http://web.archive.org/web/20140419161133/http://hindini.com/fursatiya/archives/3916
धूप तड़ी पार हुई
By फ़ुरसतिया on January 25, 2013
- बर्फ़ का छापा पड़ा
चप्पे-चप्पे पे सर्द-पुलिस
कोहरे का कर्फ़्यू लगा
पहाड़ सब सहम गये। ये धूप तड़ी पार हुई
पहुंच गई पहाड़ पार
पसर गयी गली,मैदान
छत,खेत, खलिहान में।
घास पर रही खेलती,
सब फ़ूल को हिला दिया,
पेड़ खड़ा देखा गुमसुम,
प्यार से नहला दिया।
धूप के वियोग में ,
पहाड़ तो ठिठुर गया,
फोन किया धूप को,
लौट आओ तुम प्रिया।
धूप लौटी पहाड़ पर,
बर्फ़ सब पिघल गयी,
कोहरा भगा दबे पांव,
पहाड़ फ़िर मुस्करा दिया। - आसमान से उतरी धूप
खिड़की से सीधे आकर
कमरे के एक हिस्से में
ठसके से पसर सी जाती है। धूप कमरे के इस हिस्से में,
सीधी सब्सिडी सी आती है,
ठहरती है एहसान सी दिखाती,
आहिस्ते से खिसक जाती है।
बाकी हिस्से सोचते रहते हैं
आधार कार्ड बनवा लिये होते,
तो अपन की किस्मत भी
इस हिस्से सी चमक जाती।
उन बेचारों को क्या पता
धूप आधार कार्ड से नहीं
खुले आसमान, खुली खिड़की
खुलेमन-खुलेपन से आती है। - धूप थोड़ी देर से आयी आज
दिन लगा एक बार फ़िर झुंझलाने
हमेशा देर से आती है धूप जाड़े में
थमाना होगा इसको भी नोटिस। दिया कहीं नोटिस तो बैठ जायेगी
लंबी छुट्टी पर धूप चली जायेगी
ठिठुर जायेंगी सुबह, दोपहर,शाम
हफ़्तों आने में नखरे दिखायेगी।
धूप आहिस्ते-आहिस्ते से आती है
पेड़,पत्ती,फ़ूल को दुलराते,सहलाते
दिन धूप को देख मुस्काता है
ताजे गुलाब सा खिल जाता है। - दिन घुसा दफ़्तर में
अकड़कर घंटी बजाई
उजाला आया ठिठुरते
साहब, केहिका बुला लाई? धूप मैडम किधर हैं,
उनको फ़ौरन बुला लाओ,
सारी दुनिया ठिठुर रही
कहो जरा गर्मी बिखराओ।
उजाला बोला मुला साहेब
धूप मैडम तो छुट्टी पर हैं
अप्लीकेशन भेजवाइन हैं
और जेहिका कहौ बुला लाई।
दिन ने फ़ौरन फ़ोन मिलाया
देर तक लाइन मिली नहीं,
बातों से धूप की बेरुखी देख
बेचारा एकदम्मै सहम गया।
लेकिन फ़िर धूप पसीज गयी,
इठलाती हुई सी चली आई.
उसे देख दिन भी मुस्करा दिया,
मन में धूप से बहुत कुछ कह दिया।
Posted in कविता, बस यूं ही | 20 Responses
Kajal Kumar की हालिया प्रविष्टी..कार्टून:- सालाना चढ़ाई का मौसम आया
लंबी छुट्टी पर धूप चली जायेगी ……… bahut khoob
नोटिस के बाद तडीपार भी कर दिया!! काहे लोगों की जान लेने पर उतारू हैं सुकुल जी!!
arvind mishra की हालिया प्रविष्टी..एक मित्र की फरमाईश पर यह आधुनिक प्रेम कथा……..
लंबी छुट्टी पर धूप चली जायेगी
लम्बी छुट्टी पर धूप को यहाँ ही भेज दीजिए
धूप की खातिरदारी का मौका तो दीजिए.:):)
shikha varshney की हालिया प्रविष्टी..रिश्ते ..
प्रवीण पाण्डेय की हालिया प्रविष्टी..ठंड में स्नान