Sunday, October 26, 2008

…सही बात पर स्टैंड भी लेना चाहिये-प्रत्यक्षा

http://web.archive.org/web/20140419214445/http://hindini.com/fursatiya/archives/548

35 responses to “…सही बात पर स्टैंड भी लेना चाहिये-प्रत्यक्षा”

  1. amit
    प्रत्यक्षा जी को जन्मदिन की बहुत शुभकामनाएँ। :)
  2. दिनेशराय द्विवेदी
    प्रत्यक्षा जी को जन्मदिन की बधाई। उन की लेखनी में बहुत आकर्षण है। यह लेखन की पहली शर्त है कि वह सुंदर हो और पाठक को टिकाए रखे। दूसरी बात है लेखन की सचाई। आप के आदर्श या उपदेश कुछ भी हों लेकिन लेखन सच्चा हो, जीवन को सचाई के साथ पेश करे। तीसरा वह समाज के भले के लिए होना चाहिए। हम चाहते हैं कि उन के लेखन में ये तीनों गुण मौजूद रहें।
  3. डा. अमर कुमार 'फ़ुटकर सोच वाले'
    सब कुछ बिन्दास बिन्दास..
    पढ़ कर यह खुशी हुई, सर्वप्रथम कि उनका एक आम ‘हें-हें’ व्यक्तित्व नहीं है..
    दूसरे कि, ‘मेन एट वर्क’ न लगा पाने की ईमानदार व ज़ायज़ स्वीकारोक्ति !
    मेरे चिट्ठाकारी के आरंभिक दिनों में ही,
    मेरी एक टिप्पणी को लेकर हुई उनकी नाराज़गी भी याद है
    बाद के दिनों की सहमति भी..
    अलबता, संप्रति अपुन के ज़ेन्टलमैन शिवभाई के आगे उनकी नाराज़गी ’मिन्नी’ सी ही रही..
    सो, कोई रंज़ नहीं, हम हड़क हड़क के भी उनके गीत गायेंगे
    आज तो हैप्पी बड्डे टू यू गाने का मौका तो है ही !
    एक अच्छा आलेख देने का आभार !
  4. ताऊ रामपुरिया
    प्रत्यक्षा जी को जन्म दिन की हार्दिक शुभकामनाए ! साथ ही साथ उनको और आपको भी मय परिवार दीपावली पर्व की भी बधाई ! उनके बारे में पढ़ कर और जान कर बहुत अच्छा लगा ! लिंक देने के लिए आपको बहुत धन्यवाद ! समयानुसार उनका लाभ ले सकेंगे !
  5. - लावण्या
    दीपावली मुबारक हो और नया साल मँगलमय हो !
    आप व प्रत्यक्षा जी के परिवार के सभी को त्योहार पर शुभकामनाएँ
    और साथ साथ इती खरी खरी बातचीत पढवाने का शुक्रिया !!
    प्रत्यक्षा जी उत्त्तरोत्तर प्रगति के सोपान पार करतीँ जायेँ यही
    उनके जन्मदिन पर मेरी ओर से वीशीज़ के साथ कहूँगी-
    और केक भी अवश्य खायेँ :)
    Happy Birth Day Pratyaksha ~~
    स स्नेह,
    - लावण्या
  6. उन्मुक्त
    प्रत्यक्षा जी को जन्मदिन की शुभकामनाएँ।
  7. समीर लाल
    वाह जी-सवाल जबाब का सिलसिला खूब रहा.
    प्रत्यक्षा जी को जन्म दिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाऐं.
    आपको एवं आपके परिवार को दीपावली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाऐं.
  8. Dr.Arvind Mishra
    मैंने भी प्रत्यक्षा के लेखन की बानगी ली है वे अच्छा तो लिखती है पर अगर वे हिन्दी ब्लॉग जगत से पीछा छुडा रही हैं तो फिर हमें भी उन्हें अलविदा कहना होगा .आसमान अभी भी बहुत विस्तृत है -हरेक को पूरी स्वतंत्रता है वह उडे और अपना कोई निश्चित आशियाँ तलाश ले -वह आई एस एस तक भी जा अपना ठांव ठिकाना रिजर्व कर सकता है ,अपुन तो अभी इसी आभासी जगत में ही रमेंगे !
    उन्हें जन्मदिन की बधाईयाँ !
  9. सिद्धार्थ शंकर त्रिपाठी
    परिचय कराने का आभार…।
  10. मिहिरभोज
    सही कहा है प्रत्यक्षा जी ने ..बहुत से लोग सही बात पर सटैंड लेने की बजाय बधाई या बहुत अच्छा या फिर जरा कमैंट माडरेशन हटालें कह कर निकल लेते हैं
  11. Jagdish Bhatia
    प्रत्यक्षा जी को जन्मदिन की बहुत शुभकामनाएँ।
    इनकी कहानी “सीढियों के पास वाला कमरा” आप ही के ब्लॉग पर पढ़ी थी। भुलाये नहीं भूलती।
  12. Ghost Buster
    जन्मदिन पर जवाब-तलबी की ये अच्छी परम्परा डाली है आपने. मगर एक दो को छोड़कर बाकी सवालों को प्रत्यक्षा जी दक्षता से टरका कर निकल गयीं प्रतीत हुईं.
    ये ब्लॉग जगत से मुंह मोड़ने की फिराक में हैं, लेकिन हम तो चाहते हैं कि आने वाले कई वर्षों तक इनके जन्मदिन की बधाइयाँ यहां उनके ब्लॉग में ही देने का अवसर मिले.
    जन्म दिन की बधाई
  13. ज्ञानदत्त पाण्डेय
    अच्छा लिखा जी! बहुत बधाई।
  14. जीतू
    प्रत्यक्षा को जन्मदिन की बहुत शुभकामनाएँ। तुम जियो हजारों साल, साल के दिन हो पचास हजार।
    भई अतीत की यादों वाले लेख, महीने मे कम से कम एक बार तो प्रकाशित जरुर किया करो।
  15. अनूप भार्गव
    कहना मुश्किल है कि प्रत्यक्षा अच्छी कवियत्री है, कथाकार है, चित्रकार हैं, मूर्तिकार हैं और या इन सब से बढ कर एक अच्छी इंसान हैं ?
    इन सब को जन्म दिन की ढेर सारी बधाई ।
  16. Abhishek Tripathi
    प्रत्यक्षा जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!निस्संदेह इतने प्रतिभाशाली व्यक्तित्व के विषय में जानना ज्ञानवर्धक है!अनूप भैया, आपको भी धन्यवाद और प्रणाम.
  17. parul
    जन्मदिन की शुभकामनाएँ
  18. बोधिसत्व
    महान विचारों और विचारकों से परिचित होना सदा ही अच्छा लगता है…रवीन्द्र नाथ टैगोर भी बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे…..उनकी याद आ गई….बधाई
  19. अभय तिवारी
    मुबारक हो!
  20. मसिजीवी
    अरे ये हड़काने बड़काने का प्रकरण कब होकर निपट गया..हमें लिंक पकड़ाया जाए, वरना हम न मानेंगे।
    यूँ भी देखो ऊपर बोधिसत्‍व अब महान विचारक माने दे रहे हैं। ये आऊट ऑफ बोर्ड सेटलमेंट है का।
    मौज एक तरफ.. प्रत्‍यक्षा व सुनील जैसे चिट्ठाकारों को पढ़ने का अवसर मिलना अपनी चिट्ठाकारी की उपलब्धि गिनते हैं हम
  21. जि‍तेन्‍द्र भगत
    प्रत्‍यक्षा जी के बिंदास वि‍चारों से रूबरू हुआ, अच्‍छा लगा। जन्‍मदि‍न पर उनको शुभकामना।
  22. अफ़लातून
    जनम दिन मुबारक ।
  23. मानोशी
    प्रत्यक्षा आपको बहुत बहुत बधाई।
  24. प्रत्यक्षा
    इतनी शुभकामनायें , इतना स्नेह ..
    बस .. स्नेहसहित सबका आभार !
    (वैसे मुझे भी आज ही पता चला कि हम इतने प्रतिभाशाली हैं :-) इस नये ज्ञान के साथ इस बार का जन्मदिन … क्लाउड नाईन कहाँ है ?
  25. Abhishek Ojha
    जन्म दिन मुबारक !
  26. sameer yadav
    साक्षात्कार अच्छा रहा और प्रत्यक्षा जी को आपकी तरफ़ से जन्मदिन का तोहफा…या कहें गुच्छों में बधाई देने का आईडिया …भी अच्छा रहा. परिचय के साथ ही उसी गुच्छे में हमारी बधाई का भी एक फूल … जन्मदिन मुबारक हो. अनूप जी आपको धन्यवाद.
  27. गौरव सोलंकी
    वैसे आप काफी बातों पर टरका गईं। जन्मदिन की ढेरों बधाइयाँ, दीवाली की भी।
    कुछ कमेंट काफ़ी दिलचस्प लगे [:)]
  28. amit
    क्लाउड नाईन कहाँ है ?
    सुना तो मैंने भी है कि इस नाम से गुड़गाँव में नया डिस्को खुला है लेकिन पता नहीं है कि किस इलाके में खुला है!! ;) :D
  29. vimal
    बहुत बहुत मुबारक हो….
  30. anitakumar
    जन्म दिन की शुभकामनाएं
  31. नितिन
    जन्मदिन की शुभकामनायें!
    आपको एवं प्रत्यक्षा जी के परिवार को दीपावली की हार्दिक बधाई एवं मंगलकामनायें।
  32. Shiv Kumar Mishra
    आपके सवाल और प्रत्यक्षा जी के जवाब, दोनों बढ़िया….
    प्रत्यक्षा जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं.
  33. seema gupta
    ” many many happy returns of the day Prtkhsya je”
    दीप मल्लिका दीपावली – आपके परिवारजनों, मित्रों, स्नेहीजनों व शुभ चिंतकों के लिये सुख, समृद्धि, शांति व धन-वैभव दायक हो॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰ इसी कामना के साथ॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰ दीपावली एवं नव वर्ष की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
  34. प्रियंकर
    जन्मदिन पर बहुत-बहुत शुभकामनाएं !
  35. : फ़ुरसतिया-पुराने लेखhttp//hindini.com/fursatiya/archives/176
    [...] …सही बात पर स्टैंड भी लेना चाहिये-प्रत… [...]

No comments:

Post a Comment