Saturday, February 05, 2022

निकल बेवजह-घुमक्कड़ी का आह्वान गीत



हमारे छोटे सुपुत्र अनन्य Anany Shukla घुमक्कड़ी से जुड़े हैं। घूमने -घुमाने के अपने जुनून को पूरा करने के लिए उन्होंने अमेरिकन कम्पनी गोल्डमैन सैक्स की नौकरी छोड़कर घूमना शुरू किया। पिछले वर्ष से अपने मित्रों के साथ मिलकर फिरगुन ट्रेवेल्स नाम की कम्पनी बनाई। हिब्रू भाषा के शब्द फिरगुन का मतलब होता है जिसको आप चाहते हों उसकी सफलता पर महसूस होने वाली ख़ुशी। कम्पनी बनाने से लेकर अब तक अनन्य 20 ट्रिप लीड कर चुके हैं। आजकल बंगलोर के पास गोकर्ण में अपनी टीम के साथ हैं।
पिछले दिनों अनन्य ने एक गीत लिखा - निकल बेवजह । गीत एक तरह से घुमक्कड़ी का आह्वान गीत है। अनन्य के गीत को आवाज़ दी है अनन्य के मित्र अर्जित आनंद ने। गीत सुनकर जो भाव आए उसका बयान मुश्किल है। गीत के आख़िर में अनन्य की आवाज़ में आह्वान -'एक सफ़र खुद के लिए तय कर' सुनकर लगा कि अब बस निकल ही लिया जाए। गीत पढ़िए। गीत का लिंक टिप्पणी बक्से में दिया है। गीत सुनिए आपको अच्छा लगेगा। उचित लगे तो नई पीढ़ी को अपना आशीष और शुभकामनाएँ दें।
निकल बेवजह
------------
खुद से लड़- लड़ के, मैं खुद से जीत गया
थोड़ा सा ही सही, अब खुल रहा हूँ मैं,
निकला तनहा था, तारों का साथ मिला
एक नया एहसास मिला, अब खुल रहा हूँ मैं!
बाँट ली है सारी ख़ुशी, पोंछ के मेरे आंसू सभी
दूर था मैं खुद से कभी, अब मिल रहा हूँ मैं !
खुद से लड़ लड़ के, मैं खुद से जीत गया,
थोड़ा सा ही सही, अब खुल रहा हूँ मैं !
बेफ़िक्री के एक आँगन में, लिपटे हैं हम एक चादर में
तारों की इक बारात गयी, उसने हमने एक बात कही
तू जो हंसे तो चलती हवा ,आंसू गिरे तो लागे सजा
खुद पे हो जो यक़ीन तेरा, तो निकल बेवजह !
पंछी जागे हैं , तेरा रस्ता ताके हैं
तुझे रोज़ पुकारे हैं , क्यूँ सुन रहा है तू
एक सफ़र खुद के लिए तय कर। जो पीछे सारे ख़ौफ़ अब फहत कर। भूल जा कि क़िस्मत जैसा कुछ होता है। जब गलती तेरी नहीं तो क्यों रोता है । ये सपनों का कमरा तेरा है, इसे खुद सजा। जा, किसी अनजान शहर में एक नया दोस्त बना। तेरी जो लहरें कब से शांत पड़ी हैं, उनमें एक बवाल मचा। मेरे मुसाफ़िर अब तू निकल बेवजह। निकल बेवजह।
अनन्य इसी तरह गीत लिखते रहें। अर्जित इसी तरह गीतों को सवार देते रहे हैं। जीवन में नई ऊँचाइयाँ छुएँ। खुश रहें और अपने से जुड़े लोगों की ख़ुशियों का कारण बने। फिरगुन भाव का प्रसार करें।

https://www.facebook.com/share/p/MqL2VSZzagGEueZi/

No comments:

Post a Comment