आएँगे मेरे घर
खेत-खलिहानों जैसे लोगों से मिलने
गाँव-गाँव, जंगल-गलियाँ जाऊँगा।
जो लगातार काम में लगे हैं
मैं फ़ुरसत से नहीं
उनसे एक ज़रूरी काम की तरह
मिलता रहूँगा—
इसे मैं अकेली आख़िरी इच्छा की तरह।
-विनोद कुमार शुक्ल
सौजन्य से Pankaj Chaturvedi जी जिनकी फ़ेसबुक पोस्ट पर पहुँचकर बहुत प्यारा संस्मरण पढ़ सकते हैं।

https://www.facebook.com/share/p/QMqTWE9Vy8SQtrFs/

No comments:

Post a Comment