नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक साल में कम से कम दो बार होती है। शाहजहाँपुर आने पर पहली बैठक सामने-सामने हुई। इसके बाद सभी बैठकें कोरोना के कारण आभासी हुई। ३८ कार्यालय जुड़े हैं शहर के कार्यान्वयन समिति से। निर्माणी का महाप्रबंधक वरिष्ठ होने के नाते राजभाषा कार्यान्वयन समिति का अध्यक्ष होता है।
इस बार भी बैठक आभासी ही हुई। बैठक में शहर की इकाइयों के राजभाषा कार्यों की प्रगति पर चर्चा हुई। २४ दिसंबर को हुई इस बैठक में नगर की दो इकाइयों को राजभाषा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र दिया गया। प्रशास्ति पत्र के शहर की क्षेत्रीय कार्यालय बैंक आफ बड़ोदा, लोदीपुर और इंडियन बैंक गोविंद गंज को चुना गया।
उल्लेखनीय बात यह कि क्षेत्रीय कार्यालय बैंक आफ बड़ौदा के राजभाषा अधिकारी श्री सच्चिदानंद मिश्र जी दृष्टि बाधित हैं। दृष्टि दिव्यांग होने के बावजूद वे अपनी शाखा का काम चौकस रखते हैं।
बैठक के औपचारिक समापन के बाद अनौपचारिक बातचीत में तय हुआ क़ि अगली बैठक अगले ही माह आमने-सामने हो।
https://www.facebook.com/share/p/asNfiTHrLNWcy18g/
No comments:
Post a Comment