Thursday, November 04, 2021

उजालों के गीत बहुत गाये गये!


जरा सा जुगनू भी चमकने लगता है अंधेरे में,
ये अंधेरे का बड़प्पन नहीं है तो और क्या है जी!
कम रोशनी ज्यादा उजाले से भन्नाई रहती है,
अंधेरों में आपस में कोई दुश्मनी नहीं हो्ती।
आज उजालों के गीत बहुत गाये गये!
इसी बहाने गरीब अंधेरे निपटाये गये।
अंधेरे ने रोशनी से जरा सी छेड़छाड़ की,
उजाले ने रपटा लिया उसे बहुत दूर तक!
असल में अंधेरे की अपनी कोई औकात नहीं होती,
इसकी पैदाइश तो उजालों में जूतालात से होती है।
-कट्टा कानपुरी

https://www.facebook.com/share/p/pibVhiQSeMQqrx6y/

No comments:

Post a Comment