Alok Puranik जी को हिंदी व्यंग्य का प्रतिष्ठित व्यंग्यश्री सम्मान, 2017 में मिला था। यह सम्मान प्रतिष्ठित व्यंग्यकार पंडित गोपाल प्रसाद व्यास जी की स्मृति में उनके जन्मदिन के मौके पर दिया जाता है। आम तौर पर बुजुर्गों , मतलब लगभग वरिष्ठ नागरिक की उमर वालों मिलने वाला सम्मान शायद पहली बार पचास साल की उमर पूरे किए युवा को मिला था। सम्मान 13 फरवरी, 2017 को नई दिल्ली के हिंदी भवन सभागार में प्रदान किया गया था।
सम्मान समारोह के मौके पर आलोक पुराणिक जी के घर-परिवारी जन, मित्रों-सहेलियों-प्रशंसकों और आलोक पौराणिक से काम भर की ईर्ष्या रखने वालों के साथ मैं भी उपस्थित था। सम्मान समारोह की रिपोर्टिंग भी की थी हमने। इस मौके पर लिए आलोक पुराणिक जी के इंटरव्यू को लोगों ने काफ़ी पसंद किया था। लिंक टिप्पणी में।
सम्मान-समारोह के बाद आलोक पौराणिक जी के 51 वें जन्मदिन के मौके पर उनके बारे में किताब निकालने का विचार आया। विचार सितंबर माह के दूसरे हफ़्ते में बना। आलोक जी का जन्मदिन 30 सितंबर को पड़ता है। तय किया कि उनके जन्मदिन के पहले किताब आ जाये और किताब का विमोचन 30 सितंबर को किया जाये।
किताब का नाम फेसबुक पर रायशुमारी के बाद तय किया गया -आलोक पुराणिक-व्यंग्य का एटीएम।
किताब में लगभग बीस दिनों में आलोक पुराणिक जी के बारे में 32 संस्मरण , कई इंटरव्यू , व्यंग्यश्री सम्मान की रपट, आलोक पुराणिक के चुनिंदा लेख, शेरो-शायरी भी शामिल है। ई- बुक के रूप में प्रकाशित किताब का बाद में पुस्तक संस्करण प्रिंट में प्रकाशित हुआ -रुझान प्रकाशन से। हमारे अनुरोध पर Kush Vaishnav ने सभी लेखकों को , जिनके लेख पुस्तक में शामिल हैं, एक प्रति भेजी।ई बुक हम पहले ही भेज चुके थे।
जल्दबाजी में प्रकाशित इस किताब में प्रूफ की तमाम कमियाँ रह गईं। आलोक जी पर पीएचडी करने वाले शोध छात्र की जीवन संगिनी (जो स्वयं ज्ञान चतुर्वेदी जी के साहित्य पर शोध रत हैं) ने हिचकिचाते हुए इस इस चूक की तरफ़ इशारा किया तो हमने तय किया कि सबसे पहले यही काम किया जायेगा।
पिछले हफ़्ते प्रूफ की तमाम गलतियों पर निशान लगाने के बाद सुधार का काम जारी है। जल्द ही इसे ठीक कर लिया जाएगा।
जिन लेखकों ने इस किताब में लेख लिखे थे उनकी उपलब्धियों, सम्मानों और किताबों में इजाफा हुआ होगा। सभी से अनुरोध है कि लेखक परिचय में अपना संशोधित परिचय भेज देंगे ताकि मैं संशोधित किताब प्रकाशित करते हुए उसमें शामिल कर सकूँ।
किताब ई बुक और प्रिंट दोनों प्रारूपों में छपेगी।
और भी कोई सुझाव हो तो निसंकोच मुझे मेसेज करके या मेरी मेल anupkidak at g mail डॉट कॉम पर भेज सकते हैं।
https://www.facebook.com/share/p/1EC1WMsEHw/
No comments:
Post a Comment