Sunday, September 18, 2011

कार की टंकी का पेट्रोल बच्चों में आधा-आधा

तू जो कहे वो सब कर गुजरूंगा तुम्हारे लिये
पर खुदा के लिये पुराने दाम पर पेट्रोल न मांग!

देवता तो भाई सच में इस्मार्ट होते हैं,
किसी की सवारी में पेट्रोल नहीं लगता।

तपस्या से खुश हो भगवान ,पैदल पहुंचे औ बोले,
मांग ले वत्स जो तेरा जी चाहे, सिरफ़ पेट्रोल के सिवा!

जवान गुस्सैल मर्द के एक बार फ़िर से होश उड़ गये,
ठसके से ज्योंही कहा इंस्पेक्टर ने , मेरे पास पेट्रोल है।

तेल के दाम बढ़ने से ,कई बहुओं की जिंदगी बच गई,
सोच रहे हैं ससुराल वाले, सस्ता तरीका निपटाने का।  

वसीयत में बाप ने अभी -अभी ये जोड़ा है,
कार की टंकी का पेट्रोल बच्चों में आधा-आधा।

दहेज में तय कार मना कर दी है लड़के वालों ने,
बदले में मांगे हैं पैसे पेट्रोल के दस साल के लिये।

निकल रहा है अमरीका, ईराक औ अफ़गान से,
तेल निकाल देती हैं, तेल की कीमतें हर एक का।

No comments:

Post a Comment