Wo safar hi kya jismein khauf na ho,
Wo zindagi hi kya jismein shauk na ho..
Badlaav hi kya wo jo imtihaan na lage,
Change is supposed to scare you.
For when you’re scared is when you realise how big the new things are.
Your decisions are bold, they are transformative, they have the ability to impact you and the ones around you.
Change is scary but liberating.
Free yourself from whatever is holding you back, whatever is keeping you away from your true self, whatever is causing repetitive pain.
It’s time i guess. Don’t you think?
- Anany Shukla
Billing Top, Himachal
आजकल हमारे छोटे बेटे अनन्य घूमक्कड़ी में लगे हैं। खुद घूम रहे हैं और दूसरों को उकसा भी रहे हैं, यायावरी के लिए । पिछले दिनों लेह, लद्दाख , कश्मीर, ऋषिकेश , शिमला वगैरह घूमे दोस्तों के साथ। हाल में हिमाचल प्रदेश के वीर इलाके में पड़ाव रहा। ये नीचे की फ़ोटो और ये ऊपर की अंग्रेजी में लिखी पोस्ट Anany की ही है। बालक कहता है :-
वो सफर ही क्या जिसमें खौफ न हो ,
वो जिंदगी ही क्या जिसमें शौक न हो।
बदलाव ही क्या जो इम्तहान न लगे,
रास्ता ही क्या जो अनजान न लगे ।
बदलाव से घबराहट होती है ।
जब घबराहट होती है तब एहसास होता है कि नई चीजें कितनी महत्वपूर्ण हैं।
हमारे साहसी निर्णय हममें बदलाव लाते हैं। वे हमें और हमसे जुड़े लोगों में बदलाव का कारण बनते हैं ।
बदलाव डराता है लेकिन मुक्त भी करता है ।
खुद को बंधन मुक्त करो, उससे आजादी पाओ जो तुम्हें अपने आप से दूर करता हो, जो निरंतर पीड़ा का कारण हो।
मुझे लगता है यही वह मौका है (निकलने का)। तुमको नहीं लगता ?
अब हम क्या कहें ? फिलहाल तो दफ्तर के लिए निकलना है।
https://www.facebook.com/share/p/nVs7LyXF4fZnYotX/
No comments:
Post a Comment