धूप थोड़ी देर से आयी आज
दिन लगा एक बार फ़िर झुंझलाने
हमेशा देर से आती है धूप जाड़े में
थमाना होगा इसको भी नोटिस।
दिन लगा एक बार फ़िर झुंझलाने
हमेशा देर से आती है धूप जाड़े में
थमाना होगा इसको भी नोटिस।
दिया कहीं नोटिस तो बैठ जायेगी
लंबी छुट्टी पर धूप चली जायेगी
ठिठुर जायेंगी सुबह, दोपहर,शाम
हफ़्तों आने में नखरे दिखायेगी।
लंबी छुट्टी पर धूप चली जायेगी
ठिठुर जायेंगी सुबह, दोपहर,शाम
हफ़्तों आने में नखरे दिखायेगी।
धूप आहिस्ते-आहिस्ते से आती है
पेड़,पत्ती,फ़ूल को दुलराते,सहलाते
दिन धूप को देख मुस्काता है
ताजे गुलाब सा खिल जाता है।
पेड़,पत्ती,फ़ूल को दुलराते,सहलाते
दिन धूप को देख मुस्काता है
ताजे गुलाब सा खिल जाता है।
-अनूप शुक्ल
No comments:
Post a Comment