Monday, July 26, 2010

….जिंदगी का एक इतवार

http://web.archive.org/web/20140419212739/http://hindini.com/fursatiya/archives/1590

….जिंदगी का एक इतवार

दो दिन पहले झमाझम बारिश हुई। दफ़्तर से घर आने के लिये उसके रुकने का इंतजार करते बारिश के जलवे देखते रहे। मन किया कि बारिश में भीगते हुये घर चला जाये। लेकिन यह सोचकर कि जेब मे कागज और मोबाइल भीग जायेंगे बरज दिये मन को। कपड़े भले सूख जायें एक दिन में लेकिन जूता सूखने में दो दिन ले लेगा। मोबाइल भी चला जायेगा। वैसे पन्नी में सब कुछ रखकर भीगने की हसरत ( जो सच में थी ही नहीं) पूरी कर सकते थे लेकिन फ़िर मटिया ही तो दिये।
झमाझम बारिश में एक चिड़िया के दो बच्चे पानी में फ़ंस गये हैं। आफ़िस के सामने सड़क पर फ़ंसे वे पानी में छ्टपटा रहे हैं। साथ के लोग उन बच्चों को भीगते हुये सड़क से उठाकर बरामदे में रखते हैं। बच्चे ठिठुर रहे हैं। उनके शरीर के रोयें शरीर में चिपके हैं। चिड़ियों, पेड़ों के बारे में सिफ़र जानकारी के चलते मुझे पता चलता कि वे किस चिड़िया के बच्चे हैं। तब तक एक चिड़िया वहां आ जाती है। शायद वह उन बच्चों की मां है। पानी में भीगते हुये वह आवाज लगाकर बच्चों को खोजती है। बच्चे उसकी आवाज सुनकर धीरे-धीरे बोलते हैं। दोनों में संवाद स्थापित हो जाता है। चिड़िया को अपने बच्चों की स्थिति का अंदाजा हो जाता है। वह वहां बरामदे से हमारे हटने का इंतजार कर रही है शायद।
शहर में सड़क जगह-जगह खुदी है। खुदी जगहों पर बोर्ड लगे हैं कि सड़क पर ताजा खुदी मिट्टी है। धंस सकती है। भारी वाहन न आयें। लिखावट इत्ती छोटी है कि दूर से दिखती नहीं। ट्रक अगर कोई आयेगा रात के अंधेरे में तो कैसे देखेगा। खुदाई बहुत दिन से हो रही है। भराई भी। अभी सड़क का समतल होना और बोर्ड का हटना बाकी है।
शहर की तरफ़ जाते हुये देखता हूं कि एक नौजवान बड़ी इस्पीड में मोटरसाइकिल दौड़ाते आता है और सामने से फ़ुर्र सा सड़क पर मोटरसाइकिल लहराते हुये चला जाता है। सड़क पर मोटरसाइकिल लहराते हुये वह साइन वेव सी बनाता है। उसके बाल हवा में उड़ रहे हैं। हेलमेट भी नहीं लगाये है बच्चा। मैं अपनी हमेशा की बोर कर देने वाली समझाइस अपने मन में दोहराता हूं- अगर आप 100% परफ़ेक्ट ड्राइवर हैं तो आप 50% सुरक्षित हैं। पचास प्रतिशत सुरक्षा अगले के हाथ में हैं। बच्चा हेलमेट भी नहीं लगाये है।
पत्नी और बच्चा बिग बाजार में पैसे बरबाद करने गये हैं। मैं बाहर इंतजार कर रहा हूं। आते-जाते लोगों को देखता हूं। मॉल में लोग कितने खुश-खुश से लगते हैं। खुबसूरत, चहकते,महकते, बेपरवाह, बिन्दास। कभी-कभी लगता है कि अपना सारा देश एक बहुत बड़ा मॉल होता। सबको यहां बुलाकर शामिल कर लिया जाता। सारी गरीबी,दुख, कष्ट दूर हो जाते। देश क्या दुनिया के बारे में भी ऐसा ही लगता है। लेकिन इत्ता बड़ा मॉल बनने में बहुत समय लगेगा। न जाने कित्ते साल। न जाने कित्ते दशक। न कित्ती शताब्दियां।
कभी-कभी हिसाब लगाता हूं कि आज के ही दिन दुनिया की सारी सम्पत्ति सब लोगों में बराबर-बराबर बांट दी जाये तो कित्ता पड़ेगा हरेक के हिस्से में। हमारी कित्ती कम हो जायेगी। यह खाम ख्याली है। लेकिन सोचते हैं अक्सर। सोचना ससुर अपने आप में खाम ख्याली है। ख्याल जब आते हैं मन में तो उनकी जामा तलासी नहीं होती। मन मॉल बनने से बचा हुआ है।
मुझे तीसरी मंजिल पर रेलिंग के पास बहुत देर से खड़ा देखकर नीचे से सिक्योरिटी गार्ड वहां से हटने के लिये कहता है। उसको बताया गया होगा यह करने के लिये। आजकल हर जगह सुरक्षा की ढेर चिंता की जाती है। हर जगह जामा तलाशी। हर जगह बदन टटोली। लेकिन फ़िर भी दुर्घटनायें हैं कि घट ही जाती हैं। बेतुकेपन के बावजूद ये कविता पंक्ति याद आती है:

तस्वीर पर जड़े हैं
ब्रह्मचर्य के नियम और
उसी तस्वीर के पीछे
एक चिड़िया बच्चा दे जाती है।

इस बीच मैं पास में ही रहने वाले अपने सीनियर अग्निहोत्री जी से मिलकर आता हूं। चाय के बहाने उनकी बहू तमाम तरह का नास्ता करा देती है। सास-ससुर अपनी बहू की खूब सारी तारीफ़ करते हैं। अग्निहोत्री जी तमाम किस्से सुनाते हैं। एक महाप्रबंधक ने किसी गलती पर उनके एक स्टॉफ़ को निलम्बित करने का आदेश दिया। अग्निहोत्रीजी ने उनसे कहा- साहब गलती तो हुई है लेकिन इसके लिये आपका उस स्टॉफ़ को निलम्बित करना शेर के द्वारा मेढक का शिकार करने जैसा है। इसी बात पर खुश होकर उन्होंने निलम्बन रद्द कर दिया। उन्हीं महाप्रबंधक ने एक दिन उनको फ़ोन किया और कहा- अग्निहोत्री मैं इस समय हजरतगंज में लाल बत्ती की गाड़ी में घूम रहा हूं। मैंने जिन्दगी में इस बात की कभी कल्पना नहीं थी। सोचा यह बात किससे शेयर करूं तो तुम्हारी याद आयी और तुमको फ़ोन किया।
आदमी कितनी भी ऊंची पोस्ट पर पहुंच जाये उसके अंदर तमाम मासूम ख्वाहिशें बनी रहती हैं। हमारे अंदर कुछ बचपना हमेशा बना रहता है।
घर लौटते हुये कार का एअर कंडीशनर चालू कर देता हूं। वही सीली हवा बार-बार घूमती रहती है। बाहर गरम हवा फ़ेंकती है कार। दुनिया में वातानुकूलन बढ़ता जा रहा है। धरती गर्म हो रही है। दुनिया भर में न जाने कित्ती बहसें एअरकंडीशनर कमरों/हालों में होती हैं। धरती को ठंडा करने के उपाय उसको गरम करते हुये सोचे जाते हैं। जिसे देखो वह कहने लगता कि नष्ट हो जायेगी धरती इस तरह एक दिन।
मैं सोचता हूं कि धरती क्या नष्ट हो जायेगी। उसके लिये तो मानव और तमाम लोगों की तरह एक जानवर है। जब डायनोसर खतम हुये तब भी धरती न नष्ट हुई। तमाम तरह के जानवर नष्ट हुये, वनस्पतियां खतम हो गयीं तब भी धरती न नष्ट हुई तो आदमी के नष्ट होने से क्या खतम होगी! उसके लिये यह तो केवल बदलाव होगा। शायद रोचक भी हो कि उसकी छाती पर मूंग दलने वाले कम हुये। उसके दूसरे बच्चों को आजादी मिली। 6000 किलोमीटर की त्रिज्या वाली पृथ्वी के एकाध -दो, दस-बीस मिलोमीटर को बरबाद करके हम सोचते हैं कि धरती खतम हो जायेगी। धरती जब हिम युग में न खतम हुई, आग के गोले के समय न खतम हुई तो जरा सा ताममान बढ़ने से खतम हो जायेगी भला।
हम अपने को सब कुछ मानकर सबके खात्मे की बात करने लगते हैं। यह दीवार पर चढ़ती एक चींटी की सोच की तरह है जिसके पर निकल आये हैं और वह सोचती है अब तो दुनिया खतम हो जायेगी।
अजब चिरकुटई है। है कि नहीं! बताइये भला।

37 responses to “….जिंदगी का एक इतवार”

  1. SHAILENDRA JHA
    adami chahe jitti bari post par pahunch jai uske undar tamam masoom khawhishen bani rahti hai.
    ………. bilkul man ki baat hai.
    itti me breakfast ho liya samjhen. dinner chittha charcha se poori hohi.
    thanks…….
  2. रचना
    बारिश पर अक्सर आप कुछ न कुछ लिखते हैं, लेकिन कई सारी बातें हर बार एक सी होती हैं… इस बार आप बहुत सारी अलग अलग बातें देख पाये वो भी रविवार के दिन! :) लेख छोटा भी है, रविवार था इसलिये शायद :)
    पसंद आया.
  3. सुरेश चिपलूनकर
    “..कभी-कभी लगता है कि अपना सारा देश एक बहुत बड़ा मॉल होता। सबको यहां बुलाकर शामिल कर लिया जाता। सारी गरीबी,दुख, कष्ट दूर हो जाते…”
    चकाचक लाइनें हैं… पसन्द का चटका वाली सुविधा खत्म हो गई है वरना… छोड़ता नहीं आपको… :)
    सुरेश चिपलूनकर की हालिया प्रविष्टी..स्विस बैंक से 180 देशों के हजारों खातों की जानकारी चोरी… ईमानदार प्रधानमंत्री जी- कुछ कीजिये… Swiss Bank Client list hacked
  4. Khushdeep Sehgal, Noida
    महागुरुदेव,
    बड़े दिनों बाद अपने रंग में दिखे हैं…बरसात, पैसा, ब्रह्मचर्य, ग्लोबल वार्मिंग, ज़िंदगी-मौत क्या-क्या दर्शन नहीं है इस फुरसतिया पोस्ट में…
    पैसे की चाह रपटीली होती है, लेकिन फिर भी ये गाना गाते हुए सबको उस राह पर दौड़ना पड़ता है…
    आज रपट जाएं तो हमें न उठइयो,
    हमें जो उठइयो तो खुद भी रपट जाइयो…
    आपकी आज की पोस्ट पढ़ने के बाद बिल गेट्स याद आ गए…क्यों याद आ गए, आज रात को अपनी पोस्ट में लिखूंगा…
    जय हिंद…
  5. प्रवीण पाण्डेय
    यात्रा की मानसिक यात्रा। शेर तो आजकल मेढक भी नहीं मार पा रहे हैं।
  6. aradhana
    हाँ, आज फुरसतिया कुछ उदास से दिखे… ये भी ज़िंदगी का एक हिस्सा है… कभी-कभी उदास हो जाना… कुछ-कुछ दार्शनिक हो जाना. खुशी में तो हम सिर्फ अपने बारे में सोचते हैं… पर उदासी में नहीं…ये लाइन इसी गहरी उदासी से निकली है और बताती है कि फुरसतिया के अंदर एक गंभीर चिन्तक रहता है—
    “कभी-कभी लगता है कि अपना सारा देश एक बहुत बड़ा मॉल होता। सबको यहां बुलाकर शामिल कर लिया जाता। सारी गरीबी,दुख, कष्ट दूर हो जाते।”
    मेरी मनपसंद लाइनें–
    -हमारे अंदर कुछ बचपना हमेशा बना रहता है।
    -वही सीली हवा बार-बार घूमती रहती है। बाहर गरम हवा फ़ेंकती है कार। (हम सब भी तो यही कर रहे हैं)
    -दुनिया की सारी सम्पत्ति सब लोगों में बराबर-बराबर बांट दी जाये
  7. वन्दना अवस्थी दुबे
    “आदमी कितनी भी ऊंची पोस्ट पर पहुंच जाये उसके अंदर तमाम मासूम ख्वाहिशें बनी रहती हैं। हमारे अंदर कुछ बचपना हमेशा बना रहता है।”
    सच है. कभी-कभी तो ये बचपना ज़िद पर भी अड़ जाता है. इस बचपने के सहारे ही तो हम खुश हो पाते हैं.
    “धरती को ठंडा करने के उपाय उसको गरम करते हुये सोचे जाते हैं। ”
    आप तो सच्ची गम्भीर हो गये!!!
    आप पर उदासी सूट नहीं करती फ़ुरसतिया जी, आप तो हंसते और हंसाते रहिए किसी की भी टांग खींचें, मंजूर है…….लेकिन इतना गम्भीर चिंतन, वो भी गम्भीरता के साथ??? न.
  8. काजल कुमार
    दो दिन पहले मैं तो खूब जम कर बारिश में घूमा, एक ज़माने बाद, अच्छा लगा …सच में बहुत अच्छा लगा :)
  9. Anonymous
    पंडितजी महाराज आज पता नहीं क्यों तुम्हारी बात से संतुष्टि नहीं हुई ,?पुनः विचार करो ,शायद तुम भी सहमत होगे.
  10. सम्वेदना के स्वर
    इस पोस्ट से अबतक रविवार की सोंधी खुशबू आ रही है…
  11. सतीश सक्सेना
    एक जोड़ी बारिश वाले जूते का जुगाड़ कर लेते तो मन न मसोसना पड़ता आपको …आपकी इन लाइनों ने हमारे मन में भी, आपने झमाझम वारिश में भीगने की इच्छा पैदा कर दी !
    बिग बाज़ार में साथ साथ क्यों नहीं जाते …दिल बैठता है क्या …हमें भी डरा दिया !
    सारी संपत्ति दुनिया में बटवाने की सोच लिए …फिर डरा रहे हो सबको ! कितनी जमापूंजी बची रिटायरमेंट के बाद गुजारे को …यह तो बताया ही नहीं !
    आज कल बड़ी खतरनाक पोस्टें लिख रहे हो फुर्सत में गुरु …उखड़े मूड से लिखी पोस्ट से भी अपना काम कर जाते हो !
    जय गुरुदेव
  12. anitakumar
    मुबारक हो आप के शहर में झम झम करती आयी बरखा। पन्नी में मोबाइल और कागज रख कर भीग लेते तो तन मन तृप्त हो जाते, जूतों का क्या है सूख ही जाते( एक ही जोड़ी जूते?…:) )
    बरखा को निहारते मन में घुमड़ते विचारों की बढ़िया भेल बनी, कुछ खट्टी, कुछ मीठी पर मजेदार।
  13. सुशीला पूरी
    हमी ने बनाए बादल और लगाई गुहार ,ऐसी भी क्या बेकरारी ? जरा सी प्यास ही तो है !
  14. Abhishek
    ये तो सिरियस मानसिक हल चला दिया अपने इस पोस्ट में :)
  15. ASHOK BAJAJ
    लाजवाब लेख
  16. धराशायी

    देखा जाये तो पोस्ट मस्त है,
    किन्तु पीछे कहीं पर लेखक पस्त है ।
    नाश हो बिग बाज़ार का, क्या बहुत पैसे खींच लिये ?
    मन में घुमड़ रही वर्ग-असमानता नें मन को सींच दिये ?
    किसी की गर्मी निकली, और दर्शन थोप दिया ए.सी. पर !
    फुरस्तिया की जबरई बनी रहे, धरती खतम हो सो बेहतर !

  17. धराशायी अगेन

    उड़ी बाबा, अमारा ईश टीप्पनी से कोबिता का माफ़िक बू आता !
    शोत्ती, हमने नहीं बनाया, ई तुकाराम ईशमें कईसे घुस आता !

  18. Anonymous
    बरसात का जबर्दस्त वर्णन किया…बातों बातों में धरती के बारे में गंभीर विमर्श की भी शुरुआत कर गए…ये जो कविता आपने लगाई है ये क्या उदय प्रताप जी की है…?
  19. devendra pandey
    हूँ…जब-जब, जो-जो, जैसा-जैसा महसूस करता है वैसा ही लिखता है. अब हर दिन हवाई यात्रा तो होगी नहीं..! तो क्या लिखना ही बंद कर दे ?
    आखिर आदमी कितनी भी ऊंची पोस्ट पर पहुंच जाये उसके अंदर तमाम मासूम ख्वाहिशें बनी रहती हैं।
  20. manoj kumar
    आप के भीतर बैठी विनम्र सदाशयता एक अदम्‍भ आशावाद से भरी है। बहुत सारे मोहभंगों के बीच यह आशावाद राहत भी देता है। आखिर जीने के लिए सपनों व संकल्‍पों की कोई रूपरेखा तो चाहिए।
    पर …
    वन्दना जी से सहमत।
    अनूप जी आपकी पहचान ब्लॉग जगत के परसाई के रूप में है। अज्ञेय सा इतना गम्भीर चिंतन, वो भी गम्भीरता के साथ?
  21. amrendra nath tripathi
    अच्छा है की इतवार के दिन आपने मिजाज-बदली कर ली .. चिड़िया के बच्चों को फुर्सत से देखा , नहीं तो इंसान की ही खबर लेते रहते हैं आप ! .. धरती के बारे में बड़ी सकारात्मक सोच दिखाई है आपने , उम्मीद से लबालब ! .. अब क्या गंभीर बनने का चस्का लगने लगा है क्या सर ? , तीरथ जाने वाली उमर भी तो नहीं आयी ! ..
    @
    तस्वीर पर जड़े हैं
    ब्रह्मचर्य के नियम और
    उसी तस्वीर के पीछे
    एक चिड़िया बच्चा दे जाती है।
    — कविता पढ़ कर तो मैं एकबारगी चौक गया .. आपके फ्लेवर पर यह फ़िक्र-मंदी ! का हुआ है ?
    लेकिन रसबदल भी जरूरी है पर क्या किया जाय पब्लिक तो उसी फ़ुरसतिया की तलबगार है ! ” मौज देन के कारने फ़ुरसतिया धरा शरीर ” , यही समझिये !! :)
  22. रंजना....
    पांच बार लिखकर टिपण्णी मिटा चुकी हूँ…क्या लिखूं जो सटीक लगे,बुझा नहीं रहा…
    इसलिए केवल सूचना दे रही हूँ कि… पढ़ लिया….
  23. सिद्धार्थ शंकर त्रिपाठी
    राह चलते इतना सोचते हैं और लिखकर डाल देते हैं तभी तो बाकी टाइम फुरसत में रहते हैं। धन्य हैं प्रभू जी…।
    जय हो फुरसतिया महराज की…।
    सिद्धार्थ शंकर त्रिपाठी की हालिया प्रविष्टी..वर्धा में ब्लॉगर सम्मेलन की तिथि दुबारा नोट कीजिए…
  24. Abhishek
    समस्या यही होती है कि हम सोचते बहुत है, करते कुछ नहीं. लेकिन सोचने में जाता भी क्या है. आँखों ने देखा, दिमाग ने सोचा, कभी कभी दिल को बीच में इन्वाल्व किया :)
    ‘स्लाइस ऑफ़ लाइफ’ पोस्ट :)
    Abhishek की हालिया प्रविष्टी..बी जे पी की इतनी आलोचना क्यूँ होती है
  25. डॉ महेश सिन्हा
    सही बात । अगर नष्ट भी होगी धरती तो क्या रोक लोगे । ये सब पश्चिमी फसाने है शेर आया शेर आया वाले
  26. ई-गुरु राजीव
    P.D. के दिए हुए बज लिंक से यहाँ पहुंचा हूँ, उसे धन्यवाद.
    फुरसतिया चच्चा ! आपको पढना हमेशा ही मजेदार रहा है और आज भी ठीक वैसा ही पाया.
    आपको पत्नी और बच्चा बिग बाजार में पैसे बरबाद करने गये हैं. :-)
    होता होगा हम कुंवारे क्या जानें ! (कुंवारे होने का दर्द ;-) )
    चिड़िया के बच्चे, वर्षा, लहराती हुई बाइक…..सब कमाल.
    ई-गुरु राजीव की हालिया प्रविष्टी..वर्ड वेरिफिकेशन क्या है और कैसे हटायें
  27. E-Guru Rajeev
    ऊपर किसी ने आपको परसाई बताया है, हाँ सही है पर के.पी. सक्सेना के भी काफी करीब पाया है आपको. हर पंक्ति जोरदार, मजेदार होती है और शिक्षाप्रद भी.
    परसाई कभी शिक्षाप्रद नहीं लगे.
    E-Guru Rajeev की हालिया प्रविष्टी..वर्ड वेरिफिकेशन क्या है और कैसे हटायें
  28. Alpana
    आदमी कितनी भी ऊंची पोस्ट पर पहुंच जाये उसके अंदर तमाम मासूम ख्वाहिशें बनी रहती हैं। हमारे अंदर कुछ बचपना हमेशा बना रहता है-
    यह बात बहुत सही कही है आप ने ..अभी हाल ही में भारत से एक बड़े केन्द्रीय संस्थान के निदेशक का हमारे घर आना हुआ ,बहुत आश्चर्य हुआ जब उन्हें मैंने अपने बेटे की आर्चीस [कार्टून किताबें]पढते हुए देखा,और तो और वो सफर में पढ़ने के लिए कुछ अपने साथ ले भी गए!सुना ही करते थे कि आदमी जितना बूढा होता है उतना ही बच्चा होता जाता है.:)
    —-
    चिड़िया के बच्चे और चिड़िया का मिलन ,मोटर सायकिल सवार की सुरक्षा के प्रति चिंता..आदि आप की बातें पोस्ट में विविधता ला रही हैं..साथ ही आप के संवेदनशील हृदय का परिचय भी देती हैं.
    हाँ..धरती खतम नहीं होगी ..चिंता न करीए …आदमी खुद को बदलाव के अनुकूल बना ही लेगा
  29. प्रमेन्‍द्र प्रताप सिंह
    आपके लेखन की तारीफ जितनी की जाये उतनी कम होगी, तस्‍वीर के पीछे चिडि़या तो बिग बाजार का जिक्र आपने जिस तरह किया वह प्रभावी है और बाईक सवार के लिये तो शोध पत्र आपने जारी किया उसे राष्‍ट्रीय स्‍तर पर पढ़ा जाना चाहिये। :)
    प्रमेन्‍द्र प्रताप सिंह की हालिया प्रविष्टी..प्रमेन्‍द्र प्रताप सिंह- अधिवक्ता इलाहाबाद उच्च न्‍यायालय
  30. shefali
    आज चिंतन दूसरे किस्म का था ….पढ़कर अच्छा लगा
    shefali की हालिया प्रविष्टी..लाल- बॉल और पॉल
  31. चर्चा में चंद एक लाईना : चिट्ठा चर्चा
    [...] ….जिंदगी का एक इतवार :मंगलवार तक पसरा है [...]
  32. फ़ुरसतिया-पुराने लेख
    [...] ….जिंदगी का एक इतवार [...]
  33. देवांशु निगम
    इस पोस्ट में माहौल काफी गंभीर रहा आपका पर सन्डे की शाम रात में शेयर किये आप , गलत बात | अभी अभी पता चला सन्डे निकल लिहिस | :) :)
    देवांशु निगम की हालिया प्रविष्टी..एक सपने का लोचा लफड़ा…
  34. click over here now
    On my small friend’s blogs they possess added me to their internet site moves, but mine usually is placed towards the bottom of your checklist and does not subscriber list after i write love it does for other people. Is this a putting that I need to transform or perhaps this an option that they have produced? .
  35. Private money loan
    I’m curious to discover out what blog platform you’re utilizing? I’m experiencing some tiny safety challenges with my latest internet site and I’d like to find some thing far more safeguarded. Do you may have any recommendations?
  36. tips to fight diabetes
    Great post. I figure out some factor a lot more tough on many blogs daily. Most normally it’s stimulating to learn content material off their writers and use a specific thing from their website. I’d select to make use of some although working with content on my small weblog regardless of regardless of whether you don’t mind. Natually I’ll present you a link in your web blog. Quite a few thanks for sharing.
  37. Starting an online business
    I?¦ve read a number of great stuff right here. Absolutely worth bookmarking for revisiting. I surprise how a good deal try you set to produce this type of fantastic informative website.

No comments:

Post a Comment