अरोराजी
सन 47 में अपने पिताजी के साथ पाकिस्तान से भारत आये थे। पढ़ाई के साथ अपना
काम शुरु किया। सन 91 में आय पचास हजार रुपया प्रतिदिन थी। फ़िर बिजनेस में
घाटा हुआ। छह करोड़ चुकाने के लिये तीन मकान, एक गैराज, ट्रक और कई
गाड़ियां बेचीं। इनके पिताजी ने कहा था कि अगर लोगों का पैसा नहीं चुकाओगे
तो वे आत्महत्या कर लेंगे। पैसा चुकाने के तीन माह के बाद पिताजी 96 साल की
उमर में गुजर गये। कभी सौ-सवा सौ लोगों को
रोजगार देने वाले अरोरा जी आजकल दूसरों की टैक्सी चलाते हैं। हाल ही में
रोहिणी में LIG मकान खरीदा है। पिताजी की बात मानने का अफ़सोस तो नहीं है जब
मैंने यह पूछा तो उन्होंने कहा- नहीं, बल्कि सुकून है किसी के कर्जदार
नहीं। हिम्मत और पैसा जुटाकर फ़िर से बिजनेस करने का प्लान है। यह फ़ोटो
दिल्ली एयरपोर्ट पर। (जैसा अरोरा जी ने बताया)
लेबल
अमेरिका यात्रा
(75)
अम्मा
(11)
आलोक पुराणिक
(13)
इंकब्लॉगिंग
(2)
कट्टा कानपुरी
(119)
कविता
(65)
कश्मीर
(40)
कानपुर
(305)
गुड मार्निंग
(44)
जबलपुर
(6)
जिज्ञासु यायावर
(17)
नेपाल
(8)
पंचबैंक
(179)
परसाई
(2)
परसाई जी
(129)
पाडकास्टिंग
(3)
पुलिया
(175)
पुस्तक समीक्षा
(4)
बस यूं ही
(276)
बातचीत
(27)
रोजनामचा
(896)
लेख
(36)
लेहलद्दाख़
(12)
वीडियो
(7)
व्यंग्य की जुगलबंदी
(35)
शरद जोशी
(22)
शाहजहाँ
(1)
शाहजहाँपुर
(141)
श्रीलाल शुक्ल
(3)
संस्मरण
(48)
सूरज भाई
(167)
हास्य/व्यंग्य
(399)
Wednesday, March 20, 2013
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment