आज पुलिया पर फिर राम मनोहर गुप्ता मिले। हमने बताया कि बंगलौर में सत्तर रूपये पाव मिल रहा है जामुन।हैदराबा में तीस रूपये और लखनऊ में पचीस रूपये पाव बिक रहा है। राममनोहर ने मुस्कराते हुए हमें झटका देते हुए बताया कि आज तो जामुन दस रूपये पाव है। उन्होंने बताया कि 18-20 किलो की क्रेट 600-700 की मिलती है। मतलब करीब 40 रूपये किलो। उसे वो अपने हिसाब से बेंच कर गुजारा करते हैं।
- Raman Kaúl चालीस रुपए किलो खरीदा और दस रुपए पाव बेचा। फिर गुज़ारा कैसे करते हैं? लगता है राम मनोहर जी की मैथ की क्लास लेनी पड़ेगी आपको।
- Krishn Adhar क्या पुलिया पर स्थायी अड्डा वना लिया है जी ,कि जो आया वतियाये और जुगत वना ली अपनी कविता,व्यंग्य या पोस्टिंग की।ये जो गुप्त जी हैं,कुछ ज्यादा हीवडे प्रेमी जीव लगते हैं।













No comments:
Post a Comment