Thursday, October 02, 2014

पुलिया तरक्की पर है


आज सबेरे पुलिया के पास प्रवेश मिले। डबलरोटी जैसी चीज में क्रीम लगाकर बेंच रहे थे। नमकीन कचौरी के आकार और साइज का ।पूछा तो बताया इसको 'डोनट' कहते हैं। पांच रूपये का एक। खाने का मन हुआ। लेकिन पर्स कमरे पर था। लेकिन प्रवेश ने पुराने परिचय के आधार पर दस मिनट की उधारी में दे दिया 'डोनट'। खाते चले आये। कमरे से पैसे भेजवाये।

बातचीत करते हुए पता चला कि प्रवेश का एक ठो फोटो हम गर्मी में भी लिए थे। तब वे कुल्फी बेंचते हुए पुलिया पर मिले थे।

यह बालक अभी बच्चा ही तो है। पूरे देश भर के कारखाने और दफ्तर आज बंद हैं। ऐसे में भी यह बच्चा ठेलिया पर सामान बेचता हुआ दिहाड़ी कमा रहा है।


Premanshu Biswas, Jyoti Singh, Asheesh Misra और 66 अन्य को यह पसंद है.Amit Kumar Srivastava पुलिया तरक्की पर है ।
A doughnut or donut is a type of fried dough confectionery or dessert food. The doughnut is popular in many countries and prepared in various forms as a sweet snack that can be homemade or purchased in bakeries, supermarkets, food stalls, and franchised specialty outlets. They are usually deep-fried from a flour dough, and typically either ring-shaped or without a hole and often filled. Other types of batters can also be used, and various toppings and flavorings are used for different types, such as sugar, chocolate, or maple glazing. In addition to flour, doughnuts may also include such ingredients as water, leavening, eggs, milk, sugar, oil/shortening, natural flavors and/or artificial flavors.

No comments:

Post a Comment