http://web.archive.org/web/20140419214650/http://hindini.com/fursatiya/archives/663
गर छेड़ा तो पिटोगे भैया से बता देती हूं सच्ची में
By फ़ुरसतिया on August 4, 2009
कल विनीत कुमार का एक पुराना लेख
देखा। उसमें लिखा था कि ब्लागर लोग अच्छा लिखने के चक्कर में ब्लागरी की
मूल भावना से दूर होते जाते हैं। वे प्रिंट मीडिया के अनुशासन के खिलाफ़
लिखना शुरू करते हैं लेकिन फ़िर वहीं छपने के लालच में ऐसा लिखने लगते हैं
कि उनके लेख सीधे प्रिंट में छप सकें। हालांकि ज्ञानजी इसके खिलाफ़ अक्सर
भुनभुनाते रहे हैं लेकिन …..अब इसके आगे का कहें? बहरहाल इसी विनीत ज्ञान
से प्रेरित होकर हम अच्छा लिखने की बजाय जैसा मन में आये वैसा लिखने का मन
बना लिये। इसके पीछे ज्ञानजी का आदेश भी काम कर रहा है-और बाकी यह; कि कुछ कम अच्छा लिखा करें। औरों को भी अपनी दुकान चमकाने की गुंजाइश बचने दें!
1.बिजली फ़िर चली गई और इक आवाज हुई चटाक से
फ़िर से लैला को मजनू ने जबरियन ’किस’ किया होगा।
2.चला था बादल जमीं पर बरसने के लिये लेकिन
मिला होगा कमीशन न बरसने का, लौट गया होगा।
3.न हाथ में मोबाइल न झरती अंग्रेजी मुख-मुहाने से
ये ब्लागर हो नहीं सकता ,कोई भला आदमी रहा होगा।
4.पिट के फ़िर से आया है , बलबला रहा है गुस्से में
मसल निकली हैं आमिर सी ,कोई बहादुर रहा होगा।
5.हफ़्ते से बलबला रहा है, इक सांड़ सा सड़क पर,
कहीं फ़िर कोई कांजी हाउस खुला रह गया होगा।
6.पकड़ा गया एक अफ़सर घूस लेते फ़िर रंगे हाथों,
सिस्टम से भरोसा उसका भी अब उठ गया होगा।
7. पटके गये हैं पच्चीस अफ़सर ,अब फ़िर वीराने में
बेचारों के चढ़ावों में ही ,वजन कुछ कम रहा होगा।
8.गर छेड़ा तो पिटोगे भैया से बता देती हूं सच्ची में,
बहुत दिन बाद लड़की को मौका मिलन का मिला होगा।
शिवकुमार मिश्र
ज्ञानदत्त पाण्डेय
समीरलाल
और जुड़ रहे हैं दुबारा आइयेगा देखने
1.बिजली फ़िर चली गई और इक आवाज हुई चटाक से
फ़िर से लैला को मजनू ने जबरियन ’किस’ किया होगा।
2.चला था बादल जमीं पर बरसने के लिये लेकिन
मिला होगा कमीशन न बरसने का, लौट गया होगा।
3.न हाथ में मोबाइल न झरती अंग्रेजी मुख-मुहाने से
ये ब्लागर हो नहीं सकता ,कोई भला आदमी रहा होगा।
4.पिट के फ़िर से आया है , बलबला रहा है गुस्से में
मसल निकली हैं आमिर सी ,कोई बहादुर रहा होगा।
5.हफ़्ते से बलबला रहा है, इक सांड़ सा सड़क पर,
कहीं फ़िर कोई कांजी हाउस खुला रह गया होगा।
6.पकड़ा गया एक अफ़सर घूस लेते फ़िर रंगे हाथों,
सिस्टम से भरोसा उसका भी अब उठ गया होगा।
7. पटके गये हैं पच्चीस अफ़सर ,अब फ़िर वीराने में
बेचारों के चढ़ावों में ही ,वजन कुछ कम रहा होगा।
8.गर छेड़ा तो पिटोगे भैया से बता देती हूं सच्ची में,
बहुत दिन बाद लड़की को मौका मिलन का मिला होगा।
ब्लागर साथियों के हवाले से
रवि रतलामीशिवकुमार मिश्र
- कसम ली घटिया लिखने की, कि चमकेगी दुकानें औरों की
ऐसा सब तो सोचने से रहे, कोई बडका ब्लॉगर रहा होगा - लिखी थी पोस्ट नई और भेजा था लिंक टिपियाने खातिर
आज फिर से नहीं आया, आज फिर से मटिया दिया होगा - आज फिर से किया है उसने टंकी आरोहण का प्रोग्राम
पढ़कर लगता है शायद कोई बेनामी गरिया गया होगा
- अच्छा है या बुरा है, तुम्हारा काम नही ये देखना,
तुम बस पन्क्तियां लिखो, ब्लॊगर मित्र ने कहा होगा!
ज्ञानदत्त पाण्डेय
- उनका “खराब” लिखना भी कौंधाता है बिजली।
यहां “अंग्रेजी” के बटन से भी लाइट नहीं जलती!
- न थी कमीशन की कोई बात,न थी रिश्वत कहीं से भी,
वो थी बदली की फटकार,जो बादल लौट गया होगा
समीरलाल
- नलों से गुम हुआ पानी, कुँऐं से भर रहा होगा
मिले ’बधाई’ मरने पर, कोई ब्लॉगर रहा होगा. - दिखा था कल ही नुक्कड़ पर, छेड़ता फिर रहा उसको,
पिटा फिर लौट कर आया, जाने क्या कर रहा होगा. - सुना है ब्लॉग लिखता है, फोटूओं को सटा कर के,
दर्द पिट के जो उठता है, पोस्ट में धर रहा होगा. - पड़ा वो आज खटिया पर, बिमारी की पनाहों में,
बिना ब्लॉगिंग के बेचारा, तड़प कर मर रहा होगा. - टिप्पणियाँ कर नहीं पाता, भूल सब जायें न उसको,
पोस्ट अगली वो कब लिखे, इसी से डर रहा होगा. - नाम कुछ और है लेकिन, बुलाते ’तश्तरी’ उसको,
सुनाता फिर भी किस्से है, नशे में तर रहा होगा.
- छोड़ ब्लागिंग बैठा है यह निट्ठल्ला क्यूँ,
न मानो ये ज़रूर दुकान चमकाने में लगा रहा होगा !. - मुझको न थी ख़बर कि ब्लागर भी है मुझमें,
सभी को यह ख़बर तेरी रक़ाबत से मिला होगा !
रक़ाबत =प्रतिद्वँदिता
और जुड़ रहे हैं दुबारा आइयेगा देखने
फ़िर से लैला को मजनू ने जबरियन ’किस’ किया होगा।
हफ़्ते से बलबला रहा है, इक सांड़ सा सड़क पर,
कहीं फ़िर कोई कांजी हाउस खुला रह गया होगा।
बहुत सही महाराज
बहुत सटीक धाँसू पोस्ट. धन्यवाद.
कमाल करते हैं आप, गुदगुदाती हुई पोस्ट :-
न हाथ में मोबाइल न झरती अंग्रेजी मुख-मुहाने से
ये ब्लागर हो नहीं सकता ,कोई भला आदमी रहा होगा।
पिट के फ़िर से आया है , बलबला रहा है गुस्से में
मसल निकली हैं आमिर सी ,कोई बहादुर रहा होगा।
हफ़्ते से बलबला रहा है, इक सांड़ सा सड़क पर,
कहीं फ़िर कोई कांजी हाउस खुला रह गया होगा।
और अंत में इन पंक्तियों में तो जीवन रहस्य छिपा है, ना जाने कितनहौं बार दुहराई गयीं हैं चौराहन पर फिरौ नीक लागत हैं :-
गर छेड़ा तो पिटोगे भैया से बता देती हूं सच्ची में,
बहुत दिन बाद लड़की को मौका मिलन का मिला होगा।
सादर,
मुकेश कुमार तिवारी
रामराम.
न हाथ में मोबाइल न झरती अंग्रेजी मुख-मुहाने से
ये ब्लागर हो नहीं सकता , फुरसतिया रहा होगा।
वैसे अंतिम वाली पंक्तियाँ चकास थी…
शुभकामनायें !!
कसम ली घटिया लिखने की, कि चमकेगी दुकानें औरों की
ऐसा सब तो सोचने से रहे, कोई बडका ब्लॉगर रहा होगा
ये ब्लागर हो नहीं सकता ,कोई भला आदमी रहा होगा………
आज मूड में हैं?
कि दिल अभी भरा नही..
कहीं फ़िर कोई कांजी हाउस खुला रह गया होगा।
bahut khoob!!
कहीं फ़िर कोई कांजी हाउस खुला रह गया होगा”
पढ़कर तो हम भी बिलबिला गए. आभार. .
और भी जुड़ने के बाद और टिप्पणी करेंगे |
आज फिर से नहीं आया, आज फिर से मेटिया दिया होगा
आज फिर से किया है उसने टंकी आरोहण का प्रोग्राम
पढ़कर लगता है शायद कोई बेनामी गरिया गया होगा
यहां “अंग्रेजी” के बटन से भी लाइट नहीं जलती!
न थी रिश्वत कहीं से भी,
वो थी बदली की फटकार,
जो बादल लौट गया होगा.
पिटा फिर लौट कर आया, जाने क्या कर रहा होगा.
सुना है ब्लॉग लिखता है, फोटूओं को सटा कर के,
दर्द पिट के जो उठता है, पोस्ट में धर रहा होगा.
-जैसी उम्मीद थी, वही करते मिले. साधुवाद!!
नलों से गुम हुआ पानी, कुँऐं से भर रहा होगा
मिले ’बधाई’ मरने पर, कोई ब्लॉगर रहा होगा.
दिखा था कल ही नुक्कड़ पर, छेड़ता फिर रहा उसको,
पिटा फिर लौट कर आया, जाने क्या कर रहा होगा.
सुना है ब्लॉग लिखता है, फोटूओं को सटा कर के,
दर्द पिट के जो उठता है, पोस्ट में धर रहा होगा.
पड़ा वो आज खटिया पर, बिमारी की पनाहों में,
बिना ब्लॉगिंग के बेचारा, तड़प कर मर रहा होगा.
टिप्पणियाँ कर नहीं पाता, भूल सब जायें न उसको,
पोस्ट अगली वो कब लिखे, इसी से डर रहा होगा.
नाम कुछ और है लेकिन, बुलाते ’तश्तरी’ उसको,
सुनाता फिर भी किस्से है, नशे में तर रहा होगा.
-समीर लाल ’समीर’
-Zakir Ali ‘Rajnish’
{ Secretary-TSALIIM & SBAI }
छोड़ ब्लागिंग बैठा है यह निट्ठल्ला क्यूँ, न मानो ये ज़रूर दुकान चमकाने में लगा रहा होगा !
मुझको न थी ख़बर कि ब्लागर भी है मुझमें, सभी को यह ख़बर तेरी रक़ाबत से मिला होगा !
रक़ाबत =प्रतिद्वँदिता
वीनस केसरी
हमरे भीतर का शायर भी जाग रहा है.. तो यह गुरू जी श्री श्री श्री 420(108 से ज्यादा है) फुरसतिया महाराज जी को समर्पित..
ई का का लिख दिये हैं लम्बा-चौड़ा, अंट-संट..
लिखे वाला जरूर फुरसतिया रहा होगा..
ई का का लिख दिये हैं अल्ल-बल्ल..
लिखे वाला जरूर फुरसतिया रहा होगा..
यह किसी फुरसतिया ने छुप छुप के सुना होगा
बेहतरीन!
पिट के फ़िर से आया है , बलबला रहा है गुस्से में
मसल निकली हैं आमिर सी ,कोई बहादुर रहा होगा …
उम्दा शायरी! आनन्द आया!
जरूर कोठरी में बंद रहा होगा
लगा था रोग जब ब्लॉगिंग का
पड़ोसियों ने खुब मिजाजपुर्सी किया होगा
फुरसतिया को पढ़कर ठहाका लगाया होगा
दिमाग पर लग गया अब कोई सदमा
घर वालों को कुछ ऐसा लगा होगा
रांची-आगरा के डॉक्टरों से मिलाया होगा
छोड़ दे ब्लॉगिंग उसे समझाया होगा
मछली जल की रानी है जीवन उसका पानी है
छोड़ कैसे दे ब्लॉगिंग उसकी भी यही कहानी है
मरने पर न रोय कोई उसके
आखिरी पोस्ट में उसने यही लिखा होगा
रखूंगा हास्य कवि सम्मेलन तेरी याद में
समीरलाल ने अपनी टीप में वचन दिया होगा
मरने पर न जिसके मातम मना होगा
हो न हो जरूर कोई ब्लॉगर रहा होगा
गिरते पड़ते दौड़ते, ब्लॉगर रचते गान॥
ब्लॉगर रचते गान, घोर तुकबन्दी बनती।
टिप्पणियों की रेल-पेल में कविता छनती॥
अजब-गजब सी होती इस चिठ्ठे की बतिया।
डूब गया ‘सिद्धार्थ’, पिलाये जा फुरसतिया॥
1.बिजली फ़िर चली गई और इक आवाज हुई चटाक से
फ़िर से लैला को मजनू ने जबरियन ’किस’ किया होगा।
का अनुप जी, अब इत्ता भी बढ़िया मत लिखो कि हमारी दुकान ही बंद हो जाये ।
फ़िर से लैला को मजनू ने जबरियन ’किस’ किया होगा।.good