आज पुलिया पर ये लोग दिखे।बैठे हुए नसीर जबलपुर के ही रहने वाले हैं।दूसरे साथी इटारसी के रहने वाले हैं।लहसुन और अदरख बेच रहे थे।लहसुन 80 रूपये किलो और अदरख 120 रूपये किलो।साबुत लहसुन के दाम 120 रूपये किलो हैं।बिखरे लहसुन से डेढ़ गुना ज्यादा।
साबुत और बिखरे लहसुन के दाम में अंतर देखकर आज एक बार फिर से लगा-संगठन में शक्ति होती है।
- Khan Md Salim सर लहसुन और अदरक दोनों आप के वहां बहुत मंहगे बिक रहे हैं आजकल शाहजहांपुर में अदरक और बिखरा लहसुन ६० रु किलो और साबुत लहसुन ८० रु किलो बिक रहा है
- Khan Md Salim यह सोच कर यहाँ के सस्ते रेट बताये थे कि आप एक बार फिर शायद् इस शहीदों की नगरी को इज्ज़त बख्शने आ जाएँ.
- Alok Puranik जनता परिवार, जनता खोमचे, जनता समुदाय, जनता गिरोह यथा लालूजी, नितीशजी, मुलायमजी को प्रेरित करने के लिए आपने यह पोस्ट लिखी है।
No comments:
Post a Comment