Wednesday, September 23, 2009

मंहगाई के दौर में ,मन कैसे हो नमकीन

http://web.archive.org/web/20140419214554/http://hindini.com/fursatiya/archives/701

मंहगाई के दौर में ,मन कैसे हो नमकीन

मंहगाई
कभी कभी हमारा मन करता है कि धांसू-धांसू कुछ शेर लिख डाले जायें। लेकिन हमने जब भी शेर पर हाथ आजमाये , मेमना बनकर रह गये। अपनी समझ में धांसू शेर लिखे तो लोगों ने कहा ये बहर में नहीं है, इसमें कहर है। इसमें वजन नहीं है, इसमें कहन नहीं है। इसका रदीफ़ कहां है, इसका काफ़िया किधर है। मतलब एक ठो शेर लिखने पचास बार मेमना बनना पड़ता है। हमने देखा कि शेर लिखने वाले लोग घण्टो क्या हफ़्तों एक शेर के लिये सोचते रहते हैं, सोचते रहते हैं। एक-एक शब्द ऐसे चुनते-रखते हैं जैसे हमारी श्रीमतीजी शापिंग करते हुये साड़ियां पसन्द करती हैं।  घण्टों देखने-भालने , वो वाली दिखाओ, ये वाली निकालो के बाद –पसन्द नहीं आई कहकर अगली दुकान के लिये चल देती हैं।
शेर लिखना मेरी समझ में डिजाइनिंग टाइप का काम है। दिन भर वो मारते रहो जिसे हिन्दी में कुछ लोग झक कहते हैं  तब कहीं एक ठो शेर निकलता है! भये प्रकट कृपाला दीन दयाला वाले अन्दाज में!  हद्द से हद्द एक गजल निकल आयी। लेकिन हम ठहरे प्रोडक्शन लाइन के आदमी। एक मिनट में एक के हिसाब से चाहिये ।कहां से निकलेगा! लिहाजा शेर लाइन में अपनी बरक्कत नहीं ।  फ़्री इस्टाइल दोहा-कुस्ती में जो मजा है वो हाई क्वालिटी शेरो-शायरी में कहां! उधर तो भैया मतलब समझ आ गया तो वाह-वाही में सर हिलाओ, न समझ में आया तो समझने के लिये सर धुनो!
तमाम दुनियादारी की बात सोचते हुये हमने सोचा कि कुछ दोहा ठेल ही जायें। जो होगा देखा जायेगा। इनके लिखने में समय उत्ता ही लगा जित्ता टाइम टाइप करने में लगा। आप ही देखिये अगर शेर लिखते तो इत्ती देर मतले चौखट में ही सर झुकाये खड़े रहते। बहरहाल देखिये जरा ये फ़्री इस्टाइल हिसाब-किताब!
1.मंहगाई के दौर में ,मन कैसे हो नमकीन,
आलू बीस के सेर हैं, नीबू पांच के तीन।


2.चावल  अरहर में ठनी,लड़ती जैसे हों सौत,
इनके तो बढ़ते दाम हैं, हुई गरीब की मौत।


3.माल गये थे देखने, सुमुखि सुन्दरी के नैन,
देखि समोसा बीस का, मुंह में घुली कुनैन।


4.साथी ऐसा चाहिये,  जैसा सूप सुभाय,
पैसा,रेजगारी गहि रहै, पैसा देय थमाय।


5.पैसा हाथन का मैल है, मत धरो मैल को पास,
कछु मनी माफ़िया ले गये,बाकी सट्टे में साफ़।


6.आरक्षण करवाने गये, लगी बहुत बड़ी थी क्यू,
बोर हुये एस.एम.एस. किया, जानी आई लव यू।
7.कहो गुरु कैसे निभै, मंहगाई  इनकम को  संग,
इनकम कछुआ अस चलै, मंहगाई की चाल तुरंग।

33 responses to “मंहगाई के दौर में ,मन कैसे हो नमकीन”

  1. Pankaj
    कौन कहता है कि आपको शेर नहीं आता , आपने तो गजब का शेर लिखा है मेमना नहीं ये डबल शेर लग रहे है
    पंकज: शुक्रिया। वैसे ई बात हम भी जानते हैं कि हम डबल शेर भले लिख लें शेर नहीं लिख पाते! :)
  2. विवेक सिंह
    आदरणीय फुरसतिया जी !
    आपके दोहे देखे, इन्हें दोहे कहना दोहों का अपमान होगा,
    यदि इन्हें निम्नलिखित रूप में लिखा जाय तो दोहे कहलाएंगे,
    अब और क्या कहें,
    आपने हिन्दी पता नहीं कौन से स्कूल में पढ़ी होगी,
    मुझे तो लगता है आपने हिन्दी घर पर ही पढ़ी है :)
    जीना बड़ा बबाल है, कैसे हों नमकीन ?
    आलू सेर पचीस के, नीबू दो के तीन॥
    चावल अरहर में ठनी,लड़ती ज्यों हों सौत।
    इनके बढ़ते दाम हैं, पर गरीब की मौत॥
    माल गये थे देखने, सुमुखि सुन्दरी नैन।
    देखि समोसा बीस का, मुंह में घुली कुनैन॥
    साथी ऐसा चाहिये, जैसा सूप सुभाय।
    रकम,रेजगारी गहै, पैसा देय थमाय॥
    पैसा कर का मैल है, मैल धरो मत पास।
    मनी माफ़िया ले गये, कछु सट्टे में साफ़॥
    आरक्षण को हम गये, फँसते क्यू में जाय ।
    एस.एम.एस. यूँ कर दिया, आई लव यू , हाय॥
    कहो गुरू कैसे निभै, मंहगाई के संग।
    इनकम कछुआ सी चलै, मंहगाई है तुरंग॥
    इन्हें ठीक करने में हमें उतना ही वक्त लगा जितना यह टिप्पणी छापने में :)
    विवेक: हम ये नहीं बताइयेंगे कि हमने हिन्दी कहां से पढ़ी! और जहां तक ये जो दोहा करने वाली बात है तो इन दोहों को हम किसी दोहा-ज्ञानी के पास भेज के जंचवायेंगे तब कुछ कहेंगे। :)
  3. संजय बेंगाणी
    कहो गुरु कैसे निभै, मंहगाई इनकम को संग,
    गला सारा सूख गया, उड़ा मुख का रंग.
    संजय बेंगाणी: बड़ी ऊंचाई वाली बात कह दी। मजा आ गया। :)
  4. satish saxena
    अनूप भाई !
    तुंरत विवेक सिंह को गुरु बनाइये , शेर भी लिखने आ जायेंगे ! वैसे अगर इसे मज़ाक न समझें तो विवेक ने आज आपसे मौज ली है ! इनका कुछ करो….
    ;-))
  5. ताऊ रामपुरिया
    चावल अरहर में ठनी,लड़ती जैसे हों सौत,
    इनके तो बढ़ते दाम हैं, हुई गरीब की मौत।
    वाह वाह..आज तो बहर मे हैं जी.
    रामराम.
  6. neeraj1950
    आपने माना सब काम फुर्सत में किये हैं लेकिन लेखन का काम बहुत जल्द बाजी में किया लगता है… देखिये ना आप के पत्थर समान दोहों को विवेक जी ने किस खूबसूरत कारीगरी से मूर्ती में गढ़ दिया है…इसे कहते हैं हुनर…अब हम आपकी पोस्ट पर विवेक जी की तारीफ़ करेंगे…आप को बुरा लगे तो भले लगे…..क्या कर सकते हैं…अच्छे को तो अच्छा कहना ही पड़ेगा…
    नीरज
    पुनश्च: 1
    उर्दू शायरी आपकी तहे दिल से शुक्र गुजार है जो आपने शेर कहना नहीं सीखा वर्ना शेर की जो हालत होती वो हम इन दोहों को पढ़ कर समझ गए हैं :))
    पुनश्च 2:
    {वैसे होली का समय नहीं है इसलिए आप मेरे इस कमेन्ट का बुरा मान सकते हैं….}
  7. जीतू
    सही ठेले हो गुरु।
    दोहे ही सही, जब तक शेर लिखने की ट्राई करो, हम दोहे ही झेल लेते है। कभी कभी तो तुमको देखकर दोहे लिखने का दौरा पड़ता है, लेकिन ये सोचकर चुप बैठ जाते है, कि अगर ब्लॉग पर दोहे लिखने लगेंगे तो बनी बनायी दुकानदारी ना चौपट हो जाए। अब सिंधी है ना, नाप तौल कर ही लिखेंगे।
  8. शेरसिंह 'काहिल'
    ये तो अच्छा हुआ ब्लॉगर ने लिख दिए दोहे
    शेर मुंह खोलकर ब्लॉगर को चबा जाएगा
  9. Isht Deo Sankrityaayan
    बहुत ख़ूब! हर दोहा ज़ानदार है.
  10. Khushdeep Sehgal
    अनूपजी…कहते हैं चोर के घर चोरी करना चोरी नहीं होता…शेर नहीं सूझ रहे थे तो वो बबलीजी वाला ब्लॉग…खैर जाने दो…
  11. Abhishek Ojha
    बड़े वजनदार दोहे हैं जी. इस महंगाई में भी :)
  12. हर्षवर्धन
    अनूपजी
    सब तो ठीक है ई जबरी छौंक लगाई है जो, आपने महंगाई में ई लाइन कइसे ठेली। जरा मंतव्य साफ करें
    6.आरक्षण करवाने गये, लगी बहुत बड़ी थी क्यू,
    बोर हुये एस.एम.एस. किया, जानी आई लव यू।
  13. PN Subramanian
    अनूपजी ने ठेला और विवेक जी ने पेला ! मजा आ गया.
  14. वन्दना अवस्थी दुबे
    और सब तो ठीक है , पहले हर्षवर्धन जी की बात का जवाब दें …
  15. दरभंगिया
    तनिक धीरे धीरे टापिये. अभियांत्रिकी योग्यता के साथ आपको साई-फाई लिखने की योग्यता मिली है. दोहा की योग्यता के लिये कोई और डिग्री चाहिये. पता कर के बताऊँगा कौन सी.
    फिलहाल..
    आप ठेलो निस-दिन प्रभु हम जायेंगे झेल
    चाहे शेरो-सियार लिखो या दो दोहा पेल.
  16. ज्ञानदत्त पाण्डेय
    झेल कर साबुत बचे, कित्ता बड़ा कमाल! :-)
  17. Shiv Kumar Mishra
    पोस्ट पढ़कर बहुत अच्छा लगा.
    शेर को मारिये गोली. दोहों को बांधकर रखिये. ऐसे ही जब-जब इच्छा हो, छोड़ दिया करिए.
  18. रंजना
    दोहों के सत्य और सुन्दरता ने तो आह और वाह करने को विवश कर दिया…..
    लाजवाब लिखा है आपने अनूप भाई…वाह …आनंद आ गया…
  19. मुकेश कुमार तिवारी
    अनूप जी,
    आप चिट्ठा लिखें या चर्चा करें चर्चा में रह जाते हैं। किसी भी विषय को चाहे कितनाहौं नीरस हो रोचक और चटपटा बना देते हैं। आपके इंगित की ओर देखें तो दोहे बड़े रोचक हैं किसी चाट की तरह कि पेट में जगह हो न हो मन ललचा ही जाता है।
    सादर,
    मुकेश कुमार तिवारी
    अपने तौर पर तो खोजि कै हार गये, कभी संभव हो तो तनिक पता-ठिकाना-फुनवा बत दीजियेगा मेलऊ करौ सकत है। नवम्बर में कानपुर आय का है भतीजि ब्याह है और आपसे भेंटि का है।
  20. सागर नाहर
    मजेदार दोहे.. एक से एक लाजवाब!
    हर्षवर्धन जी का प्रश्न ही हमारा प्रश्‍न है, कृपया स्पष्‍ट करें।
  21. shefali pande
    आलू बीस ? कहीं आपके दोहे सुनके सस्ता तो नहीं हो गया …यहाँ तो २५ हो गया है ……
    शेर बहुत प्रासंगिक हैं …
  22. सिद्धार्थ शंकर त्रिपाठी
    फुरसतिया दोहावली, सबहि करावत वाह।
    मात्रा पानी भर रही, कवि गण भरते आह॥
    कवि गण भरते आह, सुझावें छन्द विवेका।
    हर दोहे को काट-छाँट फिट किया सलीका॥
    सुन सुन ले सिद्धार्थ जुगलबन्दी की बतिया।
    गुरु बन गये विवेक , हुए चेला फुरसतिया॥
  23. दिनेशराय द्विवेदी
    प्रोडक्शन लाइन में क्वालिटी कंट्रोल विवेक ने संभाल लिया है। मार केटिंग की कोनो जरूरत नाहीं पहिलै ही लाइन लगी है।
    क्वालिटी भले ही सुधर गई हो पर मजा किरकिरा हो गया। अनगढ़ दोहों का खिलंदड़ापन ही गायब हो लिया। अब वो मजा जो अमरूद को दांतो से काट कर खाने में हैं और आम को चूसने में, वह चाकू से काट कर और या अमरस में थोडै ही है।
    किसी ने कहा था कवि वह नहीं जो बने बनाए नियमों के मुताबिक कविता लिखे। वह तो कारीगरी का काम है। कवि तो वह जो कविता बनाने के नए नियमों का सृजन कर दे। आप की हर कविता का नया नियम होता है। यह तो आपही धोती खोल कहे देते हैं कि यह दोहा है। पोहा, सोहा या खोहा नाम नहीं रख सकते?
  24. हुँगामी सियार

    अच्छा तो.. ईहाँ दोहे दुहे जा रहे हैं,
    गुरु-चेला दोहा सँग्राम हुई रहा है ?
    तौन ठीक..

    चलो ज़ायका तो बदला, अर्ज़ किया है.. अजी सुनिये अर्ज़ किया है,
    हाँ तो क्या किया है, ज़नाब अर्ज़ किया है कि,
    ग़म ए दिल अब जो ग़म ए दिलदार तक आ पहुँचे हैं
    ओह, ग़म के शोले तो उनके रुख़सार तक आ पहुँचे हैं

  25. satish saxena
    शुरू में दिनेश राय जी के सुझाव बेहद सीरियस किस्म के लगे, सोचा कि वे आपके साथ मौज नहीं लेंगे,
    , मगर अंत में वकील साहब भी …. मुझे उनसे यह उम्मीद नहीं थी ….
    तीन लायनों में तीन किरदार निभाए है वकील साहब ने ..
    पहली में- विवेक सिंह की तारीफ , जबकि उन्होंने आपकी पैरोडी की है…….
    दूसरी में – शोले के अमिताभ बच्चन बन कर बीरू का खेल बिगाड़ दिए…..
    तीसरी में – आपका ही नाम लेते हुए आपकी धोती खोल कर रख दी ….
    अपने दोस्तों को पहचानो भोले से भाले अनूप भाई …..
  26. मेनका गांधी 'नकली'
    जरा इन शिव कुमार मिश्रा जी का नंबर दीजिये.. शेर को गोली मारने की बात कर रहे है..
  27. समीर लाल 'उड़न तश्तरी वाले'
    लोग मिले संसार में, देखो कितने नेक।
    शुक्ला जी दोहा रचे, जाँचत रहे विवेक॥
    यूँ तो बहुतेरे मिले, सब हमको हैं भाय।
    साथी ऐसन चाहिये, जिसको दोहा आय॥
    -बहुत उम्दा रचे हो भाई -बाजार की स्थितियाँ स्पष्ट हुई और विवेक बाबू का चटपट सुधार कार्य भी पसंद आ गया.
    जारी रहिये. मतले चौखट पर तो जाईये ही मति-दोहा चबूतरा है तो. :)
    मजा आया.
    (कवच: उपर के दोनों दोहे मात्र हास्य विनोद के लिए हैं.)
  28. मनोज कुमार
    गद्य मे अद्भुत परिहास बोध । असाधारण शक्ति का पद्य। विचार के क्षण ही नहीं मनोरंजन और फुलझड़ियों का ज़यका भी मिला।
  29. हिंदी ब्लॉगिंग की दृष्टि से सार्थक रहा वर्ष-2009, भाग-5 « LOKSANGHRASHA
    [...] के २३ सितंबर के एक पोस्ट मंहगाई के दौर में ,मन कैसे हो नमकीन पढ़ते हुए जब हम अनायास ही श्री अनूप [...]
  30. फ़ुरसतिया-पुराने लेख
    [...] मंहगाई के दौर में ,मन कैसे हो नमकीन [...]
  31. about his
    My own really is placed at the end on the number and will not checklist when I write-up want it does for some, nevertheless in my friend’s blogging they possess put in me on their blog site moves. Are these claims a environment that I have to modify or possibly is this a decision they may have constructed? .
  32. eco products
    I’d always want to be update on new articles on this internet website , saved to favorites ! .
  33. go right here
    To put it differently, can i search for blog pages which fit what I would like to learn about? Does any individual know how to Look through information sites by topic or no matter which on blog writer? .

No comments:

Post a Comment