http://web.archive.org/web/20140419212754/http://hindini.com/fursatiya/archives/424
अवधेशजी की शिकायत दूर करने की कोशिश करते हुये हम उनकी फोटो अलग से लगा देते हैं।
…और समीरलाल गाने लगे
By फ़ुरसतिया on April 16, 2008
अरे..! हमें तो ये पढ़ने के बाद कुछ पढ़ने में आ ही नही रहा है कि मेरे आने के बाद उन सुमन भाभी जी ने गीत सुनाया, जिन्हें हम अपना दिल दे आये थे….और आज ये खबर सुनने के बाद दिल तो चकनाचूर हो गया… बताइये भला हम जब तक रहे तब तो बस रसोई..रसोई..और हमारे आने के बाद चाँद..चाँद..! हम भी दो बोल सुन लिये होते तो सुमन की गंध में कमी तो आ न गई होती…और समीर लाल जी भी मुझे ऐसे पक्षपातपूर्ण रवैये की आशा होती तो मैं वहाँ से हिलती ही मत..!अब पहले इस सदमे से उबर लूँ तब कुछ कहूँ
समीरलाल भी अभ तक उबर नहीं पाये थे और लिखते भये
-अब कंचन जी सदमें से उबरें तब हम अपने आप से उबर कर कुछ लिखें…अति आनन्ददायी शाम का बड़ा ही दिलचस्प नजारा पेश किया आपने …आभार.वो शाम एक यादगार शाम बन कर हमेशा जहन में रहेगी.
लेकिन सबसे ज्यादा भरे बैठे थे कंचन के बड़े भैया अवधेश सिंह चौहान जो उस दिन घटनास्थल पर थे और कई धांसू शेर भी उन्होंने सुनाये थे। उनकी व्यथा उनके ही शब्दों में सुनी जाये-
हम तो पहले से ही भरे बैइठे हैं, अब हमार मुंह न खुलवाओ। केवल जान-पहिचान वालों के फोटो हैं। हमको किनारे बैठा कर के कहा-नाश्ता-पानी करो। हम तो पकौड़ी खाने के चक्कर में रह गये। बाद में मालूम चला कि गंजे लोगों की फोटो डिजिटल कैमरा लेने से मना कर देता है। पहली बार ये सोच के इतनी दूर से गये थे कि ब्लागर वाले फोटो निकाल कर कम्प्यूटर में ट्रान्सफ़र कर देते हैं। जब चाहे किसी किसी दोस्त को कम्प्यूटर में ब्लाग में अपनी फोटो दिखा सकते हैं। खैर कोई बात नहीं । अगली बार देखा जायेगा।
अवधेशजी की शिकायत दूर करने की कोशिश करते हुये हम उनकी फोटो अलग से लगा देते हैं।
भड़काने वाले भी थे। कमलेश मदान ने प्रयास किया -
हाः) हाः) हाः) , लेकिन एक बात कहूंगा कि स्लाइड शो में समीरलाल जी का एक पुराना फ़ोटो भी रखा हुआ है- सफ़ेद शर्ट वाला.वैसे समीरलाल जी को झेलना एक बहुत बड़ा काम-लाइक- भारत रत्न के बराबर है जीः)
आपने झेल लिया !मतलब आप भी भारत रत्न की कतार में हैं.हमारे इस अंदाज पर चाहे साधना भाभी कुछ ज्यादा ही फिदा हो गयीं और बोलीं बाहर से चले जाते तो आपका यह मजेदार अंदाज ( जो कि हमारा स्वाभाविक अंदाज है) भी देखने से रह जाते।ये लाइन समीरजी ने पढ ली तो कहीं भी भाभी को लेकर नहीं आयेंगेः)– लाइन को जरा सुधार लें वरना…. समीर जी आपको सुधार देंगेः)
अब कमलेश जी को क्या पता कि भाभी अपना नया नाम पिंकी पाकर कित्ती खुश हुयीं। और जब वे खुश तो समीरलाल की क्या विसात कि वे हमारी खबर ले सकें सिवाय यह कहने के कि -अति आनन्ददायी शाम का बड़ा ही दिलचस्प नजारा पेश किया आपने …आभार.
पाण्डेयजी जब से मालगाड़ी महकमें के इंचार्ज हो गये तबसे वे हर चीज को वजन के चश्में से देखते हैं। हर जगह उनको वजन की चिंता सताती है। यह चिंता उनकी टिप्पणी से भी झलकती है-
समीर लाल और राजीव टण्डन का औसत वजन एक आदर्श भरतीय के लिये अदर्श वजन होगा। इन विभूतियों को साथ प्रस्तुत करने का आदर्श काम आपने किया है। बधाई। आज हुयी रीयल फुरसतिया पोस्ट।
अमित गुप्ता समझदार हैं वे ही हुनर-पारखी हैं और तारीफ़ करते हैं दिल से-
माशाल्लाह आप वाकई फोटुओं का स्लाईडशो लगाने में सफ़ल हुए हैं, और माशाल्लाह फोटुएँ भी धाकड़ सी आई हैं!! इंशाल्लाह आप आगे भी ऐसे ही ब्लॉगर मीट में शिरकत करते रहें और मज़ेदार अंदाज़ को बनाए रखें, मज़ा लेने के लिए इंशाल्लाह हम भी जल्द ही आपकी शहर तशरीफ़ लाएँगे।
आइये अमित भाई हम आपका इंतजार कर रहे हैं।
अजित वडनेरकर जी ने भड़काने का प्रयास किया और कहा-
आपने जान बूझकर समीरलाल जी की कविताओं को रिकार्ड नहीं किया। खुन्नस थी। यादव जी के गीत पर भाभीश्री की प्रस्तुति शानदार थी, समीर लाल की दाद भी जानदार थी। धन्यवाद ब्लागर मीट की रिपोर्ट के लिए…
कुछ यही अन्दाज सुजाता का था जो समीरलाल के लिये बोलीं- बस बीच बीच मे समीर जी का -बहुत बढिया ,बहुत बढिया ….थोड़ा डिस्टर्ब करता रहा
बहरहाल , शाम तक समीरलाल जी ने अपनी आवाज में अपनी में कविता भेज दी। इसी को उन्होंने हमारे यहां अपना स्वर दिया। लिखी भी खुद ही है। जिस कमरे में गायी वह कमरा अभी भी स्पंदित हो रहा है। आप भी सुनिये और समीरलालजी की तारीफ़ करने के अवसर का लाभ उठाइये। युनुस जी देख लीजिये हमारी टीम सच्ची में पूरी है। बता दीजिये सुभाष घई को कि भाई लोग आ रहे हैं
अब समीरलाल की कविता सुनिये
Posted in बस यूं ही | 18 Responses
आप को धन्यवाद।
वैसे जैसे ये विचार मैने समीर जी के लिये कहे हैं, वैसे ही आपके आपके विषय में भी कहे जा सकते हैं।
क्या खूब समीर जी !!
कुछ भावुक हो गए लगते है।
मगर दिल पास रहते हैं
हमारे देश में यारों
इसी को प्यार कहते है
मुझे तुम भूलना चाहो
बेशक भूला देना
तुझे भुलू बता कैसे
तुझे हम यार कहते है…
गज़ब ढा रहें हैं.
आज कल वे गुनुनाना छोड़
गीत पूरा गा रहे हैं .