कल ये बहन जी पुलिया पर दिखीं। नवरात्र के मौके पर मिट्टी के इन पात्रों की मांग रहती है। नवरात्र में इनमे 'जवारी' उगाई जाती है। मिट्टी के बर्तन बेचने के लिए जाने के पहले पुलिया पर आराम करने को रुकी थीं। सर पर टोकरी में बरतन रखे थे। वे पुलिया के पास खड़ीं थीं। शायद उतारने में समस्या थी। एक साइकिल सवार बच्चे ने देखा तो रुका। साइकिल खड़ी की । टोकरी उतरवाने में सहायता की। चला गया।
बरतन ये खुद नहीं बनाती हैं। कुम्हारों से लेकर जरूरत मंदों तक पहुंचाती हैं। 'चार पैसा' कमाती हैं।बिना कमाई के कौन काम करेगा ?
सामान बेचने के लिए आते-जाते वे पुलिया पर रुककर कुछ देर जरूर सुस्ताती
हैं। तीन बच्चे हैं। इनके 'वो' फैक्ट्ररी में ही काम करते हैं।
मन किया पूछें कि मंगल पर भारत के अन्तरिक्ष यान के पहुंचने के बारे में आपका क्या कहना है? लेकिन फिर नहीं पूछे। उनको सामान बेचने जाना था। हमें दफ्तर।
मन किया पूछें कि मंगल पर भारत के अन्तरिक्ष यान के पहुंचने के बारे में आपका क्या कहना है? लेकिन फिर नहीं पूछे। उनको सामान बेचने जाना था। हमें दफ्तर।
- Rajesh Agarwal, Ashok Mishra, Vikas Garg और 134 अन्य को यह पसंद है.
- Ajit Singh पुलिया ........लंच बॉक्स film में वो खाने का डब्बा मुख्य पात्र है film का ....सारी film उसी के इर्द गिर्द घूमती है ....... आपके पेज पे पुलिया है .......... बहुत सुन्दर .......आपने पुलिया को जीवंत कर रखा है ....... आपको फिल्मकार होना चाहिए .......
- Kajal Kumar ... फ़ेसबुक पर, कुछ महिलाओं को 'भाई' संबोधन लिखते देखने की आदत हो गई है, पर कोई पुरूष suo moto यूं 'बहन जी' लिख रहा हो, पहली बार देख रहा हूं ... सर, आपको तो असुरक्षा की कोई भावना नहीं ही होनी चाहिए
- अनूप शुक्ल असुरक्षा की भावना जैसी कोई बात नहीं। पुरुष पात्रों को भाई लिखते रहे तो स्त्री पात्रों को बहन जी लिखा। उनको पुरुष लिखते तो इनके लिये महिला लिख सकते थे। यही सहज संबोधन लगा सो लिखा। कुछ आदतें सहज हो जाती हैं। दिमागी पिछड़ापन है न! Kajal Kumar
- Kiran Dixit नवरात्र के प्रारम्भ में ही नारी शक्ति के दर्शन हो गये वो भी पुलिया पर।धन्य हो गए आपके भाग्य, कम से कम नौ दिन आपके बहुत अच्छे कटने वाले हैं।नारी शक्ति के साथ वैसे भी आपकी भक्ति रहती है और वो भी काम काजी नारी। शारदीय नवरात्रि आपके लिए मंगलमय हो।
- Sunil Tanwar · 2 पारस्परिक मित्रshukla ji apka kaam acha hai...... main bhi ek like kar deta hun........ saara hindustaan yehi kar raha hai.......... fb par.......... like karo......... uff karo...... or chalte bano.........
- Vinod Kumar Saini जो इस पुलिया पर बैठेगा उसे पंडित जी के सवालो का उत्तर देना पड़ेगा वरना उसे मूर्छित होना पड़ेगा जैसे पांडवो को यक्ष ने कर दिया था।
- बेचैन आत्मा कल एक पान वाला बोला-जबलपुर जाएके हौ। हमार एक फोटू फेसबुक में लगा द। हमने कहा - जबलपुर में एक पुलिया हौ वहीं चल जाये। उहाँ एक मिला मुफत में फोटू हींच के फेसबुक में सटा देला।
- अनूप शुक्ल टाइम ज्यादा नहीं खोटी किया। पुलिया पर अनगिनत लोग बैठते हैं। अपन से तो कुछ ही लोगों की बात होती है। Vinod Kumar Saini
- Vinod Kumar Saini एक दो बर्तन खरीद लिया होता तो ठीक था, अब बेचारी पूरा दिन सोचती रहेगी की बाबू जी किस विभाग से थे जो जाच पड़ताल कर रहे थे। सेल्स टैक्स - इंकम टैक्स से तो नहीं होगे। क्योकि बेचारी न तो वैट बिल से सामान बेच रही होगी न ही इंकम टैक्स विवरणी भर रही होगी। फिर सोच रही होगी शायद जनसख्या गणना वाले होगे। ऊपर से फोटो भी ले लिया । चलो जो भी हो पर बेचारे शक्ल से बहुत भले और अच्छे लग रहे थे।
- Ram Kumar Chaturvedi · 3 पारस्परिक मित्रआप यह सोचो कि पुल बड़ा होने के बाद भी केवल पार करता है परंतु पुलिया छोटी होने के बावजूद पार करने के अलावा थकान भी दूर करती है ।तो बोलो पुलिया माता की जय।
- Neerja Yadav · Kush Vaishnav और 1 other के मित्रYe puliya ka pata mil sakta h kya??
- Sanjay Tripathi · 2 पारस्परिक मित्रभारतभू में हर स्थान पे ये दिखती हैं। पहले घर में फिर बाहर ये खटती हैं । कष्ट स्वयं सहती हैं चार और पैसों के सुख के लिए। मातृभाव से भरी ये देवियाँ ही भारत की शक्ति हैं ।। निकम्मे नशाखोर पति की दुत्कार भी सहती हैं । हालात हों गर खराब आघात स्वयं सहती हैं । इनकी मुस्कान के पीछे छिप जाती है हृदय की वेदना। मातृभाव से भरी ये देवियाँ ही भारत की शक्ति हैं ।। अभावों में भी बच्चा पढ़ जाए भाव यही रखती हैं । कष्ट में हो साथी तो सुश्रूषा यही करती हैं । भूख सहकर भी औरों की क्षुधा का करती हैं जतन। मातृभाव से भरी ये देवियाँ ही भारत की शक्ति हैं ।।
- Ramchandra Verma photo ki ek copy yadi inko mil jati to ye log kitne khush hote inko kya malum ki hamare photo par kitne log comments dete honge
- Virendra Bhatnagar Ram Kumar Chaturvedi ji पुल पुरुष होने के अहं से ग्रस्त है, पुलिया नारी सुलभ ममता से भरी है।
- Ajay Sinha · Neeraj Diwan और 4 others के मित्रachchhee patr.kaarita . aamjan ke kissey.
- Rekha Srivastava ye mehnatkash pet ke lie char paise kamane kee bat hi janate hain . mangalyaan ya mangal grah inaki soch se upar kee bat hai .
No comments:
Post a Comment