Friday, September 02, 2022

तारीफ सुनने के लिए सम्पर्क करें



कल एक मित्र से बात हुई। करीब घण्टे भर। नेटवर्क गड़बड़ होने के कारण जब बात खत्म हुई तो हमने बातचीत के बारे में दुबारा सोचा। मुझे याद आया कि पूरी बातचीत के दौरान हम लोगों ने किसी न किसी या तो बुराई की या आपस में खुद की तारीफ। मतलब कुल मिलाकर नकारात्मक बातचीत। मजा तो आया बातचीत में लेकिन लगा कि समय बर्बाद हुआ।
हमने यह भी पाया कि ऐसा हम लोग अक्सर करते हैं। अपने आसपास के जुड़े लोगों को भी देखते हैं तो यही ट्रेंड देखते हैं। मौका मिलते ही मुंह में मुंह जोड़कर बुराई शुरू कर देते हैं।
इसका इलाज तो पता नहीं क्या है। लेकिन तय किया कि कम से कम आज किसी की बुराई नहीं करेंगे। सिर्फ और सिर्फ तारीफ। तारीफ भी झूठमूठ वाली नहीं करेंगे। सच्चे मन से करेंगे तारीफ ताकि अगले को लगे कि यह उच्च स्तर की तारीफ है। मनमुदित रखना है तो नकारात्मक बातचीत से दूर रहना चाहिए। आपको अपनी तारीफ सुननी हो तो सम्पर्क करें।
दुनिया इतनी खूबसूरत और प्यारी है। इस ख़ूबसूरती का जायजा लेना है आज। जो मिलेगा उसकी तारीफ करेंगे आज। झूठी नहीं सच्ची वाली तारीफ करेंगे। हर इंसान में कुछ न कुछ तो अच्छा होता ही है। वही देखेंगे।
आपका क्या विचार है इस बारे में?

https://www.facebook.com/share/p/fQHDdAszLi4b6XFo/

No comments:

Post a Comment