Sunday, January 01, 2023

नया साल और टेस्ला की सवारी



आज हफ्ता हो गया अमेरिका आये। एक दिन छोड़ बाकी सब दिन बरसता-टपकता ही रहा आसमान। आज धूप निकलने की बात कही है मौसम विभाग ने।
आज यहां नए साल की सुबह हुई है अभी। भारत में शाम हो चुकी है। नए साल का धमाल फोटुओं में मचा पड़ा है। हर तरफ शुभकामनाओं की बारिश हो रही है।
जिस तरह कोहरा छाया हुआ है कुछ जगह उससे लगता है कि कहीं नया साल भटक न गया हो। शहर वाले इंतजार कर रहे हैं उधर नया साल कोहरे में रास्ता टटोल रहा है।
दो दिन पहले खबर पढ़ी कि एलन मस्क की दौलत में 200 बिलियन डॉलर (लगभग 16.55 लाख करोड़) कम हो गए। लोगों ने टेस्ला के शेयर से पैसा खींच लिया।
जिस दिन यह खबर पढ़ी उसके एक दिन पहले ही टेस्ला गाड़ी में बैठे थे। क्या गजब गाड़ी है। बिना डीजल-पेट्रोल चलती है बिजली से। बिजली से चलती है इसलिए इंजन की जगह खाली है। डिक्की बनी है इंजन की जगह। जो जगह छुई नहीं जाती गर्म होने के चलते, वहां झोला, सूटकेस रख लिया जाए।
टेस्ला कार की खासियत पढ़ने की बात अलग, खुद बैठकर महसूस करने का एहसास अलग। 4.5 सेकेंड में 100 किमी/घण्टे की स्पीड पकड़ लेना। अलग-अलग सीट गरम हो जाना। और भी न जाने क्या-क्या।
अलग-अलग सीट गर्म होते देखा तो मुझे अपनी 23 साल पुरानी सेंट्रो सुन्दरी की याद आ गयी। उसका हीटर आन करते हैं तो गर्म हवा की सप्लाई दस-बारह मिनट तक नहीं मिलती। लगता है कहीं भटक गई। फिर अचानक गर्म हवा आने लगती है मानो गुस्से में हो कि इत्ती सर्दी में बूढ़ी गाड़ी से हवा गर्म करवाते हो।
तमाम खूबियों वाली इस कार की कीमत भी खूब है। पचास लाख रुपये की बताई गूगल ने। यह भी कि भारत में कुल जमा चार लोगों के पास है टेस्ला। यहां अमेरिका में तो लोगों की पसंदीदा कार है। 100% आयात कर होने के कारण भारत में कार की कीमत दोगुनी से ज्यादा होगी।
यहां कार लेना थोड़ा आसान भी है शायद। लोन पर ब्याज दर कम है। नई कार पर ब्याज दर, पुरानी कारों पर ब्याज के मुकाबले कम है। भारत में कारों पर ब्याज दर दो से ढाई गुना होगी। अमेरिका में पब्लिक ट्रांसपोर्ट भी कम हैं इसलिए भी लोग अपनी कार रखते हैं। सारा ताना-बाना ही इस तरह का है कि लोग झक मारकर नई कार खरीदें।
बैटरी से चलने के कारण इसमें धुंआ नहीं निकलता। सड़क पर चलती ईंधन वाली कारों और बिजली वाली टेस्ला देखकर लगा कि ईंधन वाली कारें झल्लाई सी, बौखलाई सी भागी जा रही हैं। जितनी तेज स्पीड उतना ज्यादा धुंआ। इसके मुकाबले बैटरी से चलती कार एक दम राजा बेटा की तरह बिना धुंआ उगले चलती दिखी।
टेस्ला कार की सबसे बड़ी खासियत उसका ऑटो पायलट मोड में चलना है। ऑटो पायलट मोड में गाड़ी अपने आप चलती है। लाल सिग्नल देखकर अपने आप रुक जाती है। सिग्नल हरा देखकर चलने लगती है। ड्राइवर अगर नींद में हो तो भी अपने आप चलती रहती है। शायद ड्राइवर को ऊंघते देखकर गाड़ी किनारे खड़ी हो जाती हो। सो लो आराम से फिर चलेंगे।
ऑटो पायलट और दूसरे सुरक्षा उपायों के चलते यह काफी सुरक्षित कार मानी जाती है। 35 लाख किमी की दूरी पर इसमें एक दुर्घटना या दुर्घटना जैसी रिकार्ड की गई।
दो दिन पहले ऋषभ पंत की कार दुर्घटना की खबर सुनकर लगा कि अगर वे टेस्ला से चल रहे होते तो शायद उनके साथ दुर्घटना नहीं होती। टेस्ला का ऑटो पायलट मोड गाड़ी को किनारे करके खड़ा कर दिया होता।
अपने यहाँ खरीदने को तो तमाम लोग खरीद सकते। उनके लिए कोई ज्यादा नहीं करोड़- दो करोड़ लगा देना। आने वाले समय में और कारें दिखेंगी शायद।
लेकिन ऑटो पायलट मोड वाली सुविधा के लिए ट्रैफिक का ढांचा ठीक होना जरूरी। अपने यहां जगह-जगह ट्रैफिक सिग्नल ही नहीं काम करते। पता चला चौराहों पर सिपाही सिग्नल की बत्तियों से अलग हाथ देकर गाड़ियां निकाल रहे। ट्रेफिक सिग्नल और सिपाही सिग्नल की समांतर सरकार चल रही। ऐसे में अगर टेस्ला ऑटो पायलट मोड में चले तो हर चौराहे पर सिपाही उसका चालान काटे, एक्सीडेंट हो सो अलग।
बिजली से चलने वाली गाड़ी को चार्ज करने के लिए जगह-जगह चार्जिंग प्वाइंट बने हैं। शॉपिंग मॉल्स के पास, चुनिंदा जगहों पर। चार्जिंग के जुगाड़ भी अलग-अलग। हाई रेट वाले चार्जर जल्दी चार्ज कर देते हैं। उनके दाम भी ज्यादा होते हैं।
बिजली वाली गाड़ियों का चलन अभी शुरआत में है। अमेरिका में ही कुल गाड़ियों का 4% बिजली वाली हैं। टेस्ला के कई मॉडलों के अलावा फोर्ड और शेवरलेट भी बिजली से चलती हैं।
बात फिर वहीं एलन मस्क के 200 बिलियन डॉलर का नुकसान की। उसको पता चलता कि जिस दिन अपन बैठे टेस्ला में उसके अगले दिन उसको 200 बिलियन डॉलर की चपत लगी तो वह फौरन हमने कहता -'भैया आप वापस चले जाओ। किराया हम दे देंगे।'
लेकिन हम किसी के कहने से थोड़ी वापस जाने वाले हैं। आए हैं तो थोड़ा ठहर के जाएंगे। अभी तो नए साल का पहला दिन है। महीना बिता के जाएंगे। कोई हड़बड़ी थोड़ी है।
बाहर सूरज भाई अपने काफिले के साथ जम गए हैं। रोशनी, उजाले और गर्मजोशी की कुमुक लिए मुस्करा रहे हैं। सूरज भाई का नए साल की बधाई देने का अंदाज सबसे अलग और प्यारा है।

https://www.facebook.com/share/p/3pfA4V9K5A5YsBPQ/

No comments:

Post a Comment