आज दोपहर ये भाई लोधी जी सर्वहारा पुलिया पर
आरामफ़र्मा थे। कुरियर बांटने का काम करते हैं। मारुति कुरियर सर्विस के
कुरियर बंटवार। अमूमन तीस-चालीस जगह रोज बांटते हैं डाक। 30-40 किमी रोज का
साइकिल चलाना हो जाता है। पांच हजार रुपया महीना पाते हैं।
महीने में सौ-दो सौ साइकिल रिपेयरिंग के मिल जाते हैं। भाईजी हाईस्कूल तक
पढे हैं। घमापुर में रहते हैं। आज सब डाक-डूक बांटकर पुलिया पर आराम कर रहे
थे। मुंह में पान मसाला इधर-उधर घुमाते हुये।
हमसे हमारे बारे में पूछने लगे भाईजी कि आप क्या करते हैं? हमने बताया तो पूछने लगे कि फ़ैक्ट्री में लेबर की भर्ती होने की कोई आशा है क्या? हमने बताया -हमें तो नहीं लगता। लेबर आजकल सब ठेके पर लिये जाते हैं।
भाईसाहब आराम करने के मूड में थे सो हम उनका फ़ोटू खैंचकर फ़ैक्ट्री आ गये!
हमसे हमारे बारे में पूछने लगे भाईजी कि आप क्या करते हैं? हमने बताया तो पूछने लगे कि फ़ैक्ट्री में लेबर की भर्ती होने की कोई आशा है क्या? हमने बताया -हमें तो नहीं लगता। लेबर आजकल सब ठेके पर लिये जाते हैं।
भाईसाहब आराम करने के मूड में थे सो हम उनका फ़ोटू खैंचकर फ़ैक्ट्री आ गये!
- Kajal Kumar वाह, फ़िल्म 'स्वदेश' के पोस्टमैन का पात्र इन्हीं से प्रभावित हो कर लिखा गया होगा. उ फ़िल्म के कलाकार राजेश विवेक भी ऐसे ही दिखते हैं , सो अलग .
http://www.india-forums.com/.../uploads/18A_rajesh.jpg
- Rachana Tripathi लेबर का कम तो दिला न सके और उल्टा बेचारे का फोटो भी मुफत में खींच कर फेसबुक पर अपनी पब्लिसिटी बटोर रहे हैं
- अनूप शुक्ल सही है। शुरुआत दिल्ली वालों से करते हैं। दो दिन बैठकर गये हैं सतीश सक्सेना और संतोष त्रिवेदी। हफ़्ता भेजवाओ फ़ौरन !
- अनूप शुक्ल हम खुदै लेबरी करते हैं कहां से काम दिलायेंगे लेबर का? पब्लिसिटी हमारी कहां लोदी जी की हो रही है न! Rachana Tripathi
- संतोष त्रिवेदी आपका हफ्ता यही है कि जल्द ही हम मेहमानी करवाने आ रहे हैं। तबतक हमरी पुलिया को कुछ नहीं होना चाहिए
- Kiran Dixit Aaj lag raha hai ki pullia pe baatha hua vyaki vastav me photo khichvane ki mudra me baytha hai iseliye usney cycle pare rakhi hai.vasey to is pulliya pe baitha her vyakti VIP hi hai.
No comments:
Post a Comment