गेंदवा फ़ेंकी जब बालर ने, कोहली देखिन आंख दबाय,
घुमा के मारा बल्ला सीधे, गेंद की खोपड़ी गयी भन्नाय।
घुमा के मारा बल्ला सीधे, गेंद की खोपड़ी गयी भन्नाय।
बालर आवा उचकत-भागत, निकली गेंद हाथ से सन्नाय,
उचक के मारा है धोनी ने, गेंद गिरी बाउंडरी के बाहर जाय।
उचक के मारा है धोनी ने, गेंद गिरी बाउंडरी के बाहर जाय।
फ़िरकी बालर नाचत आवा, मटकत मनो नचनिया आय,
वहीं दबाया है बल्ले से, गेंद के कस-बल निकल गये भाय।
वहीं दबाया है बल्ले से, गेंद के कस-बल निकल गये भाय।
खट-खट बल्ला चलता, भड़-भड़ रन भी बनते जायें,
फ़ील्डर भागे दायें-बायें, गेंद रुकी बाउंड्री ही पर जाये।
उचक के मारा छक्का फ़िर से, चीयरलीडरानी गयी गुस्साय,
नठिया बहुत है ये बल्लेबाज, कमर हमारी दिहिस चटकाय।
नठिया बहुत है ये बल्लेबाज, कमर हमारी दिहिस चटकाय।
अगली गेंद थी बहुत तेज वो, हेलमेट के बगल से गयी भन्नाय,
पकड़ा उसको विकेटकीपर ने, फ़ील्डर देख रहे च्युन्गम चबाय।
पकड़ा उसको विकेटकीपर ने, फ़ील्डर देख रहे च्युन्गम चबाय।
कट्टा कानपुरी
No comments:
Post a Comment