सर्वहारा (बायीं तरफ) और बुर्जुआ पुलिया (दायीं तरफ) दोनों आराम से सुस्ताते हुए।दायीं तरफ वाली पुलिया के पास दिखती बाउंड्रीवाल के अन्दर मेस में अपना ठिकाना है। बायीं तरफ वाली सर्वहारा पुलिया के बगल की दीवार के अन्दर अपन का कारखाना है। मेस से दफ्तर की दूरी मुश्किल से पांच मिनट की है। आते-जाते जो दिख जाता है पुलिया पर उसकी फोटो खैंच लेते हैं। समय हुआ तो बतिया भी लेते हैं।
- Abhinav Raj puliya ab tourist place ban chuka hai.... mera v man ho raha hai puliya pe ja k baithu taki mera photu v aap daale...
- DrArvind Mishra लोग बाग़ आपके बारे में कोई ऐसी वैसी बातें तो शुरू नहीं कर दी हैं जैसा अक्सर सनकी प्रोफेसरों और दार्शनिकों बारे कहीं जाती हैं ?
- अरुण अरोड़ा सही कह रहे अरविन्द जी इनके सवाल ....इतने की लोगो ने आना छोड़ दिया है इधर पुलिया की तरफ से .... आज भी कोई नहीं आया ...कौन इत्ते सवालों के जवाब दे ...मुझे कई लोगो ने बताया ...इधर से मत जाना ..एक साहेब पकड़ लेते है और पूछने लगते है की अच्छे दिन आये की नहीं ....लगता है बोरा गए है .....
- अनूप शुक्ल लोग बाग़ के भरोसे क्यों रहना? अपन खुद करते हैं अपने बारे में ऐसी वैसी बातें करना।DrArvind Mishra
- अरुण अरोड़ा सही बात है हम खुद अपनी पोस्ट लाइक करते है ..आत्मनिर्भरता इसी का नाम है ....जब हम खुद ही लाइक नाहे करेंगे तो दूसरो से कैसे अपेक्षा रखे ...
No comments:
Post a Comment