Saturday, January 30, 2016

एच डी ऍफ़ सी के एटीएम में न रखेंगे कदम

आज हम अपने एक मित्र से मिलने गए। रास्ते में याद आया कि मुझे पैसे भी निकालने हैं। मेरा खाता स्टेट बैंक ऑफ़ इण्डिया में है। जब तक याद आया तब तक स्टेट बैंक का एटीएम पार हो गया था। आगे एच. डी. ऍफ़. सी. का एटीएम दिखा। बगल में बैंक। हम घुस गए एटीएम चैंबर में और अपना एटीएम कार्ड मशीन के हवाले कर दिया। स्क्रीन पर मीनू का इंतजार करने लगे कि अनूप शुक्ल का स्वागत होगा। पिन नम्बर माँगा जाएगा या ऐसा ही कुछ। लेक
िन कोई हलचल न हुई। हमने स्क्रीन पर देखा तो निम्न निर्देश दिए गए थे:

1. अपनी कार्ड डालिये।
2. मशीन आपके कार्ड को पढ़े तब तक प्रतीक्षा करिये।
3. लेनदेन आगे बढ़ाने के लिए कार्ड स्लॉट से अपना कार्ड वापस लीजिये।

हम कार्ड डालकर प्रतीक्षा करते रहे। कार्ड वापस लेने वाली कार्यवाही नहीं हुई। हमें लगा कि मशीन कार्ड पढ़ रही है। पढ़ने दो आराम से। जब दो तीन मिनट हो गए और कोई सूचना नहीं आई स्क्रीन पर तो सोचना शुरू किया कि बहुत धीमा है ये एटीएम। यह भी सोचा कि कहीं मशीन अनपढ़ तो नहीँ जो किसी और से पढ़वाने गयी हो कार्ड।

पांच मिनट से अधिक हो गए तो और कुछ नहीं हुआ तो मैंने कैंसल से शुरू करके सारे बटन दबा डाले मशीन के। मशीन को कोई फर्क नहीं पड़ा। फिर मैं बगल में ही स्थित एच डी ऍफ़ सी बैंक गया। समस्या बताई तो दरबान बोला-'आपका कार्ड अंदर चला गया। सोमवार को मिलेगा।गोलबाजार आफिस से।'

मैंने पूछा-'अंदर कैसे चला गया। सोमवार को क्यों मिलेगा? आज क्यों नहीं?'

उसने बताया कि मशीन ने कार्ड पढ़ने के बाद बाहर किया होगा। आपने कार्ड वापस लिया नहीं होगा इसलिए अंदर चला गया। कल इतवार है इसलिए अब परसों ही मिलेगा।

मुझे याद आया कि कार्ड मशीन के अंदर से बाहर तो आया था लेकिन उसके साथ कोई सूचना नहीँ आई थी कि कार्ड वापस ले लीजिये वरना अंदर चला जाएगा तो अगले दिन मिलेगा। मैं तो स्क्रीन पर सूचना का इंतजार ही करता रहा और उधर कार्ड मशीन ने गिरफ्तार कर लिया। अब जमानत सोमवार को होगी। पहचान पत्र और बैंक की अपडेटेट पासबुक के साथ जाना होगा।

जबसे एटीएम आया करीब 15-20 साल हुए होंगे हमारे साथ इस तरह का पहला हादसा था। इसके पहले पैसे नहीं निकले, कट गए, एटीएम कार्ड नहीं काम किया, पिन गलत होने पर पैसा नहीं निकला, पैसे कम हो गए, मशीन में फंस गए। सब हुआ और सबके समाधान हुए। तार्किक सा लगा वह सब। लेकिन एटीएम कार्ड आप निकालना भूल जाओ वह मशीन अपने में कर ले और कहे -'जाओ कल आना कार्ड लेने।' यह पहली बार हुआ। ग्राहक को उसकी अज्ञानता की जैसे सजा सुनाई हो एटीएम ने एक दिन के लिए।

मैंने बैंक के कर्मचारी से बात की। बोली मैनेजर नहीं है। मैंने कहा-' ये कैसी मशीन है आपकी जो बिना बताये कार्ड जब्त कर लेती है और कहती है कल आना। ऐसा तो मैंने कभी नहीं देखा पहले।'

मन में शायद उसने यही बोला हो कि चलिए इसी बहाने यह भी देख लिया। लेकिन प्रकट में बोली-'सर, हमारे एच डी ऍफ़ सी में तो ऐसा ही होता है।'

हमने पूछा-'आप एच डी ऍफ़ सी की कर्मचारी की तरह नहीं एक आम नागरिक की तरह भी सोचें।मैं तो जबलपुर में हूँ, आ जाऊँगा परसों। लेकिन कोई बाहर का आदमी हो। मुम्बई ,कलकत्ता से आया हो। उसको पैसे की जरूरत हो। ट्रेन हो शाम को। वह क्या करेगा? वह पासबुक भी तो लेकर नहीँ चलेगा न।'

इस पर उसने बड़ी मासूमियत से कहा-' सर, कार्ड तो आजकल बैंक से फौरन बन जाते हैं। कोई प्राब्लम होगी तो दूसरा एटीएम बन जाता है।'

यह सुनकर मुझे जो लगा सो लगा लेकिन मैंने कहा यही कि बैंक में दूसरा एटीएम बनने के पहले भी तो एफआईआर करानी होगी। थाने में मुंशी जरूरी थोड़ी फौरन लिख ले ऍफ़ आई आर।

लेकिन उसकी भी सीमाएं होंगी। वह कुछ बोली नहीं। चुप रही। मैं भी चुपचाप चला आया।

मेरा इस तरह का पहला अनुभव था कि कार्ड वापस न लेने पर मशीन कार्ड जब्त कर ले। ज्यादातर बैंक एटीएम कार्ड स्वैप करने वाली मशीन इस्तेमाल करते हैं। कुछ में ऐसा होता है कि कार्ड मशीन रख लेती है और पूरे ट्रांजैक्शन होने के बाद वापस कर देती है। लेकिन यहां तो बिना किसी कार्यवाही के मशीन ने जब्त कर लिया।

पता नहीं किस तर्क को ध्यान में रखकर इस तरह की मशीन बनाई गयी होगी। हो सकता है यह सोचा गया हो कि अगर कार्ड वापस नहीं लिया तो कहीं चला तो नहीं गया कार्ड धारक। कोई दूसरा इसका गलत इस्तेमाल न कर ले इसलिए धर लो इसे। जब असली मालिक आयेगा , सबूत सहित तो उसे दे देंगे कार्ड।

अगर यही तर्क है तो ठीक नहीं है। कोई भी व्यक्ति एटीएम आता है तो या तो पैसे का लेनदेन करने बैलेंस की जानकारी लेने। वह लिए बिना क्यों जाएगा। खाली कार्ड डालकर भूल जाने के लिए थोड़ी कोई आएगा।

व्यवस्था यह होनी चाहिए कि कार्ड मशीन से बाहर आ जाने के बाद फौरन स्क्रीन पर मीनू आना चाहिए। कार्ड निकलने के बाद ही आगे कोई कार्यवाही होनी चाहिए। न निकाले कार्ड तो आगे कुछ न हो।

बहरहाल आज के अनुभव के बाद यह कसम खाई की आइन्दा से एच डी ऍफ़ सी के एटीएम में कदम न रखेंगे। रखना भी पड़ा तो कार्ड डालें भले बाद में लेकिन निकाल पहले लेंगे।

आपके साथ भी कभी हुआ है क्या ऐसा?
https://www.facebook.com/photo.php?fbid=10207230260928298&set=a.3154374571759.141820.1037033614&type=3&theater

3 comments:

  1. मैं अपने पहले ही प्रोग्राम किया और खाली एटीएम कार्ड मिला
    20 की एक अधिकतम के लिए $ 50,000 दैनिक की अधिकतम वापस लेने
    दिन। क्योंकि मैं खान पिछले हफ्ते मिला है मैं इस बारे में बहुत खुश हूँ
    और मैं इसे इस्तेमाल किया है $ 100,000 पाने के लिए। श्री जेम्स न्यूटन कार्ड दे रहा है सिर्फ गरीब और जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए हालांकि यह गैरकानूनी है, लेकिन यह कुछ अच्छा है और वह अन्य घोटाले खाली एटीएम कार्ड का नाटक पसंद नहीं है। और कोई भी जब कार्ड का उपयोग कर पकड़ा जाता है। आज न्यूटन के हैकर्स से तुम्हारा मिलता है! बस newtonshackers@gmail.com को एक ईमेल भेज

    ReplyDelete
  2. खाली एटीएम कार्ड कन्नै अमीर होओ, व्हाट्सएप: +12623558285। $3000 रोजाना अरे यारो !!! मेरी वफादारी है। मेरा खाली एटीएम कार्ड हर रोज 5000 डालर कड्ढी सकदा ऐ। पिछले बुधवार गी एह् मिस्टर जॉर्ज कोला मिलेआ हा ते हुन मेरे कोल €10,000 मुफ्त ऐ। कार्ड कुसै बी एटीएम थमां पैसे कड्ढदा ऐ ते कोई नां नेईं ऐ, पता नेईं चलदा ते हुन मेरे कोल मेरे ते मेरे 4 बच्चें लेई काफी पैसे न। मैं रोमांचित हां कि मैं मिस्टर जॉर्ज नाल मिलया क्योंकि मैं पहलां दो लोकां नाल मिलया सी ते अपने पैसे लै लई ए नहीं जानदे होए कि ओह घोटाले हन। पर मैं हुन खुश हां। मिस्टर जॉर्ज ने कार्ड डीएचएल दे जरिए भेजेया ते मिगी दो दिनें च मिल गया। हुन उहदे विचों इक मिल जाओ। दिक्खो, एह् लोकें दी मदद करने आस्तै देआ करदा ऐ, भलेआं एह् गैरकानूनी होऐ, पर एह् बड़ी मदद करदा ऐ ते कोई कदें बी नेईं फसदा। कार्ड दुनिया भर दे सारे देशें च कम्म करदा ऐ। जल्दी करो ते georgbednorzhackers @ gmail दे जरिए ईमेल करो। com टेक्स्ट, कॉल, या व्हाट्सएप: +1(262)355-8285 पेश कीती गेदी होर सेवाएं च: एटीएम कार्ड दा क्लोनिंग करना मालवेयर कार्ड कन्नै बिटकॉइन एटीएम हैक करना खोई या चोरी की गई क्रिप्टोकरेंसी गी बरामद करना वेस्टर्न यूनियन ट्रांसफर, मनीग्राम ट्रांसफर, बैंक ट्रांसफर, पेपैल ट्रांसफर, कैश ऐप ट्रांसफर हैकिंग हैक कीते गेदे सोशल मीडिया गी रिकवर करो: फेसबुक, इंस्टाग्राम, स्नैपचैट, टिकटोक, जीमेल, याहू मेल, ते वेबसाइटें।

    ReplyDelete
  3. खाली एटीएम कार्डको साथ धनी बन्नुहोस् व्हाट्सएप +१२६२३५५८२८५। इमेल: georgbednorzhackers@gmail.com।

    हे, केटाहरु !!! मेरो वफादारी छ। मेरो खाली ATM कार्डले प्रति दिन $ 5,000 झिक्न सक्छ। मैले यो गत बुधबार मिस्टर जर्जबाट पाएँ र अब मसँग €10,000 सित्तैमा छ। कार्डले कुनै पनि ATM बाट पैसा निकाल्छ र त्यहाँ कुनै नाम छैन, यो पत्ता लगाउन सकिँदैन र अब म र मेरा 4 बच्चाहरूको लागि पर्याप्त पैसा छ। म हर्षित छु कि मैले श्री जर्जलाई भेटें किनभने मैले पहिले दुई जनालाई भेटेको थिएँ र तिनीहरू घोटालाहरू थिए भनेर नजानेर मेरो पैसा लिएको थिएँ। तर म अहिले खुसी छु। मिस्टर जर्जले DHL मार्फत कार्ड पठाउनुभयो र मैले दुई दिनमा पाएँ। अब उहाँ मध्ये एक प्राप्त गर्नुहोस्। हेर्नुहोस्, यो गैरकानूनी भए पनि मानिसहरूलाई मद्दत गर्नको लागि बाहिर दिइरहेको छ, तर यसले धेरै मद्दत गर्छ र कोही पनि पक्राउ पर्दैन। कार्ड विश्वभरका सबै देशहरूमा काम गर्दछ। हतार गर्नुहोस् र georgbednorzhackers@gmail मार्फत इमेल गर्नुहोस्। com पाठ, कल, वा व्हाट्सएप: +1(262)355-8285
    प्रस्ताव गरिएका अन्य सेवाहरू निम्न थिए:
    एटीएम कार्डहरू क्लोन गर्दै
    मालवेयर कार्डहरूको साथ बिटकोइन एटीएमहरू ह्याक गर्दै
    हराएको वा चोरी भएको Cryptocurrency पुन: प्राप्ति
    ह्याकिङ वेस्टर्न युनियन स्थानान्तरण, मनीग्राम स्थानान्तरण, बैंक स्थानान्तरण, PayPal स्थानान्तरण, नगद एप स्थानान्तरण
    ह्याक गरिएको सोशल मिडिया पुन: प्राप्ति गर्नुहोस्: फेसबुक, इन्स्टाग्राम, स्न्यापच्याट, टिकटक, जीमेल, याहू मेल, र वेबसाइटहरू।

    ReplyDelete