Thursday, January 29, 2015

दूल्हा वो बैठा है लेकिन पयजामा मेरा है

एक गांव से बारात दूसरे गांव गयी। पता चला कि दूल्हे के नये कपड़े खो गये। बड़े-बुजुर्गों ने उसके हम उम्र एक लड़के से गांव/बारात की इज्जत का हवाला देकर उसके नये कपड़े दूल्हे को दिला दिये।

बारात जब गांव पहुंची तो स्वाभाविक तौर पर लोगों ने पूछा -दूल्हा किधर है?

जिसके नये कपड़े छिन गये थे उस लड़के ने कहा- दूल्हा वह बैठा लेकिन जो पायजामा वो पहने है वह मेरा है।
गांव वाले हंसने लगे कि दूल्हा उधार के कपड़े पहने है।

बुजुर्गों ने ऊटपटांग बयान देने के लिये उसको डांटा। वह चुप हो गया।

कुछ देर बाद जब फ़िर गांव वालों ने पूछा कि दूल्हा कहां है तो वह बोला- दूल्हा वह बैठा है और जो पायजामा वह पहने है वह भी उसी का है।

लोग फ़िर हंसे। समझ गये। वह फ़िर डांटा गया कि पायजामे की कहानी कहने की क्या जरूरत है?

कुछ देर बाद फ़िर पूछा-पुछौव्वल हुई तो वह बोला- दूल्हा तो वह बैठा है लेकिन जो पायजामा वह पहने है उसके बारे में हम कुछ न कहेंगे।

तो भैया दुनिया में कपड़ों के पीछे बहुत कुछ होता है। लेकिन हम जो कहना चाहते हैं उसके बारे में कुछ न कहेंगे।
हम अच्छे कपड़े पहने हैं तो जरूरी थोड़ी की अपने ही पहने हों। किसी अजीज के भी तो हो सकते हैं। महसूस कर रहा/रही है.

1 comment:

  1. Prakash Govind हा हा हा हा हा हा हा
    29 जनवरी को 03:45 अपराह्न बजे · नापसंद · 1
    Akanksha Shukla Good
    29 जनवरी को 03:46 अपराह्न बजे · नापसंद · 1
    Dhirendra Pandey चड्ढी लेकिन उसी की है
    29 जनवरी को 03:49 अपराह्न बजे · नापसंद · 2
    Indu Bala Singh · 4 पारस्परिक मित्र
    29 जनवरी को 03:56 अपराह्न बजे · नापसंद · 1
    Om Prakash Tiwari अनूप शुक्ल जी
    दूल्हा तो दूल्हा होता हे
    कपड़े ...और देखें
    29 जनवरी को 04:01 अपराह्न बजे · नापसंद · 3
    Vani Geet किसके अच्छे कपडे आपकी नजर में चढ गये
    29 जनवरी को 04:02 अपराह्न बजे · नापसंद · 2
    Rajeev Verma Only vimal
    29 जनवरी को 04:19 अपराह्न बजे · नापसंद · 1
    डॉ आशुतोष वाजपेयी ha ha ha
    29 जनवरी को 04:20 अपराह्न बजे · नापसंद · 1
    Raj Kumar ये तो अच्छा हुआ कि बराती को हिन्दोस्तानी नही आती थी,
    वरना..........
    29 जनवरी को 04:20 अपराह्न बजे · नापसंद · 2
    Alok Ranjan
    29 जनवरी को 04:25 अपराह्न बजे · नापसंद · 1
    Amit Kumar Pandey हाहाहाहा सुपर्ब
    29 जनवरी को 04:27 अपराह्न बजे · नापसंद · 1
    Neeraj Mishra Hahaha
    29 जनवरी को 04:48 अपराह्न बजे · नापसंद · 1
    Nitish Ojha बाप रे । हमे लगा की आगे होगा की दूल्हा वो है जो पुलिया पर बैठा है ।
    29 जनवरी को 05:43 अपराह्न बजे · नापसंद · 2
    Rk Nigam
    29 जनवरी को 05:54 अपराह्न बजे · नापसंद · 1
    Pooja Singh हा हा हा
    29 जनवरी को 06:25 अपराह्न बजे · नापसंद · 1
    Monika Jain
    29 जनवरी को 06:44 अपराह्न बजे · नापसंद · 1
    Vinay Kushwaha
    29 जनवरी को 07:06 अपराह्न बजे · नापसंद · 1
    Rachana Tripathi अब क्या हंसा- हंसा के रुला मारेंगे
    29 जनवरी को 10:27 अपराह्न बजे · नापसंद · 1
    Ramesh Pandey · ब्रजभूषण झा और 4 others के मित्र
    nayapan hai sir
    29 जनवरी को 10:30 अपराह्न बजे · नापसंद · 1
    Neelam Trivedi
    30 जनवरी को 01:31 पूर्वाह्न बजे · नापसंद · 1
    हितेन्द्र अनंत
    30 जनवरी को 08:30 पूर्वाह्न बजे · नापसंद · 1
    Dayanidhi Vats
    30 जनवरी को 08:32 पूर्वाह्न बजे · नापसंद · 1
    Ashok Tiwari aap ne adhuri kahani likhi hai
    22 घंटे · नापसंद · 1
    Manju Deep Bahut hi badhiya.
    16 घंटे · नापसंद · 1
    Dayanidhi Vats hamare yahan hindi wala "kot" bola jata hai... pyjama ki jagah...
    14 घंटे · पसंद

    ReplyDelete