आज
दोपहर जब कमरे से काम पर जा रहे थे तो एक ठेलिया पर चाट बेचने वाला जा रहा
था। नाम लिखा था -'यू पी चाट भण्डार।' भाई साहब बाजार जा रहे थे ठेलिया पर
चाट लादे। पता चला कि प्रतापगढ़ के रहने वाले हैं। मतलब रामफल यादव के हम
शहरी।
आगे पुलिया पर बुजुर्ग महिला फोन कान से लगाए किसी से बतिया रहीं थीं। कुछ पेशन की बात कर रहीं थीं। बात करते-करते मोटर साईकिल पर दो युवक आये। महिला जी ने पुलिया से उतर कर मोटर साइकिल चालाक को प्यार से एक धौल जमाया और उसी मोटर साइकिल में तीनों लोग सवार होकर चले गए। किसी ने हेलमेट नहीं पहन रखा था। क्या जरूरत है! कोई ट्रैफिक पुलिस वाला तो मिलता नहीं इस तरफ ।
आगे पुलिया पर बुजुर्ग महिला फोन कान से लगाए किसी से बतिया रहीं थीं। कुछ पेशन की बात कर रहीं थीं। बात करते-करते मोटर साईकिल पर दो युवक आये। महिला जी ने पुलिया से उतर कर मोटर साइकिल चालाक को प्यार से एक धौल जमाया और उसी मोटर साइकिल में तीनों लोग सवार होकर चले गए। किसी ने हेलमेट नहीं पहन रखा था। क्या जरूरत है! कोई ट्रैफिक पुलिस वाला तो मिलता नहीं इस तरफ ।
- Tarun Kulshrestha, Pooja Singh, Sandeep Khatikar और 36 अन्य को यह पसंद है.
- महेन्द्र मिश्र हा हा यातायात वालों को जिस दिन पता चल गया कि इस पुलिया के आसपास वगैर हैलमेट वाले बहुत घूमते हैं और जुरमाना बचाकर शासन को राजस्व का भारी चूना लगा रहे हैं उस दिन वे यहाँ सीसीटीव्ही कैमरा जरूर फिट करा देंगें ... फिर ई चालान
- सचिन तिवारी · Kajal Kumar और 36 others के मित्रचलिए आप तो कुछ सार्थक लिख रहें है नहीं तो टीवी न्यूज़ और फेसबुक पर तो एक ही पुराण का वचन चल रहा है
- Kiran Dixit पुलिया पर बैठने वालों के लिए कुछ कानून कायदे लिखे होने चाहिए। चारों तरफ अन्धा कानून है।फिर भी लिखने के लिए मैटर तो पर्याप्त था।
- Parveen Chopra i have realised how important it is to have pulias in our country where a common man gets to take some rest...
- Padm Singh यूपी मार्का कोई प्रोडक्ट पहली बार सुना है... शायद प्रतापगढ़िया था इसी लिए... वो कहावत है न ... 'सौ पढ़ा और एक प्रतापगढ़ा ... बराबर"
No comments:
Post a Comment