Thursday, November 17, 2022

प्यार बड़ा अनमोल और अनोखा एहसास है

 काठमांडू एयरपोर्ट पर वे बच्चियाँ मिलीं। दुबई जा रही हैं। किसी स्कूल में केयरटेकर का काम मिला है। माथे पर चावल और सिंदूर का शुभकामना टीका और गले में शुभकामना का दुपट्टा।

बारहवीं तक पढ़ी है बीच में बैठी बच्ची। उसके बग़ल में पीला दुपट्टा लटकाए बच्ची अभी 11 में ही है। तीनों के मुँह में लालीपाप है। लालीपाप चूसती हुई, मोबाइल पर बतियाती-मेसीजियती हुई बच्चियाँ अपनी उड़ान के इंतज़ार में हैं।
बातचीत के बाद बच्चियों के फ़ोटो खींचे। लाल टीका लगाए बच्ची बोली -“बहुत प्यारा फ़ोटो है। मुझे भेज दीजिए।”
कैसे भेजें पूछने पर बच्ची ने मेरे हाथ से मोबाइल लिया और अपना नम्बर सेव कर दिया। हमने फ़ोटो भेज दिया। अंजिता गिरी नाम है बच्ची का ।
फ़ोटो मिलने के बाद बच्ची ने पूछा -“आपका नाम ओनुप है ?”
हमने कहा -“हाँ। अनूप ।”
हमने उसको यात्रा और भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। उसने शुक्रिया कहा।
कैसा लग रहा है दुबई जाते हुए पूछने पर बताया -“अंदर से अच्छा लग रहा है। बाहर से ख़राब भी।”
सिक्किम में पढ़ाई की हुई बच्ची के दस अक्टूबर के स्टेट्स में लिखा है -“ Deeply love to the person who broke my heart 💓
प्यार बड़ा अनमोल और अनोखा एहसास है। प्यार के बिना कोई दुनिया सूनी है।

https://www.facebook.com/share/p/L5RAgNxVUj9XsSo7/

No comments:

Post a Comment